अगर आप Blogging शुरू करने जा रहे हैं या पहले से बनाये गये अपने blog को Professional look देना चाहते हैं तो आपको यह article जरूर पढनी चाहिए।
हम blogging की बात करें या किसी और field की, शुरुआत में हर किसी से गलतियाँ होती हैं और इन्ही गलतियों से सीख कर ही हम आगे बढ़ पाते हैं ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में जानेंगे जिसको सुधार कर आप अपने blog को next level ले जा सकते हैं।
आज हम blog design में होने वाले mistakes के बारे में जानेंगे जिसके बारे में सभी bloggers को पता होना चाहिए।
अगर आपके ब्लॉग पर traffic कम आ रहा है या bounce rate ज्यादा है तो हो सकता है आपके blog design में कुछ mistake हो, तो चलिए जानते हैं इन blogging mistakes के बारे में Blog Design में होने वाले Mistakes
Page Contents
Blog/Website Design Mistakes
#1: colour Combination का ध्यान रखें
Colourful चीजें किसे पसंद नही है? हम जानते हैं की हर किसी को रंगबिरंगी चीजे अच्छी और आकर्षक लगती हैं लेकिन इसका मतलब यह नही है की हम अपने blog के layout को भी लाल, हरा, नीला, पीला जैसे सतरंगी रंगों से सराबोर कर दें।
रंगों के गलत उपयोग से आपके visitors परेशान हो सकते हैं और हो सकता है वे लौट कर आपके ब्लॉग पर कभी ना आयें।
कई सारे colour combinations ऐसे होते हैं जो की पढने वाले की आँखों में चुभन पैदा करते हैं जैसे black background पर white या pink colour के texts हों तो इसे पढना बहुत मुश्किल होता है ऐसे ही कुछ और भी colour combinations होते हैं जो user को irritate कर सकते हैं इसलिए इनसे बचना चाहिए।
हमें अपने ब्लॉग के लिए एक colour palette जरूर तय करना चाहिए जैसा की आप अधिकतर websites पर देख सकते हैं जिसमे एक ही colour scheme का उपयोग किया जाता है जिसमे 2-3 colours ही होते हैं।
Example के लिए आप Facebook का colour palette देख सकते हैं जिसमे सिर्फ blue और white के अलग-अलग shades का use किया जाता है
#2: Sidebar पर ढेर सारे Widgets लगाना
Sidebar एक बहुत ही बढ़िया जगह है जहाँ आप popular posts, newsletter form जैसे जरूरी widgets को add करके उस जगह को अच्छे से utilise कर सकते हैं।
लेकिन कुछ bloggers sidebar में unnecessary चीजें जैसे world clock, visit counter, word cloud, page rank, यहाँ तक की मौसम का हाल बताने वाले widgets भी लगा देते हैं।
हम यह नही कह रहे की आप ऐसे widgets use न करें लेकिन आप ही सोचिये की क्या सच में आपको इनकी जरूरत है? बेकार के widgets आपके site की speed कम कर सकते हैं इसके अलावा users भी इनसे distract हो सकते हैं।
#3: Menu bar में ढेर सारे links add करना
किसी भी ब्लॉग को visit करते ही उसके navigation bar को देखकर यह पता चल जाता है की वह ब्लॉग किस बारे में बनाया गया है और उसपर किस प्रकार के articles या contents हो सकते हैं।
यदि आपने अपने blog के main menu में कई सारे links डाल रखें हैं तो ये visitors के लिए काफी confusing हो सकता है इसलिए जितना जल्दी हो सके बेकार और irrelevant pages के links को हटा दीजिये।
अपने ब्लॉग के contents को कुछ main categories में divide करें और category के links को menu में add करें।
#4: Less Quality Image का उपयोग करना
हम सबको पता है की एक picture हजार शब्द के बराबर होता है और आपके article को और attractive बना सकता लेकिन यदि image की quality ही ख़राब हो तो वह आपके ब्लॉग पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
ऐसे images का use ना करें जो की pixelated, blurry और low quality की हो।
Image हमेशा high quality में ही download करें और small image की size को न बढ़ाएं इससे वह blurred हो सकती है।
ब्लॉग के लिए फ्री Copyright image कैसे डाउनलोड करे और फ्री Stock image की वेबसाइट यहाँ share की है।
#5: बिना Compress किये Large Image का use करना
Blog पर high quality image use करना चाहिए लेकिन यदि उसका size बहुत ज्यादा है तो वह आपके site की speed को slow कर सकता है और slow website ना तो visitor को पसंद है और न ही Google को इसलिए आपको image size कम रखनी चाहिए।
हमेशा image को compress करें लेकिन इतना भी नही की उसकी quality ख़राब हो जाये । आप इसके लिए online compressor tool search कर सकते हैं।
यदि WordPress पर blog है तो image optimization plugins का use कर सकते हैं।
#6: बहुत ज्यादा Advertisements show करना
हमे पता है की advertisement एक ऐसी चीज है जो आपको आपके मेहनत के बदले कुछ पैसे दिलाती है और लगातार blogging करने के लिए प्रेरित करती है लेकिन पैसे के अलावा आपको अपने users का भी ख्याल रखना जरूरी है।
Users आपके ब्लॉग पर कुछ information ढूँढने के लिए आते हैं न की विज्ञापन देखने के लिए । कई बार ऐसा होता है की हम किसी वेबसाइट पर visit करते हैं और विजिट करते ही कई सारे popups एक साथ हमारे ऊपर टूट पड़ते हैं और फिर परेशान होकर हमें मजबूरन उस site को close करना पड़ता है, आप भी कई बार इस situation में फंसे ही होंगे।
इसलिए ज्यादा ads लगाने से बचें इससे आपके visitors तो परेशान होंगे ही इसके अलावा आपकी site slow भी हो सकती है।
सही जगह कोंसी है Ads लगाने की उसके वारे में आप यहाँ देख सकते है।
#7: Multiple Fonts का उपयोग
कई सारे fonts का use न करें, इससे आपका blog spam की तरह दिखाई दे सकता है हमेशा 2-3 fonts ही use करें जैसे paragraph के लिए एक, heading के लिए एक और हर post में इसे consistent रखें।
Font हमेशा simple और समझ आने लायक ही choose करें और stylish fonts से बचें ।
#8: Contents को Readable बनायें
ध्यान रहे visitor को आपके ब्लॉग के contents स्पष्ट दिखाई देने चाहिए और पढने में परेशानी न हो इसके लिए font, font-size और text colour का ध्यान रखें।
#9: Links और Normal Text में अंतर रखें
Hyperlinks के style को paragraph के अन्य texts के style से अलग रखें ताकि दोनों में confusion न हो।
आप links को underline, bold या अलग कलर दे सकते हैं।
#10: Text alignment का ध्यान न रखना
Post लिखते समय paragraph की alignment left से right या justify रखें center align का उपयोग कम ही करें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें।
#11: Website का Mobile Friendly / Responsive न होना
आज के समय में अगर आपकी वेबसाइट responsive नही है तो समझ लीजिये आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने blog पर कोई mobile friendly template लगा लीजिये।
#12: Social Media Buttons का न होना
आजकल social media का जमाना है, लोग हर चीज Facebook, Twitter जैसे social sites पर share करना पसंद करते हैं इसलिए ऐसा possible है की यदि पढने वाले को आपका पोस्ट पसंद आया तो वह जरूर शेयर करेगा आप उनकी सुविधा के लिए social share buttons add जरूर करें।
#13: Search box नही होना
जब user को आपके ब्लॉग पर कुछ चीजें नही मिलती हैं तब search box उसकी मदद करता है इसलिए search bar जरूर रखें।
#14: Flash content और blinking text का उपयोग ना करें
एक समय ऐसा था जब लोग अपने site पर flash images और marquee का उपयोग करते थे लेकिन अब वो समय चला गया और वो चीजे पुरानी हो चुकी हैं अब आपको इनसे बचना चाहिए।
#15: Broken links को ठीक करें
Dead links को ना तो कोई user पसंद करता है और ना ही search engine इसलिए यह risk न लें समय-समय पर broken और outdated links को check करते रहें।
At Last:
Friends आपने इन website Design mistakes के बारे में जान लिया है और उम्मीद है यह आपके blog design को improve करने में आपकी सहायता करेगा।
आपने भी कभी इस प्रकार की गलतियाँ की होंगी, या आपका कोई सबल या सुजब हो तो आप comment में बता सकते है ।
अगर आप किसी को जानते है जो ये गलती कर रहे है उनके वेबसाइट में तो उनसे इस पोस्ट को जरुर शर करे, ताकि उनकी हेल्प हो सके।
यह HMH पर मेरी पहली guest post है उम्मीद है आपको यह पसंद आइ होगी।
Bhaiya please mere site ki speed aur design ko check kr lijiye please please please
बहुत ही अच्छी जानकारी हैं।
इससे नए ब्लोग्गेर्स को ब्लॉग डिज़ाइन करने में बहुत हेल्प मिलेगी।
यह पोस्ट शेयर करने के लिए आपका धन्यबाद।
Thax sir bhut helpfull knowledge h
Veri good sir
Very Nic Post, new blogger ko bhut help milegi isse
Badiya SEO Friendly or Mobile Friendly Website Kese Banaye Please any One answer
Rohit Sir, mere blog me ek problem show kar rahe hai… Achanak home page post par thumbnail image show nahi kar rahe hai… pehle sab thik thak tha. Lekin ab kya ho gaya pata nahi. Mai bahut chintit hu… Beside maine ek blog se jankari le kar post html image link https:// se http:// kiya lekin fir v kuch kam nahi ho rahe hai… mera blog thora check kar lijiye na… http://www.eng-literature.com
plz suggest me sir.
Bahut hi Shandar Post share ki hai aapne aaj. Post ke sath sath Audio bhi add kar diya to aur achha kaam ho gaya readers ke liye. Thank You.
thank you bhai bhot achhi information di aapne thanks
Thanks Bro Kafi Badhiya Jaankari Share Kiya Hai