WordPress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha]

Technology का दोर है और आज के इस technology के दौर मैं सभी लोग technology से जुड़ रहे हैं और इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

भारत मैं 4G आनें के बाद इंटरनेट को काफी बढ़ावा मिला है और लोग इंटरनेट का उपयोग किसी दुसरे की मदद करनें मैं या कोई सर्विस प्रदान करनें मैं कर रहे हैं।

Advertisements
Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging

इसके लिए महत्वपूर्ण है एक website का होना और आज के टाइम मैं इंटरनेट पर लाखों करोड़ों website हैं।

इन website को बनानें के आलावा इनकी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखना होता है और सुरक्षा के नजरिये से काफी कम्पनी हैं जो हमें सहायता प्रदान करती हैं लेकिन उनमें सबसे विश्वासी कम्पनी है google और recaptcha google के द्वारा बनाई गई service है।

अगर आपको recaptcha के बारे मैं विस्तार से समझना है तो आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

Page Contents

what is recaptcha

recaptcha google के द्वारा provide की गई एक सर्विस है जो हमारी website पर एक सुरक्षा की नई परत प्रदान करती है जिससे हमारी website की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाती है।

google recaptcha का काम है मानव(Human) को अनुमित देना और बोट्स की अनुमित को ख़ारिज करना।

bots – bots मानव द्वारा कंप्यूटर से निर्मित एक प्रकार का program है जिसका काम हमारी website की सुरक्षा को कमजोर करना है।

और google recaptcha इन bots और spam को block करके हमारी website को सुरक्षा प्रदान करता है।

google recaptcha के अलग-अलग version हैं और उनका काम अलग-अलग तरीकों से सुरक्षा प्रदान करना है।

Google reCAPTCHA के फायदे

google recaptcha के फायदे या लाभ को हम इन 3 बातों से समझ सकते हैं –

  1. Proven – google recaptcha एक दशक से ज्यादा टाइम से लगभग 5 मिलियन से अधिक website को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
  2. Frictionless – एक ऐसी सेवा जो उपयोगकर्ता को permission देते हुए मानव निर्मित bots और धोखाधड़ी का पता लगानेंमैं सखम।
  3. Adaptive – recaptcha जोखिम आधारित मशीन है जो bot और मानव मैं फर्क कर के निरंतर और हमेसा सुरक्षा प्रदान करती रहती है।

Google reCAPTCHA Use Cases

  • Scraping
  • Fraudulent Transactions
  • Account Takeovers (ATO)
  • Synthetic Accounts
  • False Posts
  • Money Laundering

Google recaptcha आसान है अपनीं website मैं add करना, उदहारण लिए हम wordpress मैं contact फॉर्म से recaptcha integration करते हैं।

Note – Google recaptcha live website पर ही काम करता है local website पर नहीं।

वोर्डप्रेस्स कांटैक्ट फ़ॉर्म में गूगल reCAPTCHA लगाए

WordPress Dashboard (https://yourdomain.com/wordpress-dashboard/) मैं login होनें के बाद आपको contact form-7 प्लगइन install करनीं है contact page के लिए, उसके बाद आपको left साइड मैं Contact का option दिखाई देगा और आपको contact के अंदर integration पर क्लिक करना है।

Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging

setup integration पर क्लिक करे।

Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging

Setup Integration पर क्लिक करनें के बाद Site Key और Secret Key डालनी है,
Site Key और Secret add करनें के लिए आपको reCAPTCHA (v3). पर क्लिक करना है।

Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging

उसके बाद My reCAPTCHA पर क्लिक करना है या फिर आप recaptcha के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://www.google.com/recaptcha/admin/create

Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging
  • My reCAPTCHA पर क्लिक करनें के बाद आपको सबसे पहले label मैं अपनें डोमन का नाम डालना है।
  • बाद मैं reCAPTCHA type choose करना है फिर आपको Domains मैं अपनें domain का नाम add करना है।
  • Owners मैं आपको अपनीं gmail id नजर आएगी जिससे आपनें google login कर रखा है। इसके आलावा आप अपनीं दूसरी gmail id भी add कर सकते हैं।
  • सभी required field भरनें के बाद आपको google recaptcha की Terms of Service को accept करना है और submit पर क्लिक करना है।
Wordpress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha] - Blogging

सभी जानकारी भरनें के बाद आपकी website google recaptcha मैं register हो जाएगी और आपको Site Key और Secret Key मिल जाएगी जिन्हें आपको copy करना है और Setup Integration मैं pest करना है ताकि आपकी website google recaptcha से सुरक्षित हो सके।

Conclusion

इस पोस्ट में जाना Google reCAPTCHA क्या है ओर इसको अपनी वोर्डप्रेस्स वेब्सायट में कैसे कनेक्ट करे ओर कैसे reCaptcha की मदद से आ रहे SPAM Mail को बंद कर सकते है।

अगर आपकी वोर्डप्रेस्स पर वेब्सायट है तो आप इन spam mail से ज़रूर परेशान होगे, ओर आप उसस परेसनी का समाधान आपको इस्स पोस्ट में मिल गया होगा।

अगर आपको कही कुछ समाज नहि आया तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है, ओर साथ साथ ये बताना ना भूले आपको ये जानकारी केसी लगे।

तजा अपडेट पानें के लिए आप हमारे साथ social media से भी जुड़ सकते हैं।

धन्यवाद

Share on:

मेरा नाम विकाश पारीक है और मैं IT Field मैं जॉब करता हूँ as a फ्रंट एंड डेवलपर, जॉब के साथ-साथ मैं अपना अनुभव अपनीं blog website पर share कर रहा हूँ।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

17 thoughts on “WordPress SPAM Contact Mail को बंद करने का तरीक़ा [Google reCaptcha]”

  1. बहुत ही सुन्दर है आपका पोस्ट हमे पढ़ने के बाद काफी यूजफुल लगा। टेक्निकल समय में हर किसी के लिए यह उसे फुल होगा।

    Reply