पने जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए जरुरी है अपने लक्ष्य को पाने की ताकत हम्मे हो तो आज मैं आपको How to get the unlimited power to achieve your goals? के बारे में बताऊंगा।
Motivational Thoughts in Hindi – How to get the unlimited power to achieve your goals?
जब भी आप कुछ काम करने से पहले अपने आपसे ”क्यों” सबाल पूछते हो तो आपको पता लग जाता है की मेरा उस काम को करने का purpose (उद्देश्य) क्या है, मकसद क्या है।
आप मान लीजिये की आपकी सामने 5 bodybuilders खड़े हुए है और आपको उनसे लड़ना है, ये आपका goal है, तो आप क्या करोगे ?
अगर मुझे आप पूछते हो तो मैं कहूंगा की मैं वहा से जितना जल्दी हो सके भाग जाऊंगा।
Goal set करते रहो आप, मुझे ये करना है वो करना है, मुझे ये चीज चाहिए वो चीज चाहिए,
क्यों चाहिए अगर मैं आपसे पूछता हूँ तो? पता ही नहीं आपको, वस किसी को देखा कुछ करते हुए और आप भी करने लग जाते है, बाद में अंदर से आवाज आता है की भाई नहीं कर पायेगा ये काम।
किसी को देखा कुछ खरीदते हुए, जेसे car या ऐसा कुछ जिससे कुछ दिखावा हो, तो आप भी कही से कुछ जुगाड़ करके उस चीज को खरीदने के लिए उतावले हो जाते हो,
किसी से उधार या बैंक से बहुत बड़ा amount का loan लेलिया, लेकिन आपको पता ही नहीं की वो चीज आपको क्यों चाहिए। पूछते ही नहीं हो आप अपने आपसे;
कर दिया goal set, उसके बाद उस लक्ष्य (goal) को प्राप्त (achieve) करने के लिए आपको action लेना पड़ेगा,
action लेने के लिए इमोशन (emotion/भावनाएँ) होने चाहिए,
emotions क्या है – energy in emotions
– किसी भी काम को करने के लिए एनर्जी (energy) चाहिए, बिना एनर्जी के आप कुछ नहीं कर सकते,
अब वो emotions कहा से आते है, वो goal से नहीं आते है, वो जैसे मैंने आपको example दिया था की आपके सामने 5 bodybuilders है, उनसे लड़ने से नहीं आएंगे आपकी emotions,
वो आएंगे उद्देश्य (purpose) से, की आपका मकसद क्या है ? क्यों लड़ना है उनसे? क्यों लड़ेंगे उनसे कोई पागल ही होगा जो उनसे लड़ेगा, वो भी बिना किसी वजह के लड़ना है आपको,
अब दूसरी तरफ से देखो क्यों करना है मतलब क्यों लड़ना है उस bodybuilders से,
वजह देता हूँ आपको, वजह क्या है की आप इस दुनिआ में जिसको सबसे ज्यादा प्यार करते हो मान लीजिये की वो आपकी पीछे खड़ी है और वो 5 bodybuilders आपके सामने खड़ी है,
वो आपको नहीं मारना चाहते है, आपकी पीछे जो खड़ी है उनको मारना चाहते है अब क्या करोगे आप?
और ऊपर से आपको वहा से भागने का कोई chances भी नहीं है तो क्या करोगे?
मुझे अगर उस situations में दाल दे तो मैं जितना हो सके कोशिश करूँगा उसको बचाने के लिए बरना उसके साथ ही जान दे दूंगा, इतना क्यों सोचना है भाई?
और आप क्या करोगे वो आप कमेंट करके बता दीजियेगा, जो होना है वो होके ही रहेगा, और जो होता है अच्छे के लिए ही होता है,
इतने क्यों पूछना है की आपकी पीछे कोई emotions है भी या नहीं है, खोखला है,
for example –
एक ट्रैन है उसमें डब्बे तो बहुत सारे है, कोई engine भी लगा हुआ है या नहीं लगा हुआ है,
या आप डब्बो में बैठ करके खुश हो रहे है की – वहा कोई अच्छी जगहों पर घूमने के लिए जायेंगे, कहा जाओगे ? इंजन तो होना चाहिए ना,
इंजन मकसद है goal नहीं है, जैसे मैंने बताया की आप किसी चीज (example – car) को किसी और को देख करके खरीदते हो, वो नहीं करना है आपको,
आप सिर्फ अपना goals सेटिंग करो और उस goal को पाने के लिए काम करो मतलब उस goal को पाने के लिए आपको जिस काम को करना है वो करो,
अगर आप काम नहीं करेंगे सिर्फ सोचते ही रहेंगे तो आपको वो goals कभी achieve नहीं होगी, आप आपकी जो laziness है उसको कम कर दो,
आपकी मकसद अगर realistic (यथार्थवादी) है तो आपकी goals achieve होने के लिए अनलिमिटेड पावर्स मिलेगी आपको अंदर से, और उन अनलिमिटेड पावर्स से आपकी goals अचीव होंगे ही होंगे।
जितना आप goals achieve के बारे में सोचोगे उतना ही आप उस goals को achieve करने से दूर होते चले जायेंगे,
अगर आप काम करोगे तो आपकी goals जो भी हो की आपको BMW या Mercedes की गाड़ी खरीदना भी है तो आपको आपकी काम की ऊपर ध्यान देना होगा।
जहा आप ढेर सारे पैसा इनकम कर सकते हो, और आप जो भी काम करे उसको आप पूरा 100 % दे कर करे, तभी आपको सफलता मिलेगी लाइफ में तभी आपकी goals achieve होगी,
अगर आप काम की ऊपर ध्यान देंगे तो एक BMW या Mercedes car नहीं 1000 BMW या MERCEDES खड़ी हो जाएँगी आपकी सामने, मतलब आप 1000 BMW या MERCEDES भी खरीद पाओगे।
अगर आपकी मकसद अच्छी है तो आप उस मकसद से आपको अनलिमिटेड पावर्स मिलेगी,
उस stage में आपको कोई मोटिवेशन की जरुरत भी नहीं होगी उस काम को करने के लिए, आप खुद एक मोटिवेशन बन जाओगे।
आपकी अंदर इतनी पावर्स आ जाएँगी की उसी अनलिमिटेड पावर्स से आपकी goals अचीव होगी मतलब आपकी जो अचीवमेंट होगी वो आप पहले सोच भी नहीं पाओगे,
और 1000 BMW या MERCEDES भी खरीद पाओगे आप सिर्फ काम की ऊपर फोकस करना होगा पैसे, goals अपने आप आपके पीछे भागते चले आएंगे। ”
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को आज का मेरा यह पोस्ट – ” How to get the unlimited power to achieve your goals? Motivational speech in Hindi ” जरूर पसंद आया होगा, आप समझ गए होंगे की goals achieve करने के लिए आपको पावर कैसे मिलेगी, ये मेरा सिर्फ एक छोटा सा प्रयास है।
मैं ऐसे ही पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखता हूँ। मैं motivational speech अपने ब्लॉग पर लिखता हूँ, अगर आपको motivational speech, inspirational speech, personal development, inspirational quotes, motivational quotes, life quotes, health, riddles के बारे में बहुत कुछ पढ़ना है तो मेरे ब्लॉग में आकरके पढ़ सकते है। आपको मेरे ब्लॉग में लाइफ की बहुत कुछ बाते सिखने को मिलेगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और आपकी जो सवाल है वो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। ”
फिर से मैं HMH को Thank You करना चाहता हूँ, मुझे उसनें उसके इतने बड़े plate form में एक ब्लॉग पोस्ट लिखने का मौका दिया। Thank You.
दोस्तों last में मुझे यही कहना है की – आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद
Wish You All the Very Best.
सर आपने बहुत ही अच्छा और यूजफुल आर्टिकल लिखा हुआ है, सर में भी एक हिन्दी ब्लॉगर हूं और में मेरे नॉलेज ग्रो हिन्दी ब्लॉग पर हिन्दी मे बुक कि समरी और biographies post करता हू, सर आप हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट किजिए।
Bahut hi Shandar or prabhavi deng se likha hai apane.
Bahut hi badhiya aur motivational post share karne ke liye Thanks.
Nice post sir.bahut hi achchi bate share kiye hai aap.
maja aa gya sir ji article padhkar.. thanks for sharing.
Hellow sir Bahut Hi Achha Artical likha ha Usefull post hai please sir aage bhi aise hi post share karte rahiyega
please give me a Blinks For Support
bahot acchi post hai sir. mai apani blogging ko lekar chintit tha kyo ki trafic nahi aa raha hai aap ke es post me muz me nai energy bhar di thanks sir.
Great.. best of Luck for Blogging..
thank you sir
Bahut hi achha likha hai
Motivation post likhne ke liye Thanks sir
motivationa ke liye kitne bhi blog pad lo kam pad jate hain. Thanks for sharing this blog.
Bhai Bahut Hi Badhiya
सच मे ही आपका ये लेख काफी इंस्पिरेशनल है। मोटिवेट करने वाला है। मुझे उम्मीद है कि इससे काफी लोगों को ,जो ब्लोगिंग करते हैं , इसका लाभ मिलेगा ।
Thank You
Bro me apke site me guest post karna chahata hun
yaha submit kare
बहुत बढ़िया विचार बताये है आपने.
पढ़ के मोटीवेशन मिला.
थैंक्स Hmh 🙂
Thank You
Very helpful post sir maza aa gaya padh ke
Thank You, Ap mere blog mei akar ke ese post padh sakte ho, ye post meine hi likha hai Rohit Sir ke HMH.Pe par.