ऑनलाइन पैसे कमाना तो सभी चाहते है ओर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़े भी बहुत है, पर जादा तार पैसे कमाने के तरीक़े ऐसे होते है जिसमें हमें स्टार्टिंग में कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। वेसे हम अगर कही इन्वेस्टमेंट करते है तो उसका फ़ायदा तो होता ही है, पर अगर अभी हम कही इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते ओर पैसे कमाना कहते है तो ऐसे भी कुछ तरीक़े उपलब्द है, जिनसे आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है।
इंटर्नेट से पैसे कमाने के तरीक़े यह शेर किए थे, जिसमें बहुत सारे तरीक़ों के वारे में share किया है, ओर अभी हम 10 ऐसे तरीक़ों के वारे में जनेगे जिनमे हमें कोई पैसे लगाने की ज़रूरत ही नहीं है।
Page Contents
Earn Money Online from Home Without Investment
1) Virtual Assistant
अभी के समय में Virtual Assistant की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। virtual assistant के लिए मै आपको Freelancer, Upwork, Fiverr जैसी online प्लेटफार्म का इस्तमाल आप कर सकते है, पर अगर आप इस्स फ़ील्ड में नए है तो काम मिलने में थोड़ी परेसनी होगी।
आप YouTube पर भी काम धनद सकते है। आपको यूट्यूब पर लाखों Youtubers मिल जाएंगे जिन्हें Meeting scheduled करने के लिए तथा sponsorship के लिए Virtual Assistant की आवश्यकता होती है।
सारे youtubers के About section मे आपको उनका email id और Instagram id मिल जाएगा। आप उन्हें contact करके Virtual Assistant के लिए approach कर सकते हैं।
पहले आप उनसे 1 घंटे के लिए 500 रुपए charge करिए Usually लोग 1500 रुपए charge करते हैं। जैसे आपका काम लोगो को पसंद आने लगे आप अपना charge थोड़ा बढ़ा दे।
2) Graphics Designer
Graphics Designer के जॉब के लिए आप ब्लॉगर से contact कर सकते हैं। उन्हें ईमेल करके बताइए कि आप जो फोटो डाल रहें हैं, उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
और आपने जो कंटेंट लिखा है उससे आपको organic views तो आ जाएगा। परंतु यदि आपकी फोटो क्वॉलिटी अच्छी होगी तो आप Social Traffic भी drive कर सकते हैं।शुरू के आप दो-तीन काम उनके लिए फ्री में करें। फिर जब उन्हें आपका काम पसंद आने लगे तब आप उनसे पैसे ले।
ईमेल send करते समय आप अपना sample जरूर add करें। जिससे आपको काम मिलने की Probability बढ़ जाएगी। आपको फ़ोटो बनाने मे सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे। इसके लिए आपको कोई भी ब्लॉगर 200-300 रुपए दे देगा। इसी तरह आप कई Youtubers से भी कांटेक्ट कर सकते है।
जिनके कंटेंट काफी तो काफी अच्छे होते हैं, परंतु Thumbnail अच्छी नहीं होती है। आप उन्हें email के through बताइए कि आप उनके लिए बहुत ही प्यारी Thumbnail बना सकते है। और उसके बदले में आप कुछ पैसे charge करे।
3) Caption Creator
इसमे आपको फ़ोटो मे कुछ लिखना होता है, जिसे caption कहते हैं। इसके लिए आप ब्लॉगर और यूटूबर्स को contact कर सकते हैं।
थोड़ी सी Creativity से आप बहुत अच्छा कैप्शन तैयार कर सकते हैं। अभी यह मार्केट high demand पर है। इससे आपको per photo कैप्शन के 500 रुपए आराम से मिल जाएंगे।
4) Video editing
क्या आप जानते हैं लोग पांच-पांच मिनट के वीडियो के लिए 3000 रुपए तक चार्ज करते हैं? आप लोगो से एक Video editing के 1000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।
Video editing के लिए आपको फेसबुक पर कई सारे Groups मिल जाएंगे। जिसपर आप join होकर लोगो को approach करके उनके लिए Video Editing कर सकते हैं।
5) Blogging
Blogging के बारे मे आप सब ने तो सुना ही होगा। आपको सिर्फ एक low competition niche चुनकर ब्लॉग बनाना होता है Blogger या wordpress पर । उसके बाद आप 20 से 25 पोस्ट लिखकर adsense के लिए apply करें। adsense का approval मिलते ही आपकी income शुरू हो जाएगी।
6) Sell photo online
आपको online कई सारे platform मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप photo sell करके earning कर सकते हैं। जेसे Adobe Stock, Shutterstock, Alamy, Etsy, Fotomoto, PhotoShelter आदि।
फ़ोटो एडिट करने के लिए वेसे तो बहुत से तूल उपलब्द है आप ऑनलाइन फ़्री एडिटिंग टूल का भी इस्तमाल कर सकते है।
7) Affiliate marketing
आप Amazon या Flipkart के affiliate program से जुड़ कर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस इनके affiliate link को अपने ब्लॉग या youtube पर शेयर करना होता है। फिर जब कोई आपके affiliate link से कोई सामान खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता है।
Affiliate Marketing क्या है उसकी डिटेल में जानकारी आपको यह मिल जाएगी।
8) Youtube
Youtube से earning करने के लिए सबसे पहले आपको 4000 घंटे का watch time के साथ-साथ 1000 subscriber होने चाहिए। तभी आपका youtube channel monetize करने के लिए eligible होंगे। फिर आप adsense मे apply करके पैसे कमा सकते हैं।
9) Quora partner program
Quora के माध्यम से भी आप कमाई कर सकते हैं। यदि आपको इंग्लिश नही आती है तो आप हिंदी मे भी अपना सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं।
10) Freelancer
आप freelancer बनकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको इसमे सिर्फ अपनी service provide करनी होती हैं। फिर आपको सामने वाला बंदा आपकी service के बदले कुछ पैसे देता है। आपको ऑनलाइन कई freelancing वेबसाइट मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप income कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Student Online Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye
11) Online surveys
इन 7 तरीको मे सबसे आसान तरीका है Online surveys। इसमें आप advertisement देखकर या task पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आप इससे ज्यादा कमाई नहीं कर सकते हैं।
Tip: जब भी ईमेल से किसी से सम्पर्क करे धियान रखे आपको बधिया से ईमेल लिखना है ओर सही सही फ़ॉर्मैट में बनाना है। बधिया ईमेल कैसे लिखते है उसकी जानकारी आपको यह मिल जाएगी।। आपको ईमेल में Grammer मिस्टेक का भी धियान रखना है, आप Grammar के लिए Grammarly फ़्री टूल का इस्तमाल कर सकते है।
अंत में:
उम्मीद है मेरे बताए पैसे कमाने के तरीक़े आपको पसंद आए होगे, ओर आप इनमे से किस तरह से पैसे कमा सकते है वो आपको क्लीर हो गया होगा।।
अगर आपको पैसे कमाना है तो कोई भी काम हो आपको ज़ीरो से ही स्टार्ट करना होगा, फिर आप धीरे धीरे अपने काम को ओर इंकम को बड़ा सकते है।
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कॉमेंट में ज़रूर बताए।
freelancing is best option for work from home
OMG
Youtub video par view नही आ रहा है भाई
सर आपने यहाँ पर काफी अच्छे तरीके से बिना इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के बारे में बताया है आप इसी प्रकार से हमारे साथ में जानकारी शेयर करते रहें। मुझे लगता है की हम अपने मोबाइल में एप्प रेफर करके भी बिना इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है यह भी आप इस लिस्ट में शामिल कर सकते थे।
haa refer karke paise kamane ka bhi ek tarika hai, par usse ham thode bahut paise kama sakte hai, ya bahut jada mehnat karni padti hai.