इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाए (जरूर पढे)

दोस्तो, अगर आप एक इंटरनेट उपयोगकर्ता हो तो आपको इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाओ को जरूर याद रखना चाहिए।

क्योकि भविष्य मे कभी-न-कभी आपको यह घटनाए जरूर काम आएगी।

Advertisements

हम पर भरोसा करें, इस लेख को पढ़ने के बाद शायद ही आपके मनमे इसके बारे मे कोई संदेह रहेगा। तो चलिए शुरू करते है।

इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाए (जरूर पढे) - Internet

Page Contents

1. स्पैम का जन्म (The Birth of Spam)

स्पैम का नाम सुनते ही आपके मनमे एक खतरा पैदा होता है। क्योकि आज Fraud Call के जरिये, Message के जरिये और email के जरिये बहोत ज्यादा स्पैम हो जाता है।

Spam ईमेल को कैसे ब्लॉक करे उसकी जानकारी यह है।

आए दिन हम दैनिक समाचार मे देखते है की, किसी के बेंक मे से लाखो रूपियों का झोल हो गया या हमारे Phone और Computer हेक हो जाते है। इसीलिए लोग इस नाम से बहोत डरते है।

लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला स्पैम एक mail द्वारा हुआ था।

साल 1978 मे गैरी थूकर द्वारा सैकड़ों नेट उपयोगकर्ताओं को एक mail के तौर पर संदेश भेजा था। जिसे आज के समय मे हम Email-Marketing भी कह सकते है।

उस समय किसी को पता नहीं था की यह स्पैम है। लेकिन फिर भी लोगो ने शिकायतें करना शुरू करदी।
परंतु एसा माना जाता है की, तब तक गैरी थूकर ने अपनी कंपनी के लिए लाखो डोलर्स बना लिए थे। लेकिन फिर भी इसे स्पैम नहीं कहा गया था।

उस समय सिर्फ net के प्रतिनिधियों ने गैरी थूकर को फिर से एसा नहीं करने का वादा किया था।
वर्तमान मे कई लोग गैरी थूकर को Email स्पैम का पिता भी कहते है। लेकिन वो खुद अपने आपको Email-Marketing के पिता के रूप में सोचना पसंद करते है।

2. दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम

आज जब लाइवस्ट्रीम का नाम आता है, तो आपको famous You Tuber जैसे Carryminati और Triggered Insaan जैसे लोगो का नाम सबसे पहले आता है।

लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम कब हुआ था और किसने किया था ? तो चलिये जानते है।

इसके पीछे मुख्य दो तथ्य है। कई लोगो को मानना है की, दुनिया की पहली लाइवस्ट्रीम 22 नवंबर, 1993 को एक ट्रोजन रूम कॉफी पॉट की हुई थी।

इसके अलावा एक यह भी तथ्य है की, साल 1993 मे एक छोटे से शो को इंजीनियरों ने इंटरनेट पर live प्रसारित करने के लिए कई नई तकनीक का परीक्षण करने का फैसला किया। और यह इवेंट सफल भी हुआ था।

उसके एक साल बाद ही The Rolling Stones अपने काम को लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।

लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग को बाजार मे लाने का प्रयास रियल नेटवर्क्स नाम की एक कंपनी ने किए था। इस कंपनी की स्थापना माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी रॉब ग्लेसर ने 1995 में की थी।

बेसबॉल खेल का लाइव प्रसारण रियल नेटवर्क्स कंपनी ने ही किया था।

उसके बाद YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग को लोगो के बीच आम कर दिया था। जिसके कारण ही आज हम कई pro- Gemmer जैसे Mortal, carry और Dynamo को देख सकते है।

3. पहली डेटिंग साइट

वर्तमान मे आपने कई डेटिंग site या App देखि होगी, जिसकी वजह से लोग अपना जीवन साथी खोजते है।
लेकिन क्या आपको पता है की, सबसे पहली डेटिंग साइट कोनसी थी ? अगर नहीं तो चलिये जानते है।

दुनिया की सबसे पहली डेटिंग साइट साल 1995 मे बनाई गयी थी, जिसका नाम Match.com था। इसका मतलब की जीवन साथी की समस्या कई सालो पहले से चली आती है।

और आज तो आप देख ही रहे हो की, टिंडर, बम्बल, ग्रिंडर और कई अन्य डेटिंग ऐप भी आ चुकी है।

4. मुफ्त संगीत (Music Gets Free)

सुनने मे यह थोड़ा अजीब है, लेकिन पहले म्यूजिक या संगीत सिर्फ TV पर आया करते थे। और आप music owner के सम्मति लिए बिना उनका म्यूजिक download नहीं कर सकते थे।

लेकिन नेपस्टर नाम के व्यक्ति ने साल 1999 मे इसमे एक बड़ा बदलाव लाया। इसने लोगों को फाइलों को Access करने की और Shared करने की अनुमति दे दी।

इसकी वजह से ज्यादातर संगीत बिना प्रतिबंध के लोग अपने mobile मे Access करने लगे। उस वक्त लगभग 80 मिलियन लोगो ने Access किया था। और अंत मे Spotify और short जैसे business का विकास हुआ।

5. फ़ोटोशॉप मे एक बड़ा बदलाव

1990 से पहले लोग अपनी फोटो तो खींच लेते थे, लेकिन उसको edit करने का कोई व्यवस्थित tool नहीं था।
लेकिन साल 1990 मे एडोबे कंपनी ने फोटो की दुनिया मे एक बड़ा बदलाव लाया।

उसने photo को edit करने के लिए एक perfect edit tool तैयार किया।जिसके जरिये हम आसानी से अपने फोटो को बहोत ही खूबसूरत बना सकते थे।

एडोबे फ़ोटोशॉप ने इसे एक व्यावसायिक संस्करण के तौर पर जारी किया था। और 1990 से आज तक लोगो मे सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो एडिटिंग टूल एडोबे फ़ोटोशॉप है।

Photoshop Basics आप यह आसानी से सिख सकते ।

6. हॉटमेल

पहले email की सेवा कुछ मुख्य कंपनी और सरकारी ऑफिस ही उपयोग कर सकते थे। लेकिन ईमेल की दुनिया मे सबसे बड़ा बदलाव हॉटमेल ने लाया था।

साल 1996 मे हॉटमेल ने सामान्य लोगो को दुनिया का पहला मुफ्त वेब-आधारित ईमेल प्रदान किया था। और मुफ्त वेब-आधारित ईमेल प्रदान करने वाली पहली कंपनी हॉटमेल बनी थी।

आज भले ही हॉटमेल ना हो, लेकिन इसकी आत्मा माइक्रोसॉफ्ट, आउटलुक, Gmail में आज भी जीवित है।

7. DDOS attack (Distributed Denial-of-Service attack)

DDOS attack को साधारण भाषा मे समजे तो, दुनिया की किसी भी web-site, app या कोई online platform को down करने की कोशिश करना।

जिसके जरिये उसकी ordinance उस website, app या कोई online platform तक ना पहुँच सके। इसे हैकिंग भी कहा जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का सबसे पहला DDOS attack कब, कहा और किसने किया था ? चली इसे जानते है।

Feb 2000 मे एक स्कूल के छात्र माइक (माफियाबॉय) ने सबसे पहले DDOS attack किया था। जिसके कारण कई बड़ी-बड़ी कंपनीया जैसे अमेज़ॅन, सीएनएन, याहू, डेल और ईबे को अपंग और लूला कर दिया था।

लेकिन आप इसका उदेश्य जान कर हेरान हो जाएंगे की, इसने सिर्फ दूसरे हेकरो को डराने के लिए ये attack किया था।

क्या आप जानते है HMH भी हैक हो चुकी है, जानिए कैसे.

Conclusion :

आशा करता हु की, आपको यह इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाओ का लेख अच्छा लगा होगा।
हमने पूरी कोशिस की है, ताकि आपको सरल ओर साधारण भाषा मे इंटरनेट से संबन्धित मज़ेदार और interesting माहिती दे सके।

लेकीन फिर भी आपको कोई समस्या हो तो आप हमे email जरूर करे। और अगर आपको लगता है की, हमे और भी एसे fact और तथ्य लाने चाहिए तो कमेंट मे जरूर बताए।

अंत मे आपसे हम यही चीज़ चाहते है की, इस इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाओ वाले लेख को अपने social media मे शेर जरूर करे।

और अगर आप education से संबधित कोई माहिती चाहते हो तो हमारे ब्लॉग पर visit कर सकते है।
Thanks for reading 

Share on:

मेरे ब्लॉग का नाम Educatewale.com है, जो शिक्षा से संबंधित है। इस ब्लॉग पर मे अच्छे-अच्छे निबंध, भाषण और हेरतंगेज़ तथ्यो (fact) और रहस्यो वाली कहानिया बताते है।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

38 thoughts on “इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाए (जरूर पढे)”

  1. मुझे आपका लेख बहुत अच्छा लगा मैं रोज़ आपका ब्लॉग पढ़ना चाहती हूँ। आप बहुत अच्छा काम करे हो..

    Reply
  2. अपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है, आप इसी तरह हमारे साथ अपने ज्ञान को शेयर करते रहिये, थैंक्स

    Reply
  3. internet से जुड़ी आपकी फैक्ट वाकई हैरान कर देने वाली है. कुछ हटकर पढने को मिलता है सर आपके ब्लॉग पर धन्यवाद

    Reply
  4. Jabardast information. Aaj mujhe internet ki kuch ghatnao ke bare me jankari aapke blog se prapt hui. Aisi jankari hamare sath share karne ke liye aapk bahut bahut dhanyawad.

    Reply
  5. लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला स्पैम एक mail द्वारा हुआ था। Very Good Article thanks sir Ji I wish u

    Reply
  6. आपके site का टॉपिक सबसे अच्छा होता है। Thank you ऐसे अच्छे topic मे video बनाने के लिए।
    पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा।

    Reply
  7. आप मेरी प्रेणना का सोत्र है सर मुझे आपके ब्लॉग पर आकर बहुत सारी नई जानकारी मिलती है

    Reply
  8. आपके ये आर्टिकल को पढ़के बोहोत ही अच्छा लगा।
    बोहोत ही सुन्दर तरीके से आपने लिखा है।
    ऐसे ही लिखते रहिए।
    आशा है ओर लोगो को भी ये आर्टिकल अच्छा लगेगा।
    धन्यवाद।

    Reply
  9. अपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है, आप इसी तरह हमारे साथ अपने ज्ञान को शेयर करते रहिये, थैंक्स

    Reply