अगर आप ऐसा ऐप खोज रहे हैं जो फ्री में उपलब्ध हो और हाई क्वॉलिटी कंटेंट की अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग भी सपोर्ट करता हो तो आपकी खोज यहीं ख़त्म हो जाएगी। Mobiuspace का Snaptube अनलिमिटेड वीडियोज़ देखने के लिए सबसे विश्वसनीय और यूज़र-फ्रेंडली उपाय है। आप इस ऐप पर फ्री में उपलब्ध अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हो और बहुत से फीचर्स का भी आनंद उठा सकते हो।
कुछ समय पहले मैं इसी तरह का टूल खोज रहा था क्योंकि बार बार ऐप बदलने में मुझे दिक्कत हो रही थी। मुझे एक ही ऐप चाहिए था जिस पर मैं सभी प्लैटफॉर्म के वीडियोज़ देख सकूं। आखिरकार मैंने Snaptube चलाकर देखा और यह ऐप मेरी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा। दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा चलाए जा रहे इस ऐप पर आप बड़ी ही आसानी से एक ही जगह पर अलग अलग प्लैटफॉर्म के कंटेंट देख सकते हैं। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं:
Page Contents
Snaptube: अपना पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए सबसे ज़रूरी ऐप
कुछ वक्त से Snaptube इस्तेमाल करने के बाद अब मैं कह सकता हूं कि यह सभी एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए ज़रूरी ऐप है जो कभी भी अनलिमिटेड कंटेंट एक्सेस करना चाहेंगे। ये यूज़र्स बिना ऐप स्विच किए अलग अलग प्लैटफॉर्म से अपनी पसंद के वीडियो और गाने खोजकर देख और सुन सकते हैं।
इसका मतलब है कि आप Snaptube पर अपनी पसंद के टीवी शो, मूवी, फनी वीडियो, क्षेत्रीय कंटेंट और बहुत कुछ देख सकते हैं। यह ऐप छोटे वीडियो देखने के लिए भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप के सभी फीचर्स फ्री में उपलब्ध हैं ताकि आपको अपना पसंदीदा शो या फिल्म देखने के लिए अलग से पैसे नहीं देने पड़ें। आपको इस ऐप पर सभी शैलियों और भाषाओं का कंटेंट मिल जाएगा। इस ऐप का इंटरफेस यूज़र-फ्रेंडली होने के चलते आपको इसके फीचर्स समझने और इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Snaptube के बड़े फीचर्स
Snaptube प्रमुख एंड्रॉइड ऐप डेवलपर Mobiuspace द्वारा बनाया गया है। कंपनी ने Snaptube ऐप बनाते वक्त इसकी ओवरऑल सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ध्यान रखा है। इस ऐप को रोज़ाना इस्तेमाल करने वाले यूज़र के तौर पर मैं बताना चाहूंगा कि यह ऐप पूरी तरह विश्वसनीय है और आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन किए बगैर आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा। ये हैं इस ऐप के बड़े फीचर्स:
- Snaptube ने एक ही जगह पर बहुत सारे वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म, एंटरटेनमेंट वेबसाइट्स और ऐप्स इंटेग्रेट कर रखे हैं। इसके चलते आप बिना ऐप बार बार बदले अलग अलग प्लैटफॉर्म से अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हो।
- अगर आप चाहो तो इस ऐप के इंटरफेस पर अपना पसंदीदा प्लैटफॉर्म जोड़ सकते हो।
- आप उचित कीवर्ड डालकर या वीडियो का यूट्यूब URL डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- यह ऐप हमारी डिवाइस पर वीडियो सेव करने देता है ताकि उसे बाद में ऑफलाइन जाकर दोबारा देखा जा सके।
- आप हाई-क्वॉलिटी में जितने चाहो उतने गाने सुन सकते हो।
- इस ऐप की सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को साइन-इन करने या अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
- इसमें फास्ट-लोडिंग प्लेयर है जो बफरिंग टाइम कम करता है।
- आप इसमें पिचर-इन-पिचर मोड के ज़रिए मल्टीटास्क कर सकते हो।
- इस ऐप पर आप फ्री में अनलिमिटेड शॉर्ट वीडियो देख सकते हो।
- यह ऐप सभी बड़े एंड्रॉइड डिवाइस में चलता है। आपको Snaptube इस्तेमाल करने के लिए किसी भी डिवाइस में कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
- आप ऐप पर अपनी पसंद के अनुसार नया और ट्रेंडिंग कंटेंट खोज सकते हो।
Snaptube इस्तेमाल करना कैसे शुरू करें?
Snaptube इस्तेमाल करना काफी आसान है। आगे बढ़ने से पहले इस बात का ध्यान रख लें कि आप अपने फोन में थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप डाऊनलोड कर सकते हो। अगर नहीं तो, फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन कर सकते हो। इसके बाद आपको Snaptube की आधिकारिक साइट पर जाना है और लेटेस्ट APK फाइल डाऊनलोड करनी है। APK फाइल लॉन्च कर इसका सेटअप पूरा करें। यह सेटअप एक बार पूरा हो जाने के बाद आप कभी भी Snaptube इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी वीडियो खोजें, अपना पसंदीदा गाना सुनें या कोई वीडियो ऑफलाइन देखने के लिए उसे सेव कर लें। यह ऐप यूज़र-फ्रेंडली और सुरक्षित है जिसे आप कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब जब आपको Snaptube के सभी मज़ेदार फीचर्स के बारे में पता चल गया है, आप इसे चलाना चाह रहे होंगे। आपको सिर्फ इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसे अपने एंड्रॉइड फोन में फ्री में डाऊनलोड करना होगा। इस तरह आप कभी भी और कहीं भी हाई-क्वॉलिटी कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं।
Nice article about snaptube
Nice post
बहुत ही बढ़िया article है मैं अब इस app को Use कर रहा हूँ
Great article sir g
Nyc app he sir G
Snap tube is always best.
Sir upp mera website dekke bataye keya komi hai keu mera site rank nahi ho rahi
Plz sir
Nice job bhai
Nice artical
Good article.
Thanks
kya sir google play store me ye app nahi milega…
Great article
Nys article
bhai snapetube Se kya hum Instagram ke pic or Video ko Download Kar Sakte hai kya ?
haa
Sir, Itna din bhad Snaptube ke upar Post koyi karan
Bhai मेने गुस्से में एडसेंस के लिए अप्लाई किया वो 2 दिन पहले approve हो गया।
अच्छी है भाई।