7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP

Whatsapp तो आप ज़रूर इस्तमाल करते होगे, ओर अगर आप वहत्सप्प जेसे दूसरे ऐप्लिकेशन के वारे में जंना चाटे है तो आप सही साइट पर आए है , में आपको वहत्सप्प की तरह यस Whatsapp से आँचें App के वारे में बताने वाला हु।

वहत्सप्प के आए दिन नए Update आते रहते है, जिससे वो पहले से ओर जड़ा बेहतर होते जा रहा है फिर भी इसमें कुछ लिमिटेशंज़ है जेसे ग्रूप में जड़ा लोग ऐड नहीं हो सकते बग़ेरा बग़ेरा ।

Advertisements

अगर आपको Whatsapp के वारे में जादा जंना है तो आप यह देख सकते है

अगर आप वहत्सप्प से पैसे काम रहे है तो Whatsapp Alternative आपकी इसमें ओर जड़ा मदद कर सकते है ।

चलिए जानते है Best WhatsApp Alternatives के वारे में हिंदी में

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Page Contents

WhatsApp Alternatives की क्या ज़रूरत है?

Internet पर आ रही खबरों के माध्यम से यह पता लगा है की WhatsApp को जल्द ही एक paid application बना दिया जाएगा और users को इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसों भुगतान करना पड़ेगा।

वेसे ये सिर्फ़ अफ़वा है ऐसा नहीं होने वाला की इसमें पैसे लगेंगे पर इसके आलवा भी दुनिया है जहाँ वहत्सप्प से बेहतर Application उपलब्द है ।

इसके साथ ही WhatsApp में advertisement को भी शुरू कर दिया जाएगा, जिसके चलते आपको समय समय पर कुछ ads परेशान कर सकते हैं। आने वाले समय में इन सभी updates से users को बहुत परेशानियाँ होने वाली हैं। इसे एक business application बनाया जा रहा है। इस application से कुछ data लीक होने की खबर भी सामने आ रही हैं।

ऐसे मे यह खबरें सच हों या झूठ, आपके लिए ज़रूरी है की आप पूरी तरह इस पर निर्भर न रह कर किसी अन्य app का भी चुनाव कर लें जो future मे आप इस्तेमाल करेंगे। आज इस post के ज़रिये हम बात करेंगे कुछ ऐसे chat applications की जो WhatsApp के alternatives हैं। इसका मतलब की यह applications आपको वही सारी सुविधाएं प्रदान करेंगी जो आपको WhatsApp द्वारा दी जाती हैं।

Top 7 WhatsApp Alternative Apps

1: Telegram

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Telegram एक बहुत ही प्रसिद्ध application है जिसे आप WhatsApp का competitor भी कह सकते हैं। यह application भी WhatsApp के समान ही सैकड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

अगर इसकी rating की बात करें तो इसे Google द्वारा 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है और इसके Google play store पर 100 billion से ज्यादा downloads हैं।

Telegram की विशेषताएँ

  • इसका interface user friendly है जिसके कारण कोई भी user इस application का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकता है।
  • यह बहुत ही lite and compact application है जो लगभग हर phone में चलती है।
  • यह एकदम safe and secure application है। यानि इससे किसी भी 3rd party को कोई भी डाटा leak नहीं किया जाता है।
  • इस application में WhatsApp के समान आपका सारा डाटा backup बन कर cloud मे रखा जा सकता है।
  • इसके साथ ही आप photos, videos और अनेक media को भी अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं।
  • इसमें आप group तैयार कर सकते हैं जिसमें 250 तक लोगों को add किया जा सकता है।
  • यह बहुत ही powerful application है जो आपको बड़ी size की videos और media share करने की अनुमति देता है।
  • यह 100% free application है और हमेशा रहेगी। इसके साथ ही इसमें कोई भी advertisement नहीं है।
  • यह एप्लिकेशन android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

2: Viber Messenger

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Viber एक बहुत ही पुराना और popular messaging और calling application है।

यह भी WhatsApp के समान आपको सारे features देता है। इसके साथ ही यह VoIP support करता है। VoIP का अर्थ है Voice Over Internet Protocol; इसका मतलब आप इसका इस्तेमाल Internet से call लगाने के लिए भी कर सकते हैं।

अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो गूगल द्वारा इसे 5 में से 4.4 की रेटिंग मिली है और Google play store पर इसके 500 million से ज्यादा downloads हैं।

Viber की विशेषताएँ

  • इस application के interface को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
  • यह एक professional messaging app है जिसकी मदद से आप पूरी दुनिया में कहीं भी अपनी बात को भेज सकते हैं।
  • यह आपको worldwide free voice and video call का feature भी देता है।
  • यह आपको night mode की सुविधा भी देता है जिसकी मदद से आप रात में भी app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह बिलकुल safe and secure application है जिसमें आपकी कोई भी information किसी third पार्टी को नहीं leak करी जाती है।
  • इसमें आपको अनेक तरह के emojis, stickers और GIFs मिलते हैं जो आपकी chat को और भी ज्यादा interesting बनाते हैं।
  • इसमें आपको एक secret chat का भी विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी chatting को छिपा सकते हैं।
  • यह आपको quick reply करने का विकल्प देता है।
  • यह application android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
  • यह आपको free और premium दोनों Service देता है।

3: LINE

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Line application भी best messaging applications में से एक है। यह भी आपको WhatsApp के समान सारे features देता है।

अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो गूगल पे इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग मिली है और Google play store में इसके 500 million से ज्यादा downloads हैं। यह application android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

Line की विशेषताएँ

  • इसका interface भी बहुत बेहतरीन और user friendly है जिसके कारण कोई भी user बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • यह बहुत compact application है जो लगभग हर smartphone में चलती है।
  • यह app line corporation द्वारा design की गयी है।
  • इसमें आपको night mode का विकल्प भी मिलता है जिसकी मदद से आप रात को भी बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें आप group तैयार कर सकते हैं जिसमें 200 तक लोगों को add किया जा सकता है।
  • यह आपको poll feature देता है जो आपकी chat को और ज्यादा मनोरंजक बनाता है और आपको छोटे छोटे survey लेने मे मदद करता है।
  • यह आपको अनेक प्रकार के stickers, emojis और GIFs देता है जो आपकी chat को और ज्यादा मनोरंजक बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें आप अपने खुद के stickers भी बना सकते हैं।
  • आप अपने दोस्तों के साथ कुछ भी timeline द्वारा share कर सकते हैं।
  • यह आपको national और international दोनों पर voice और video कॉल करने की अनुमति देता है।
  • यह 52 से ज्यादा देशों में अभी तक की सबसे best application है।
  • यह application आपको free और premium दोनों सुविधा देती है।

4: Messenger

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Facebook पूरे social media market में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला application है। यहाँ तक की WhatsApp को भी इसी company द्वारा खरीदा गया है।

अगर आप social media का इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर इसके बारे में जानते होंगे। अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो गूगल पर इसे 5 में 4.9 की रेटिंग मिली है जो अभी तक की सबसे ज्यादा रेटिंग है और इसे लगभग पूरे दुनिया के लोग इस्तेमाल करते हैं। यह android, iOS और windows सब के लिए उपलब्ध है।

Messenger की विशेषताएँ

  • इसका interface बहुत ही simple और user-friendly है जिसका इस्तेमाल कोई भी user बहुत आसानी से कर सकता है।
  • इसका lite version भी market में उपलब्ध है जो हर mobile में बहुत आसानी से चलता है।
  • इसमें आपको अनेक games भी मिलते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।
  • यह आपको अनेक तरह के creative stickers, emojis और GIFs भी प्रदान करता है जो आपकी chat को और ज्यादा अच्छा और रुचिदायक बनाते हैं।
  • इसमें आपको night mode का विकल्प भी मिलता है जिसकी मदद से आप रात को भी बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें आप बिना किसी को अपना phone number share किए ही उसे message भेज सकते हैं। इसकी video और voice quality औरों के मुक़ाबले बहुत बेहतर है।
  • आप अपने दोस्तों के साथ अपनी location को भी share कर सकते हैं।
  • यह आपको free और paid दोनों सुविधाएं प्रदान करता है।

5: Paytm

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

आप सब यह तो जानते ही होंगे की PayTM एक बहुत ही मशहूर payment application है। इसका इस्तेमाल आप payment, money transfer आदि के लिए करते हैं।

यह अभी तक सबसे ज्यादा safe और secure app है जिसका अपना खुद का बैंक भी है।

इसके साथ ही अब हम PayTM पर chat भी कर सकते हैं। जी हाँ PayTM के नए update के बाद आप इससे लोगों से free में chat भी कर सकते हैं।

अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो गूगल पर इसे 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है और Google play store पर 10 billion से ज्यादा downloads हैं। यह application android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

Paytm की विशेषताएँ

  • इस application के interface को लोगों द्वारा काफी सराहा जाता है। कोई भी user बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • यह एक professional payment app है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से bill payment, money transfer आदि कर सकते हैं।
  • इसका अपना खुद का store भी हैं जिससे आप कोई भी products बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं।
  • यह application भी आज के समय में सबसे ज्यादा trusted और secure है। यह application हमारे देश भारत मे ही बनी है; यानि की स्वदेशी है।
  • इसमें आप बहुत आसानी से अपनी train, plane, bus इत्यादि की tickets भी book कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े businessman अपनी payment करने के लिए करते हैं।
  • यह आपको बिलकुल free chatting सुविधा प्रदान करती है।

6: Hike

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

Hike एक मशहूर applications है। यह भी एक Indian app है।

यह एक समय पर WhatsApp का एक बहुत बड़ा competitor हुआ करता था। इसको सेकड़ों भारतीय द्वारा पसंद किया गया है।

अगर हम रेटिंग की बात करें तो गूगल पर इसे 5 में से 4.3 की रेटिंग मिली है और इसके 1 billion से भी ज्यादा downloads हैं।

Hike की विशेषताएँ

  • यह आपको news पढ़ने की सुविधा भी देता हैं जिसमें आपको दुनिया भर की खबरें मिलती है।
  • इसमें आपको अनेक stickers, emojis और GIFs के pack मिलते हैं जो आपकी chat को और ज्यादा मनोरंजंक बनाते हैं। इसमें 20000 से ज्यादा stickers उपलब्ध हैं।
  • इसमें भी आप group बना सकते हैं और 1000 लोगों को add कर सकते हैं।
  • यह आपको अलग अलग themes भी प्रदान करता है। इसके साथ ही आपको hide chat का भी विकल्प इसमें मिलता है।
  • यह आपको cricket live score देखने की सुविधा भी देता है।
  • इस application में कोई advertisement नहीं है।
  • यह एप्लिकेशन android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

7: WeChat

7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP - Mobile

WeChat आज के समय में सबसे मशहूर chatting applications में से एक है।

इसे आप WhatsApp के best alternatives की list में भी जोड़ सकते हैं।

यह आपको हर वो सुविधा प्रदान करता है जो आपको और applications में मिलती है।

इसकी मदद से आप सकड़ों लोगों के साथ connect हो सकते हैं उन्हें message कर सकते हैं उन्हें free voice and video calls कर सकते हैं।

अगर इसकी rating की बात करें तो Google पर इसे 5 में से 4.2 की rating मिली है जो काफी अच्छी है। इसके साथ ही इसके Google play store में 100 million से ज्यादा downloads हैं।

WeChat की विशेषताएँ

  • यह आपको groups बनाने की सुविधा देता है जिसमें आप 500 लोगों को add कर सकते हो।
  • इसमें आपको group video call and voice call करने का feature भी मिलता है।
  • यह एक professional messaging application है जिसका इस्तेमाल 9 से ज्यादा मशहूर देशों में किया जा रहा है।
  • इसमें आपको sticker gallery मिलती है। जिसमें unlimited stickers, emojis आदि भी मिलते हैं जो आपको चैटिंग को और ज्यादा मनोरंजक बनाते हैं।
  • इसके द्वारा आप अपने खुद के stickers और emojis भी तैयार कर सकते हैं।
  • यह आपको games की सुविधा भी प्रदान करता है। यह games आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।
  • यह आपको free और paid दोनों सुविधा प्रदान करती है।
  • यह application android, iOS और windows तीनों के लिए उपलब्ध है।

Summary

अब आप मज़े कॉमेंट करके बताइए Whatsapp Alternetive में आपका कोंसा Favroite App है।

जैसा की हम सब ही जानते हैं जैसे जैसे technology advance हुई है वैसे वैसे cyber threat भी काफी बढ़ गया है। आय दिन hacking और data leak होने की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी कोई company जान कर अपना data leak कर देती है तो कई बार companies hacking का शिकार हो जाती हैं। ऐसे मे यह चुनाव आपका होता है की आप किस company पर भरोसा कर सकते हैं और किस company पर नहीं।

किसी भी application को कई बार hackers द्वारा crack कर दिया जाता है और उसे third party websites पर डाल दिया जाता है। ऐसे मे यह आपकी ज़िम्मेदारी है की आप इन apps को उन third-party websites से download न करें। आपने यह कई बार सुना होगा की “अपनी सुरक्षा अपने हाथों मे होती है”।

Share on:

Main Virendar Singh Uttarakhand se, main kaafi time se Blogging kar raha hun aur mujhe Tech Gadgets aadi jaise products ka review karna aur uske baare sahi jankari share karna bahut achha lagta hai.


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

10 thoughts on “7 Best WhatsApp Alternatives Better Than WP”

  1. दोस्त आपकी ये साईट कितना रेवेनुए कमा रही हैं मंथली .. कृपा जरुर बताये आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी ! मैं भी ब्लॉग लिखना चाहता हूँ कृपा ये बता के मार्गदर्शक बने ! मेरा ईमेल id हैं nailwaolabhinit@gmail.com

    Reply