WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये)

WordPress blog का backup कैसे ले ? यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। क्योंकि WordPress का backup लेना इसीलिए जरूरी है ताकि आपने किए हुई कुछ सालों और महीनों की मेहनत कुछ पल में ख़त्म ना हो जाए।

सोच कर चलिए की आपने WordPress पर blog बनाया, उस पर अच्छा content लिखा। लेकिन आपसे एक गलती हो गई की आप अपने blog का backup लेना भूल गए।

Advertisements

ऐसे में अचानक से आपका blog हैक हो जाता है या फिर होस्टिंग में कोई problem आ जाती है और सारा का सारा data delete हो जाता है। जो आपने इतने दिनों की मेहनत करके बनाया था।

तो आपको कैसा महसूस होगा ? अगर आपने अपने blog का backup ले लिया होता तो आपको इससे कोई नुकसान नहीं होता।

अब आप सोच रहे होगे कि यह सब बातें में आपको क्यों बता रहा हूं। यह बातें मैं इसलिए बता रहा हूं, ताकि सबको blog का backup लेने का महत्त्व समजाया जा सके।

आज भी लोग WordPress backup को नजर अंदाज कर देते हैं और सोचते हैं कि अगर उनका data hosting पर है तो वह safe है।

वैसे तो WordPress backup लेने के लिए कई सारे plugins available है और कई hosting providers backup service provide करते हैं। लेकिन वह hosting providers उसके बदले में आपको fees भी charge करते हैं।

साथ ही अगर आप plugins इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। लेकिन plugins में कभी-कभार bugs होते हैं। जिस वजह से हमें लगता है कि वह backup हो गया है लेकिन वह backup सही से नहीं हुआ होता। इसलिए मैं manually backup लेना ज्यादा पसंद करता हूं।

Plugins का इस्तेमाल करके ब्लॉग का backup तो लिया जा सकता है मगर free plugins में कुछ limitations होती है, जैसे backup और restore के लिए file size की लिमिट होना।

WordPress का manually backup लेना उतना ही आसान है, जितना एक file को एक जगह से दूसरी जगह move करना। तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि WordPress blog का backup कैसे ले वह भी बिना किसी plugin के इस्तेमाल किये

Wordpress Blog Backup manually in hindi

Page Contents

Manually WordPress Blog का Backup कैसे ले ?

WordPress blog का backup कैसे ले यह जानने से पहले आपको बता दूं कि आपको आपके C-Panel से अपने File Manager का access होना चाहिए।

अगर आपका hosting provider C-Panel provide नहीं करता, तो आप FTP software जैसे Filezilla इस्तेमाल कर सकते हैं।

या फिर आप WordPress file manager plugin की मदद से भी अपने WordPress के files को access कर सकते हैं।

Manually WordPress का backup लेने के लिए आपको 2 steps को follow करना है। जिस में से पहला है WordPress के files का backup और दूसरा है database का backup लेना।

1: WordPress File Backup 

Step 1 : Open File Manager

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

सबसे पहले आपको आपके File Manager में जाना है। आप ऊपर बताए गए किसी भी एक तरीके से अपने File Manager को access कर सकते हैं।

आप या तो WordPress dashboard से file manager plugin के जरिये files access कर सकते है, या फिर c-panel और filezila के जरिये। आज मैं c-panel से File Manager को access करूंगा।

Step 2 : Find Public-HTML Folder

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अब जब आपको अपने hosting के files का access मिल गया है। तो अब आपको public-html folder को ढूंढना है और उसे open करना है।

Note : अगर अपने htaccess फाइल में कोई changes किये है तो आप उस फाइल का बैकअप लेकर रख सकते है। ताकि आप restore करते समय वापस से उन changes को htaccess में कर सके।

Step 3 : Find wp-content Folder 

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

Public html folder को open करने के बाद अब आपको wp-content फोल्डर को ढूंढ़ना है और उसे select करना है।

Step 4 : Right Click And Compress The Folder

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अब आपको select किए हुए folder के ऊपर right click करके compress option को choose करना है। जिससे आपके उस folder की zip File बन जाएगा।

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

Step 5 : Now Find WP-Content.zip File

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अब जब अपने wp-content folder को Compress कर लिया है। तो अब आपको फिर एक बार public-html folder के अंदर wp-content.zip file को ढूंढ़ना होगा।

Step 6 : Select And Download File

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अब आपको उस compress file (wp-content.zip) को select करके download बटन पर click करना है। इससे आपके WordPress files का backup आपके कंप्यूटर में download हो जाएगा।

इस compress file को आपको safe रखना है और download हो जाने के बाद आपको अपने hosting से उस compress file को delete करना है।

अब हमने manually WordPress blog का backup कैसे ले इस tutorial का पहला पड़ाव पूरा कर लिया है। अब हमें दूसरा पड़ाव याने database का backup लेना है।

2: WordPress Database Backup

WordPress database का backup लेने के लिए आपको अपने phpmyadmin page को access करना होगा। जो आप c-panel में जाकर phpmyadmin option को select करके कर सकते हैं।

Note : अगर आप managed hosting (without c-panel) इस्तेमाल नहीं करते है, तो आपको domain-name/phpmyadmin लिख कर database को access करना होफा। इसके लिए आपको आपके database का username और password पता होना जरुरी है।

अगर आपको username और password नहीं पता और आप जानना चाहते है तो आप अपने hosting provider से संपर्क कर सकते हैं।

Step 1 : Access PHP My Admin

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अगर आप cpanel का इस्तेमाल करके php my admin को access करते हैं तो आपको username और password की जरूरत नहीं होती।

अब आपको cpanel शुरू करके php my admin नाम के tool को ढूंढ़ना है और फिर उसे open करना है।

Step 2 : Find And Select WordPress Database

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

अब जब आपको phpmyadmin पेज का access मिल गया है, तो आपको WordPress के database को left side bar में ढूंढना है और उसे select करना है। WordPress database के नाम में ज्यादा तर “wp” शामिल होता है।

Step 3 : Export Database

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging

जब आप WordPress database को ढूंढ कर उसे open करेंगे, तो आपको कुछ tables देखेंगे। अब आपको ऊपर दिए गए bar से export बटन पर click करना है।

Step 4 : Click On Go Button

WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये) - Blogging
  • Export बटन पर click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहा से आपको quick option को select करना है और type sql select करना है।
  • उसके बाद आपको Go बटन पर click करना है, ऐसा करते ही आपको file को download करने का option आएगा। जिसे आपको अपने कंप्यूटर में save करना है।

इस तरह से आपके WordPress database का backup आपके कंप्यूटर में download हो जाएगा।

Final Work

अब आखिर में आपको wp-content.zip file और database file को किसी एक folder में रखना है। आप चाहे तो उस folder को RAR file में covert करके अपने कंप्यूटर या फिर cloud storage (Drop Box) में रख सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह आप manually अपने blog का काफी आसानी से backup ले सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको WordPress blog का backup कैसे ले यह सिखा सका हु अगर आपको इसमें कोई परेशानी होती है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते है।

Share on:

मेरा नाम अंकुश एकापुरे है। मै पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हु। मैं Snoopy Blogger Blog का Founder हु। इस Blog पर मै Blogging और Technology से सम्बंधित जानकारी और How To Guides लिखता हु।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

9 thoughts on “WordPress Blog का Backup कैसे ले ? (बिना किसी plugin का इस्तेमाल किये)”

  1. wp wale bahut se database hai, mujhe kaise pata chalega ki mera WordPress database kon sa hai . mere yaha phpmyadmin me wp-xyz , wp-895, wp-predie is prakar ke bahut se database bata rahe hai. main kaise backup lun mujhe kuchh pata nahin chal raha hai . mai database ki pahchaan kaise karu, ki isi ka backup lena please guide me .

    dhanyawad

    Reply
  2. sir wp wale bahut se database hai, mujhe kaise pata chalega ki mera WordPress database kon sa hai . mere yaha phpmyadmin me wp-xyz , wp-895, wp-predie is prakar ke bahut se database bata rahe hai. main kaise backup lun mujhe kuchh pata nahin chal raha hai . mai database ki pahchaan kaise karu, ki isi ka backup lena please guide me .

    dhanyawad

    Reply
  3. यह सबसे बढ़िया तरीका है। लेकिन हमें एक बात ध्यान में रखनी चाहिए। Public_html में जो zip folder बनता है, हमें उसे delete कर देना चाहिए। नहीं तो अगली बार जब हम ऐसा करेंगे, तो वो डेटा भी अलग से अपनी size बना लेगा।

    Note: इस तरह से Compress की हुई zip file को delete करने से आपके ब्लॉग का कोई भी डेटा लोस नहीं होता है।

    Reply