Whatsapp Top 5 Features of 2018 | वहाट्सप्प के बड़े फीचर्स

हेल्लो दोस्तों, whatsapp इनस्टॉल तो जरुर होगा आपके फ़ोन में, और आप ये पोस्ट read कर रहे है मतलब आप whatsapp use भी करते है.. तो इस पोस्ट में शेयर की हुई जानकारी आपके काम की है। इस पोस्ट में हम जानेगे whatsapp के top Features की जो 2018 में add किये है।

whatsapp के लिए useful app की लिस्ट शेयर की है वो भी जरुर देखे अगर आप whatsapp को और बेहतर तरीके से इस्तमाल करना कहते है।

Advertisements

Whatsapp Top 5 Features of 2018

Page Contents

Top Features of Whatsapp 2018 – व्हाट्सप्प के साल 2018 के बड़े फीचर्स

मैं यहाँ Whatsapp के उन बड़े features के बारे में बता रहा हू जिन्होंने व्हाट्सप्प ने 2018 में launch किया है:

Admin Control

Whatsapp ने साल 2018 में एडमिन कंट्रोल का फीचर जोड़ा है इस फीचर में ख़ास बात ये है कि whatsapp group creator अगर चाहे तो एडमिन को हटा सकता है इसके लिए Dismiss As Admin का आप्शन दिया गया है। इस फीचर में Whatsapp group icon, description बदलने की authority किसके पास होगी ये Admin तय करेगा और Admin ग्रुप में हो रहे बदलाव को भी कंट्रोल कर सकता है।

whatsapp group एक्टिव कैसे रखे वो भी जरुर जाने अगर आपका भी कोई whatsapp group है।

Whatsapp Payments

कंपनी ने साल 2018 के फ़रवरी में Whatsapp payments का features भी add किया था लेकिन कुछ RBI से permission ना मिलने के कारण अभी इसे रोक दिया गया है। जैसे ही RBI (Reserve Bank of India) की मंजूरी मिलेगी वैसे ही इस फीचर को launch कर दिया जाएगा।

ये पेमेंट सिस्टम UPI से काम करता है।

Media Visibility

इस फीचर के अंतर्गत आपके फ़ोन में जो भी आपके पर्सनल फोटोज और वीडियोस है उन्हें छुपा सकते है मतलब यह कह सकते है कि इस फीचर की मदद से आप अपनी गैलरी पर कंट्रोल रख सकते है।

PIP Mode (पिक्चर-इन-पिक्चर)

ये फीचर साल 2018 का सबसे बड़ा फीचर माना जा रहा है क्योकिं इसमें आप न केवल Youtube की बल्कि Facebook और Instagram की videos डायरेक्ट whatsapp में देख सकते है। इसका version 2.18.280 है जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है। ये फीचर Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

Whatsapp Stickers

Whatsapp ने 2018 में कुछ stickers को add किया जिस से user के लिए अपने emotions, feelings जताने का तरीका और भी आसान और अनुभव भरा हो गया। व्हात्सप्प ने जो stickers जोड़े है उनमे Koko, Fearless, Fabulous, Biscuit, Bibibap Friends मुख्य रहे।

अगर आप खुद के Whatsapp Stickers बनाना कहते है तो उसकी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

Group Calling

साल 2018 के अगस्त में Whatsapp ने group calling के फीचर को जोड़ा जिसमे चार लोगो के group calling का सपोर्ट दिया हुआ है हालांकि भविष्य में इसे increase किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप ऑडियो और विडियो calling कर सकते है। यह फीचर Android और IOS दोनों के लिए available है।

Whatsapp for JioPhone

साल 2018 के सितम्बर माह में Jio ने अपने नए और पुराने JioPhone के लिए Whatsapp का सपोर्ट जारी किया है जिसे की आप Year 2018 का सबसे बड़ा फीचर मान सकते है। अब JioPhone यूजर भी अपने फ़ोन में Whatsapp का मज़ा उठा सकते है।

तो ये सब न्यू update whatsapp में आये है जिससे whatsappp को पहले से और जादा बेहतर बना दिया है, और उम्मीद है 2019 में और भी बढ़िया features हमें देखने को मिले.. आप हमें comment करके बताये आपको कोनसा update सबसे अच लगा या क्या update आप whatsapp में कहते है।

Share on:

Hello friends, My name is Manjeet singh. Mai ek Pvt. Ltd. Company me job karta hu or part time ek blog bhi chalata hu. Is blog par mai hindi bhasha me Content likhta hu.


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

44 thoughts on “Whatsapp Top 5 Features of 2018 | वहाट्सप्प के बड़े फीचर्स”

  1. मुझे सच में आपकी पोस्ट बहुत पसंद आयी। बहुत कुछ सीखने को मिला इस पोस्ट से। आप ऐसे ही नए नए आर्टिकल लिखते रहे।

    Reply