Blogger me Email Send karke Post Publish Kare

Blogger पर अगर आपका ब्लॉग है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है, क्यू की में इसमें आपको बताने वाला हु कैसे आप अपने blogger ब्लॉग पर email सेंड करके पोस्ट कर सकते है.

ऐसा बहुत वर हो जाता है की हम कही भर है या कुछ ऐसी कंडीशन आ गई की हम blogger में लॉग इन करके पोस्ट Editor में पोस्ट लिख कर पब्लिश कर पाए, तो उसका एक आसन तरीका है आप सिंपल एक email सेंड करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश का सकते है.

Advertisements

*Wese agar aapka Blog blogger par hai to aapki GMail ID to jarur hogi, par agar nahi hai ya aapko janna hai email id banane ka tarika kya hai to uski jankari yaha hai.

Blogger me Email Send karke Post Publish Kaise Kare

Page Contents

ईमेल से blogger पर blog post कैसे publish करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blogger account में सेटअप करना पड़ेगा जो की आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।

blogger par email se post kaise publich kare hindi me help
  1. सबसे पहले आपको अपने blogger account में लॉग इन करना होगा।
  2. लॉग इन करने के बाद ‘Setting’ में जाना होगा।
  3. फिर ‘Email’ में जाना होगा।
  4. यहाँ पर आपको “Posting through email” में अपना एक सीक्रेट ईमेल बनाना होगा जो कुछ इस तरह रहेगा youremail.secretword@blogger.com । (यह email आपको पोस्ट डालने के लिए याद रखना है)।
  5. “Publish e-mail immediately” पर क्लिक करना होगा और “Save changes” पर क्लिक करना होगा।

अब आपका ब्लॉग ईमेल से डायरेक्ट पोस्ट publish करने के लिए तैयार है बस अब आपको इस पर ईमेल से कोई पोस्ट डालनी है।

अगर आप मोबाइल से पोस्ट डालने का सोच रहें है तो मैं recommend करूँगा की आप अपने मोबाइल में Microsoft word या google docs को इनस्टॉल करके रखें जिससे आप अपने पोस्ट में heading और sub-heading बना अची से बना सके।

पोस्ट कैसे डालना है ये जानने के लिए निचे के स्टेप्स देखें।

  • स्टेप #1. सबसे पहले Microsoft word या google docs में अपनी पोस्ट लिख लें।
  • स्टेप #2. अब उसको कॉपी कर लें।
  • स्टेप #3. अब अपना email खोलें।
  • स्टेप #4. नया ईमेल compose करें।
  • स्टेप #5. address में बही ईमेल address डालें जो हमने blogger में सेटअप करते समय स्टेप 3 में याद रखने को कहा था।
  • स्टेप #6. अपने subject में अपने पोस्ट का टाइटल लिखें। (subject में लिखा हुआ टेक्स्ट ही आपकी पोस्ट का टाइटल रहेगा)।
  • स्टेप #7. अब बॉडी में अपना कंटेंट paste कर दीजिये जो आपने google docs या Microsoft word में लिखा था।

FAQs

Q. 1: क्या यह पोस्ट मेरे भेजने के तुरंत बाद ही publish हो जाएगी?

Ans. हां बिलकुल, आप जैसे ही अपनी पोस्ट send करंगे वह तुरंत publish हो जाएगी।

Q. 2: क्या में अपनी ईमेल से भेजी गयी पोस्ट में thumbnail इमेज भी भेज सकता हूँ?

Ans. बिलकुल आप भेज सकते है लेकिन वह इमेज आपकी पोस्ट में सबसे उपर दिखाई देगी और एक ही इमेज भेज सकते है।
इमेज भेजने के लिए आपको इमेज अपना ईमेल भेजते समय attach करनी होगी।

Q. 3: क्या में ब्लॉग को डायरेक्ट publish करने की जगह बाद मे एडिट करने के लिए अपने blogger के ड्राफ्ट में save कर सकता हूँ।

Ans. हाँ बिलकुल कर सकते हैं। इसके लिए आपको blogger में सेटिंग करनी होगी जिसके लिए निचे दिए स्टेप्स देखें।
1. सेटिंग्स में जाएँ।
2. Email में जाएँ।
3. “Posting through email” की जगह “Save email as draft post” सेलेक्ट करें।

Q. 4: क्या में ईमेल से पोस्ट send करते समय इमेज में alt text और caption text सेट कर सकता हूँ?

Ans. नहीं, आप इमेज को send करते समय तो यह नहीं कर सकते लेकिन बाद में कभी आप उस पोस्ट को अपने blogger account से एडिट करना चाहते है तो कर सकते है।

Q. 5: क्या में ईमेल से पोस्ट send करते समय इमेज में labels और search description सेट कर सकता हूँ?

Ans. नहीं, लेकिन जैसा की हमने पहले ही बताया की आप बाद में पोस्ट को एडिट करके कर सकते है.

Conclusion:

जेसे की अब आप जान चुके है कैसे आप email सेंड करके blogger में पोस्ट को Publish या ड्राफ्ट में सेव कर सकते है. इस तरीके का सबसे बड़ा फ़ायदा आप ऐसे उठा सकते है, कभी भी पोस्ट के लिए कोई आईडिया आये तो आप email सेंड करके उसको draft में सेव कर सकते है ताकि आप उसपर बाद में पोस्ट पब्लिश कर पाए उसको सही से लिख कर.

उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका फिर भी कोई डाउट है तो हमे कमेंट में जरूर बताएँ।

Agar aapko bhi Guest Post karna hai to uski Jankari yaha hai.

Share on:

hello dosto, मेरा नाम विशाल सिंह राजपूत है में techtofact.com का co-founder हूँ। हम अपनी वेबसाइट पर technology और internet के बारे में जानकारी देते हैं आप सभी से request है की आप हमारी वेबसाइट को एक बार जरूर विजिट करें।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

51 thoughts on “Blogger me Email Send karke Post Publish Kare”

  1. nice post hai sir.sir apki help ki jarurat hai,kya aap humare blog ko visit karke bata sakte hai ki kaisa blog hai.apki advice humare bahut kaam aane wali hai.please sir ek baar humare blog ko check karke bataye.

    Reply
  2. hello sir,
    mai ek new blogger hu. mere blogger blog me sabhi post ke liye search description enable kar rakha hai aur mai har post ke liye short description likh raha hu. lekin search engine me search description show nahi ho raha hai, post ki first 1 se 4 lines show ho rahi hai. pahale post ki search description search engine me show hoti thi thi lekin ab nahi show nahi ho rahi hai, aisa kyu hota hai ? search result me post ka description dikhane ke ilye muze kya karana hoga ? pls help me

    Reply