GB whatsapp use karna chaiye ya Nahi {Iske Nuksan}

नमस्कार मित्रो मेरा नाम राहुल देव चर्कवर्ती है और आज मै आप सब को GB व्हाट्सप्प के बारे में कुछ इनफार्मेशन देने जा रहा हु की आपको GB व्हाट्सप्प चलना चाहिए या नहीं तो आइये जानते है |

तो बात किया जाय तो व्हाट्सप्प की तरह बहुत सारी unofficial whasapp की apk है | जो की लोग इनस्टॉल भी कर रहे है और यूज़ भी कर रहे है | GB Whatsapp ,whatsapp plus,whatsapp gold तो रुकिए यदि आपने इन सभी apps को इनस्टॉल करके रखी है तो आप हैक हो चुके है कैसे आगे हम आपको सब कुछ बताने वाले है |

Advertisements

Whatsapp Hack kaise hota hai jarur read kare…

GB whatsapp कभी मत चलना – Don’t Use GB Whatsapp

तो बात किया जाय तो मार्किट में बहुत सारी app चलती है जो अआप्को बोलती है की वो आप्को additional फीचर देंगी और जिसकी वजह से लोग उसको उसे भी करते है और इनस्टॉल भी करते है example के लिए GB व्हाट्सप्प को ही ले लेते है यदि आप इसका यूज़ करते है तो इसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर मिलते है |

जैसे अगर आप किसी को मैसेज भेजते हो तो आपके नाम के ऊपर ऑनलाइन लिखा आएगा और आप उसको छुपा सकते हो और अगर आप कुछ टाइप करते हो तो सामने वाले को टाइपिंग लिखा आता है तो आप उसको छुपा सकते हो इसके अंदर ऑटो रेस्पॉन्स का भी फीचर भी है मतलब अगर आपको कोई हेलो लिख कर भेजे तो आटोमेटिक उसको ये मैसेज भेज दे आपको खुद से टाइप न करना पड़े इसके साथ इसी के अंदर एक DND फीचर भी है जिसको आप ऑन कर दोगे तो यदि आपके मोबाइल में नेट ऑन भी है |

तो तब न तो आपके व्हाट्सप्प में न तो मैसेज आएंगे न तो जाएंगे और इसके अंदर आप थीम चेंज कर सकते हो और सबके आइकॉन के कलर को चेंज कर सकते हो इसका मतलब यह है की जो फीचेर्स आपको ओरिजिनल व्हाट्सप्प नहीं दे रहा है वो फीचेर्स GB व्हाट्सप्प देता है |

तो यहाँ पर बात यह आ जाती है की यदि हमको इतने सारे फीचर फ्री में मिल रहे तो क्यों न हम इसका इस्तेमाल करे | तो सबसे पहली जो बात है की वो यह है की यह app जो है वो unofficial है original व्हाट्सप्प का और यह app आपको playstore पे नहीं मिलेगी न ही इनकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट है यह एक डेवलपर है omer करके वो एक अरेबियन है अरेबिक वेबसाइट चलता है और इसी बन्दे यह पूरी अप्प को बनाई है और इस अप्प को पूरे सर्कुलेशन में ला दिया कहने का मतलब फ्री में इतने सारे फीचर ला दिए तो जो इंडियन लोग है और भी लोग है तो इन सभी लगा की यार यह तो सबसे अच्छी चीज है और मई इसे इनस्टॉल करूँगा और दोस्तों को बताऊंगा तो वो भी सोचेगा की इतने सारे features मेरे व्हाट्सअप में नहीं तो उसके व्हाट्सप्प में कैसे आ गय |

तो omer नाम बन्दे ने क्या किया की GB व्हाट्सप्प की apk फाइल बनाकर अलग-अलग वेबसाइट में पोस्ट कर दी और आपको जाना है एप्प इनस्टॉल करना है और unknown source पे टिक करके एप्प को इनस्टॉल कर लेते है तो यह तो ऐसी बात हो गई की यदि मैंने SBI एप्प की और BHIM UPI की डुप्लीकेट अप्प बनाकर और उसके कलर और थीम चेंज करके और आपके transaction की पिन मन कर आपको आप दे दी की आप इसे इनस्टॉल कर और आगे से आपको न तप पिन डालने पड़ेगा आपके न रहते मई आपका transaction कर दूंगा तो क्या आप ऐसा करेंगे |

इसका मतलब तो यह होना न की यदि मै इस एप्प यूज़ करूँगा तो मेरा पिन और मेरे बैंक की साड़ी डिटेल्स इसके पास चली जाएंगी तो आप इसका यूज़ न करोगे तो यहाँ आपके दिमाग की बत्ती जल जायगी क्यूंकि आपका फाइनेंसियल लॉस हो रहा है |

लेकिन जब व्हाट्सप्प की बात आती तो आप कर लेते है जो की किसी ने फर्जी apk बनाई और वेबसाइट में दाल दी और आपने उसको इनस्टॉल करे उसके मजे लेने लगे और पता भी नहीं लगते की इसकी ऑफिसियल वेबसइट क्या है कोण-कोण लोग इसके पीछे है | और आप इसको इनस्टॉल कर लेते हो और सीना थोक कर बोलते हो की देखो मेरे व्हाट्सप्प में नय फीचेर्स आ गए |

तो बात यह है की यदि आप ऐसी एप्प्स को इनस्टॉल कर रहे आप अपने आप को हैक करवा रहे हो कैसे व्हाट्सप्प जो होता है वो API यूज़ करता है पीछे मतलब अगर मै किसी को मैसेज भेजता हूँ पतो इसके पीछे API हिट होती है और व्हाट्सप्प के सर्वर तक जाती है और वह से वो मैसेज देलीवर्ड होता है |

तो इन एप्प्स ने क्या किया की इन API को temper कर लिया जब उस वेबसाइट की API key उनको मिल गई और आपको एक नई एप्प बनाकर दे दी इसका मतलब आप जो जो चीजे यूज़ कर रहे थे तो व्हाट्सप्प के server के बीच एक GB व्हाट्सप्प नाम का एप्प आ जायगा और जो आप वीडियो भेज रहे हो फोटो भेज रहे हो यह सब बीच में GB व्हाट्सप्प रिकॉर्ड कर लेगा |

आप बोलते है की मै व्हाट्सप्प में एन्ड तो एन्ड encryption करता हूँ जो मैसेज receive करने वाला encrypt करके पढ़ सकता लेकिन बीच में और कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता बिलकुल सही कहा आपने लेकिन आपके मैसेज को भेजने से पहले ही GB व्हाट्सप्प रिकॉर्ड कर रहा है क्यूकी GB व्हाट्सप्प पीछे से API key हिट कर रहा है मतलब आप जो भी भेज रहे है उसको वो पीछे से रिकॉर्ड कर सकता है और शायद करता भी होगा तभी तो जो आप चैट कर रहे है जो भेज रहे है वो सारा डाटा इसके पास रिकॉर्ड जो जाता है |

तो इन सबके बाद आपकी प्राइवेसी हो जाती है ख़त्म लेकिन इंडिया में क्या होता है की प्राइवेसी को लेकर इंडिया में कोई अपना दिमाग नहीं चलाता सब बोलते है की भाई हम तो खुली किताब है हमको क्या छुपाना किसी से लेकिन भाई सुनो आप ये जो एप्प इनस्टॉल करते हो GB व्हाट्सप्प ले लो whatsapp गोल्ड ले लो whatsapp plus ले लो या फिर ऐसी अप्प जो की आपने प्ले स्टोर से नहीं अलग से डाउनलोड की है तो इसका मतलब यह है आपने अपने घर में ऐसे लोगो को बिठा दिया जो की आपके cctv कैमरा गैलरी में घुस कर प्राइवेट फोटो भी अपलोड कर सकते है |

आपको पता भी नहीं चलेगा की आपके फ़ोन से क्या-क्या डाटा निकल गया तो यदि में अपनी बात करू तो मई फेसबुक की ऑफिसियल एप्प का भी इस्तेमाल नहीं करता क्यों अभी हाल ही में फेसबुक के डाटा चोरी करने की बात शामे आई थी क्यूंकि फेसबुक मेरा पर्सनल डाटा उठा रहा है गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल भी नहीं करता क्यों जब हम ओके गूगल बोलते है तो वो सुन कर रिकॉर्ड कर रहा है तो हो सकता है की वो मेरी दूसरी बाते भी रिकॉर्ड कर रहा हो | तो मई गूगल और फेसबुक जैसी ट्रस्टेड कम्पनी का उसे नहीं कर रहा हूँ |

लेकिन आप लोग तो ऐसे फर्जी वेबसइट पे जाकर फर्जी आप इनस्टॉल कर लेते है फ़ोन पे और जब कल आपके अकाउंट की डिटेल्स हैक हो जाएंगी और प्राइवेट फोट लीक हो जाएंगे आपके प्राइवेट मेस्सगेस लीक हो जाएंगे तब आप कहोगे की ये क्या हो गया वो क्या हो गया इसका मतलब ये नहीं सिर्फ आप बस हैक हो रहे आप अलगे को अगला भी हैक हो रहा है|

तो मेरा कहने का मतलब यह है की भाई आप किसी भी थ्रीड पार्टी अप्प्स का इस्तेमाल न करिये तभी आप secure रहेंगे | उम्मीद आपको मेरी यह अनोखी पोस्ट बहुत पसंद आई होगी | अगर आपको इस पोस्ट से लेकर को सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |

Agar aapko Whatsapp ke features badana hai to aap Official App hi use kare, uske aalawa dusre App bhi use kar sakte hai jo playstore par uplabd hai, 15 useful App for Whatsapp ki jankari aapko yaha mil jayegi.

Share on:

मै भी आप की तरह HMH.pe का एक रीडर हूँ और मुझे लिखना बहुत अच्छा लगता है, तो मैंने अपने इस passion को profit में बदलना चाहता हूँ। मुझे इंटरनेट पर रिसर्च करना बहुत अच्छा लगता है।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

23 thoughts on “GB whatsapp use karna chaiye ya Nahi {Iske Nuksan}”

  1. bahut hi achi jankari diya hai aap ne pahli bar aap ke blog ko visist kiya kafi acha laga padh kar Thank You for Give Me wonderful articles

    Reply
  2. mai hairan hu iss blog ke admin se aur jisne guest post kiya usse bhi ki blog post ka title likhne me itne badi galti koi kaise kar sakta hai.. GB Whatsapp Kabhi Mat Chalana ye hona chahiye title me.. kabhi mat chalna nahi…

    post paragraph me mistake hota hai to chalta hai but post title me galti….

    Reply
  3. Aap sab kuch 100% sahi kaha, hum aaj tak koi bhi apk file apne mobile par install nahi kiya jo bhi apps use karte ho wo sirf google play se, aur gb whatsapp bilkul bhi safe nahi hai, kabhi bhi apka data leak ho sakt hai kyuki ye ek clone app hai whatsapp ka, itna accha jankari ke liye thanks

    Reply
  4. Bahut badiya jankari share ki hai apne, sachme GB Whatsapp kisi ke liye bhi safe nahi hai, kabhi bhi apna wahstapp hack ho sakta hai kyuki ye ek modify version hai, aur GB Whatsapp use karne se apna data kahi galt kam me use bhi ho sakta hai, thanks sahi jankari dene ke liye..

    Reply
  5. बहुत ही काम ली पोस्ट शेयर की आपने.मेने GB WHATSAPP को कुछ दिनों पहले मेने भी इनस्टॉल किया था लेकिन मेने उसको सिर्फ 2 दिन ही अपने मोबाइल में रखा. क्युकी unknown source पे टिक करके इनस्टॉल करना मेरे को जमा नहीं

    Reply
  6. भाई पोस्ट कुछ वर्ड्स गलत है। जैसे – में को मई लिख रखा है। उन्हें सही करो।

    बहुत अच्छी जानकारी शेयर की।
    धन्यवाद!

    Reply