14+1 Blog Design Mistakes Jo Bhul Kar Bhi Naa Kare

अगर आप Blogging शुरू करने जा रहे हैं या पहले से बनाये गये अपने blog को Professional look देना चाहते हैं तो आपको यह article जरूर पढनी चाहिए।

हम blogging की बात करें या किसी और field की, शुरुआत में हर किसी से गलतियाँ होती हैं और इन्ही गलतियों से सीख कर ही हम आगे बढ़ पाते हैं ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में जानेंगे जिसको सुधार कर आप अपने blog को next level ले जा सकते हैं

Advertisements

आज हम blog design में होने वाले mistakes के बारे में जानेंगे जिसके बारे में सभी bloggers को पता होना चाहिए।

अगर आपके ब्लॉग पर traffic कम आ रहा है या bounce rate ज्यादा है तो हो सकता है आपके blog design में कुछ mistake हो, तो चलिए जानते हैं इन blogging mistakes के बारे में Blog Design में होने वाले Mistakes

14+1 Blog Design Mistakes Jo Bhul Kar Bhi Naa Kare - Blogging

Page Contents

Blog/Website Design Mistakes

#1: colour Combination का ध्यान रखें

Colourful चीजें किसे पसंद नही है? हम जानते हैं की हर किसी को रंगबिरंगी चीजे अच्छी और आकर्षक लगती हैं लेकिन इसका मतलब यह नही है की हम अपने blog के layout को भी लाल, हरा, नीला, पीला जैसे सतरंगी रंगों से सराबोर कर दें।

रंगों के गलत उपयोग से आपके visitors परेशान हो सकते हैं और हो सकता है वे लौट कर आपके ब्लॉग पर कभी ना आयें।

कई सारे colour combinations ऐसे होते हैं जो की पढने वाले की आँखों में चुभन पैदा करते हैं जैसे black background पर white या pink colour के texts हों तो इसे पढना बहुत मुश्किल होता है ऐसे ही कुछ और भी colour combinations होते हैं जो user को irritate कर सकते हैं इसलिए इनसे बचना चाहिए।

हमें अपने ब्लॉग के लिए एक colour palette जरूर तय करना चाहिए जैसा की आप अधिकतर websites पर देख सकते हैं जिसमे एक ही colour scheme का उपयोग किया जाता है जिसमे 2-3 colours ही होते हैं।

Example के लिए आप Facebook का colour palette देख सकते हैं जिसमे सिर्फ blue और white के अलग-अलग shades का use किया जाता है

#2: Sidebar पर ढेर सारे Widgets लगाना

Sidebar एक बहुत ही बढ़िया जगह है जहाँ आप popular posts, newsletter form जैसे जरूरी widgets को add करके उस जगह को अच्छे से utilise कर सकते हैं।

लेकिन कुछ bloggers sidebar में unnecessary चीजें जैसे world clock, visit counter, word cloud, page rank, यहाँ तक की मौसम का हाल बताने वाले widgets भी लगा देते हैं।

हम यह नही कह रहे की आप ऐसे widgets use न करें लेकिन आप ही सोचिये की क्या सच में आपको इनकी जरूरत है? बेकार के widgets आपके site की speed कम कर सकते हैं इसके अलावा users भी इनसे distract हो सकते हैं।

#3: Menu bar में ढेर सारे links add करना

किसी भी ब्लॉग को visit करते ही उसके navigation bar को देखकर यह पता चल जाता है की वह ब्लॉग किस बारे में बनाया गया है और उसपर किस प्रकार के articles या contents हो सकते हैं।

यदि आपने अपने blog के main menu में कई सारे links डाल रखें हैं तो ये visitors के लिए काफी confusing हो सकता है इसलिए जितना जल्दी हो सके बेकार और irrelevant pages के links को हटा दीजिये।

अपने ब्लॉग के contents को कुछ main categories में divide करें और category के links को menu में add करें।

#4: Less Quality Image का उपयोग करना

हम सबको पता है की एक picture हजार शब्द के बराबर होता है और आपके article को और attractive बना सकता लेकिन यदि image की quality ही ख़राब हो तो वह आपके ब्लॉग पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

ऐसे images का use ना करें जो की pixelated, blurry और low quality की हो।

Image हमेशा high quality में ही download करें और small image की size को न बढ़ाएं इससे वह blurred हो सकती है।

ब्लॉग के लिए फ्री Copyright image कैसे डाउनलोड करे और फ्री Stock image की वेबसाइट यहाँ share की है।

#5: बिना Compress किये Large Image का use करना

Blog पर high quality image use करना चाहिए लेकिन यदि उसका size बहुत ज्यादा है तो वह आपके site की speed को slow कर सकता है और slow website ना तो visitor को पसंद है और न ही Google को इसलिए आपको image size कम रखनी चाहिए।

हमेशा image को compress करें लेकिन इतना भी नही की उसकी quality ख़राब हो जाये । आप इसके लिए online compressor tool search कर सकते हैं।

यदि WordPress पर blog है तो image optimization plugins का use कर सकते हैं।

#6: बहुत ज्यादा Advertisements show करना

हमे पता है की advertisement एक ऐसी चीज है जो आपको आपके मेहनत के बदले कुछ पैसे दिलाती है और लगातार blogging करने के लिए प्रेरित करती है लेकिन पैसे के अलावा आपको अपने users का भी ख्याल रखना जरूरी है।

Users आपके ब्लॉग पर कुछ information ढूँढने के लिए आते हैं न की विज्ञापन देखने के लिए । कई बार ऐसा होता है की हम किसी वेबसाइट पर visit करते हैं और विजिट करते ही कई सारे popups एक साथ हमारे ऊपर टूट पड़ते हैं और फिर परेशान होकर हमें मजबूरन उस site को close करना पड़ता है, आप भी कई बार इस situation में फंसे ही होंगे।

इसलिए ज्यादा ads लगाने से बचें इससे आपके visitors तो परेशान होंगे ही इसके अलावा आपकी site slow भी हो सकती है।

सही जगह कोंसी है Ads लगाने की उसके वारे में आप यहाँ देख सकते है।

#7: Multiple Fonts का उपयोग

कई सारे fonts का use न करें, इससे आपका blog spam की तरह दिखाई दे सकता है हमेशा 2-3 fonts ही use करें जैसे paragraph के लिए एक, heading के लिए एक और हर post में इसे consistent रखें।

Font हमेशा simple और समझ आने लायक ही choose करें और stylish fonts से बचें ।

#8: Contents को Readable बनायें

ध्यान रहे visitor को आपके ब्लॉग के contents स्पष्ट दिखाई देने चाहिए और पढने में परेशानी न हो इसके लिए font, font-size और text colour का ध्यान रखें।

#9: Links और Normal Text में अंतर रखें

Hyperlinks के style को paragraph के अन्य texts के style से अलग रखें ताकि दोनों में confusion न हो।

आप links को underline, bold या अलग कलर दे सकते हैं।

#10: Text alignment का ध्यान न रखना

Post लिखते समय paragraph की alignment left से right या justify रखें center align का उपयोग कम ही करें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें।

#11: Website का Mobile Friendly / Responsive न होना

आज के समय में अगर आपकी वेबसाइट responsive नही है तो समझ लीजिये आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने blog पर कोई mobile friendly template लगा लीजिये।

#12: Social Media Buttons का न होना

आजकल social media का जमाना है, लोग हर चीज Facebook, Twitter जैसे social sites पर share करना पसंद करते हैं इसलिए ऐसा possible है की यदि पढने वाले को आपका पोस्ट पसंद आया तो वह जरूर शेयर करेगा आप उनकी सुविधा के लिए social share buttons add जरूर करें।

#13: Search box नही होना

जब user को आपके ब्लॉग पर कुछ चीजें नही मिलती हैं तब search box उसकी मदद करता है इसलिए search bar जरूर रखें।

#14: Flash content और blinking text का उपयोग ना करें

एक समय ऐसा था जब लोग अपने site पर flash images और marquee का उपयोग करते थे लेकिन अब वो समय चला गया और वो चीजे पुरानी हो चुकी हैं अब आपको इनसे बचना चाहिए।

#15: Broken links को ठीक करें

Dead links को ना तो कोई user पसंद करता है और ना ही search engine इसलिए यह risk न लें समय-समय पर broken और outdated links को check करते रहें।

At Last:

Friends आपने इन website Design mistakes के बारे में जान लिया है  और उम्मीद है यह आपके blog design को improve करने में आपकी सहायता करेगा।

आपने भी कभी इस प्रकार की गलतियाँ की होंगी, या आपका कोई सबल या सुजब हो तो आप comment में बता सकते है ।

अगर आप किसी को जानते है जो ये गलती कर रहे है उनके वेबसाइट में तो उनसे इस पोस्ट को जरुर शर करे, ताकि उनकी हेल्प हो सके।

यह HMH पर मेरी पहली guest post है उम्मीद है आपको यह पसंद आइ होगी।

Share on:

Hello friends, मेरा नाम Vivek Vaishnav है और मैं webinhindi.com का founder हूँ, जहाँ मैं web design & development से related articles लिखता हूँ।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

73 thoughts on “14+1 Blog Design Mistakes Jo Bhul Kar Bhi Naa Kare”

  1. सर Webmaster tool में मुजे आज से ये नीचे दी गइ Breadcrumb Error दीखाइ दे रही है इसको कैसे फीक्स करो…. प्लीझ हेल्प मी,

    Error : data-vocabulary.org schema is deprecated and not supported by Google anymore. Please migrate to using schema.org types.

    Reply
  2. Sir, mene 6 month pahle blog bnaya tha lekin abhi tk achhi theme nhi mil payi apke hisab se blog ke kon si free wordpress theme better hai.
    SEO, LOADING SPEED AUR DESIGN ko dhayan me rkhte huye..

    Reply
  3. Rohit Sir mera ek sawal hai… maine kuch dino pahle hi blogger custom domain me Https enable kiya hai. But jab subscription widget add krke usme apne feedburner ki feed ID add krta hoon to Https not secure show hota hai. ise kaise solve karu….

    Reply
  4. सर मुझे भी एक वेबसाइट बनवानी है तो मुझे थोड़ा कंफ्यूज हूं किब्लॉक के लिए YouTube के लिए गूगल एडसेंस के लिए इन तीनों के लिए एक ही Gmail ID से लॉगइन करना पड़ेगा
    Gmail ID अपने नाम की होनी चाहिए या फिर अपने यूट्यूब के नाम की होनी चाहिए जैसे कि कस्टम डोमेन एक्स वाई जेड है और Gmail ID भी एक्स वाई जेड है यूट्यूब चैनल का भी नाम एक्स वाई जेड है

    Reply
  5. Useful post।
    जब मैं कोई पेज बनाता हूँ तो वो अपने आप मेनू बार मे चला जाता है। और निकलने का ऑपशन भी नही आता है, क्या करूँ? प्लीज बताये

    Reply
  6. Hii mera question technology she related nhi hai study she related hai
    Main Jis subject ko bhi yaad karta hun mujhe uss question ki sirf uper ki 2-3 line yaad rahti hain baki sab bhul jata hun jab tak yaad karta hun sirf tab tak yaad rahta hai uske 20 min bad hi sab bhul jata hun

    Reply
    • bahut hi badhiya jankari share ki sir ji aapne.sir ji aap se ak bat puchana chahta hu mere blog ke stats me adult website se traficc dikhata hai.aur me google console me check karta hu to us website ka link nahi dikhata hai.kay isse mere blog ko nuksan ho sakta hai.plg help

      Reply
  7. bahut hi badhiya jankari share ki sir ji aapne.sir ji aap se ak bat puchana chahta hu mere blog ke stats me adult website se traficc dikhata hai.aur me google console me check karta hu to us website ka link nahi dikhata hai.kay isse mere blog ko nuksan ho sakta hai.plg help

    Reply
  8. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है. मेरी एक प्रॉब्लम है. मैंने हाल ही में अपने ब्लॉग को blogspot से wordpress पर शिफ्ट किया जिससे मेरे ब्लॉग पर visitors की संख्या बहुत ही ज्यादा कम हो गयी है. फिर से पहले जैसे विज़िटर्स को ब्लॉग पर लाने में कितना समय लगेगा.

    Reply
    • वह तो धीरे-धीरे इंप्रूव हो जाएंगे खुद का डोमेन डॉट कॉम रैंकिंग जल्दी करते हैं

      Reply
  9. Rohit bhai mene ek nya blog banaya 15 din purana mere blog ki ek post search result mein show ho rahi hai lekin post ke title ke pale uncategorized archive karke title show ho raha hai v result me jo slug ya post url hota hai usme bhi uncategorized karke show ho raha hai please help me

    Reply
  10. Rohit ji ye post kafi acha hain maine bhi apne website ke sidebar me faltu ke widget laga rakhe the jisse meri site ki loading speed bhit slow ho gayi thi

    Reply
  11. Sir hindi post achhi lagti hai or hindi post achhi dikhti bhi hai hindi me post kiya karo. Hindi post padhne me bhi aasan hota hai

    Reply
  12. wonderful article likhi hai aapne Rohit ji…Aapki iss post ko read karne ke baad actual me pata chala ki aakhir mere blog par kya kamiya hai..Rohit Sir Thanks again..

    Reply
  13. sir jee please ye btaye ki main apne blog ki template badle bina blog title ko center men kaise la sakta hun mera blog bloger pr hai please replay jarur kren

    Reply
  14. Blog Desgin Ke Liye Behtreen Post Aapne Share Ki Hain . But Sir Ek baat Bataye Ki Jab blog Already Mobile Friendly ho Toh Amp Use Karna Chahiye Ya Nahi .

    Reply
  15. Nice post sir,Yeh post sahi hai blog ki design ko lekar , , isse blog ko clean or Accha look milta hai. Jo visitor friendly bhi hota hai.

    Thanks sir

    Reply
  16. sir maine aaj se do din pahle wordpress blog banaya hai. LMaine ek post bhi likh chuka hun but jab main us blog ko kholta hun to Wahan par likhta hai. WEBSITE IS UNDER CONSTRUCTION . Kya karun. Plz reply

    Reply
  17. आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है और ऐसे ही करते रहे।

    Reply
  18. Aapka Ka Post Bahut Badhiya Aur Jankari Wala Post Hai/ Sir Mujhe Ek Help Chahiye Mere Bloge Par Bahut Kam R P M Rahta Hai Sir Help Me

    Reply