DCA Course Details In Hindi (पूरी जानकारी)

अक्सर स्टूडेंट के दिमाग में यह सवाल आता है कि बारहवीं (12वीं) के बाद क्या करना चाहिये?

आज का जमाना कंप्यूटर का है और लगभग सारे काम इसी के द्वारा किए जाते हैं। इस युग मे जो कंप्यूटर चलाना नहीं जानता, समझ लीजिए कि जमाने से बहुत है।

Advertisements

यदि कोई छात्र कंप्यूटर के छेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो DCA उसके लिए सबसे अच्छा Course हैं।

आज की इस पोस्ट में हमने DCA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपको DCA क्या है और इस कोर्स को करने से कौनसी जॉब मिलती है? DCA में क्या पढ़ाया जाता है? जैसे सवालो के उत्तर चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पड़े। आपको यहाँ से DCA के सम्बन्ध (DCA Course Details In Hindi) में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त होगी।

DCA Course Details In Hindi (पूरी जानकारी) - Computer

Page Contents

DCA Kya Hai (डीसीए क्या है) ?

DCA का Full FormDiploma in Computer Application” (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) होता है।

ये एक 6 महीने से 1 साल का कंप्यूटर कोर्स होता है जिसे 10+2 या फिर ग्रेजुएशन के बाद में भी किया जा सकता है।

डीसीए एक मूल कंप्यूटर कोर्स है जिसके अंदर आपको कई तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है, जिससे एक नौसिखिया भी कंप्यूटर को ऑपरेट करने में माहिर बन जाता है।

डीसीए (DCA) का कोर्स करने के बाद आपके लिए कई नौकरियों के अवसर खुल जाते हैं, जैसे:

  • दफ्तर (office) में टाइपिंग
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर (data entry operator)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator)
  • टैली (Tally )
  • एकाउंटिंग मेनेजमेंट (accounting manager )
  • प्रोग्रामिंग (programming )
  • ग्रापिक्स डिसानिंग (graphic design)

DCA Course कैसे करे?

आपके शहर में कोई न कोई कॉलेज या इंस्टीटूट ज़रूर होगा जो DCA Coures करवाता हो। यदि आपके शहर या जहाँ से आप DCA Coure करना चाह्ते है, वहाँ एक से ज्यादा कॉलेज या इंस्टीटूट है तो उन सभी से जाकर पूछिए की

  • आपके इंस्टीटूशन को कहाँ से मान्यता प्राप्त है या नही?
  • इस कोर्स की फीस क्या हैं?
  • आपको पढ़ाई तथा practical knowledge के लिए क्या क्या सुविधाएं दी जाएँगी?

वैसे DCA की फीस किसी भी कॉलेज मे 5,000 से 20,000 तक हो सकती हैं। यह आपको अलग-अलग इंस्टीटूट सेंटर जके ही पाता करना हौगा, क्योकि अलग-अलग कॉलेज या इंस्टीटूट की फ़ीस अलग-अलग हो सकती है। तो वहाँ जाकर आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप फिर जाकर एडमिशन ले सकेंगे।

DCA Course के लिए अड्मिशन दिसम्बर के आखरी हफ्ते और जून के आखरी हफ्ते, यानि की साल में दो बार होते है। एड्मिसन के लिए आपको कॉलेज या इंस्टीटूट के अनुसार फ़ीस, 10th और 12th की मार्कशीट और अपने 3 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होग़ा।

DCA में कौन-कौन से विषय होते है? (DCA subject list)

  • Programming languages – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा हमें प्रोग्राम को लिखना व चलाना सिखाया जाता है। इसमें हमें C Language, C++ Language, आदि प्रकार की Computer Language सिखाई जाती है।
  • Microsoft office – इसमें हमें MS word, MS PowerPoint, MS Access, MS Excel, MS paint, आदि की पूरी तरह से जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हमें wordpad और notepad को इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है।
  • Tally – इसमें हमें Tally की बेसिक नॉलेज दी जाती है।
  • Typing – इसके साथ ही हमें Hindi और English की typing भी सिखाई जाती है।
  • Basic Of Computer – इसके साथ ही हमें Basics Of Computer भी पढ़ाया जाता है।
  • Database Management – Data Base Management के द्वारा हम किसी भी तरह का Data आसानी व सरलता से “सुरक्षित” रख सकते हैं।
  • System Designing – System Designing के माध्यम से हम किसी भी तरह का लोगों (Logo) Design करना, शादी का कार्ड बनाना, मेनू कार्ड बनाना, आदि आसानी से कर सकते हैं।
  • Financial accounting system – DCA में हमें अकाउंट के मूल सिद्धांतो के बारे मे भी पढ़ाई जाती है।

DCA कोर्स करने के बाद करियर

जब कोई छात्र DCA Course पूरा कर लेता है, तब future मे उसके सामने कई opportunity खुल जाती हैं, वह किसी भी कार्यालय/दफ्तर में अलग अलग पदों पर कई तरह के कामों को कर सकता है। कुछ पद हैं:

  1. Networking & Internetworking field
  2. Database Development & Administration field
  3. Programming – Development tools, languages
  4. Technical writing
  5. Software design & engineering
  6. Graphic design and animation
  7. Web/E-commerce development

आशा करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी (DCA Course detail in Hindi) पसंद आई होगी| DCA Computer Course करने के फायदे आदि की जानकारी मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।

Share on:

Hello, मेरा नाम अंकित कुमार है और मै readaxis.com का founder हु। Educational related ब्लॉग पढ़ने के लिए मेरे वैबसाइट पर visit करे।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

3 thoughts on “DCA Course Details In Hindi (पूरी जानकारी)”