Domain Sell Karke Paise Kaise Kamaye [Full Process]

Domain क्या है और एक अच डोमेन कितना जरुरी है वो तो आप जानते ही होगे, तो अगर आप बडिया डोमेन से पैसे कमाना कहते है तो आपको क्या करना है और कैसे Domain sell करते है तो आप इस पोस्ट को पूरा read करे.

Simple आपको Domain से पैसे कमाने के लिए सबसे पहेले बडिया डोमेन रेगिस्स्टर करना है फिर जिसको उस डोमेन की जरुरत है उसको जादा कीमत में sell करना है, इसकी क्या प्रोसेस है और कैसे होगा चलिए पूरी प्रोसेस को समाज लेते है.

Advertisements

Domain Sell Karke Paise Kaise Kamaye

Domain से पैसे कमाने का तरीका

  1. सबसे पहेले बडिया डोमेन नाम search करे
  2. डोमेन को रजिस्टर करे
  3. जिसको उस डोमेन की जरुरत हो उससे contact करके जादा कीमत में Domain sell करे ;)

#1: बडिया डोमेन नाम select करे

अगर डोमेन से पैसे कमाना है तो ये सबसे जादा जरुरी है की जो बडिया डोमेन है वही रजिस्टर करे, क्यू की अगर डोमेन अच नहीं होगा तो कोई उसको नहीं खरीदेगा और अगर डोमेन के जरिये पैसे कमाना है तो उसको sell तो करना ही पड़ेगा.

डोमेन ऐसा रजिस्टर करे जिसको किसी को जरुरत हो, या आपको लगता हो की ये डोमेन अछा है जिसको कोई भी खरीदना चाहे..

बडिया डोमेन कैसे select करे उसके वारे में डिटेल पोस्ट शेयर की हुई है HMH आप उसको जरुर read करे..

नोट: किसी भी Brand Name से डोमेन रजिस्टर करने से पहेले उनकी लीगल सतुतास जरुर चेक करे, नहीं तो वो काश करके डोमेन वापस ले सकते है.

अगर कोई डोमेन ऐसा है जो पहेले से रजिस्टर है पर expire होने वाला है या expire होचुका है तो आप उसको भी रजिस्टर कर सकते है. Expire डोमेन से कैसे पैसे कमाए उसकी जानकारी यहाँ शेयर की हुई है.

#2: डोमेन रजिस्टर करे

जो भी डोमेन आपको बडिया लगता है वो रजिस्टर कर लीजिये, डोमेन रजिस्टर के लिए बहुत से वेबसाइट है .

5 बडिया डोमेन रजिस्टर वेबसाइट के वारे में यहाँ बताया हुआ है, आप इनका use कर सकते है.

डोमेन को कम दाम में कैसे ख़रीदे, उसकी टिप यहाँ शेयर की है, जिसमे बताया है Godaddy से 99 में डोमेन कैसे रजिस्टर करे.

#3: Domain sell करे जादा कीमत में

अब आपका अधा काम तो हो चूका है, वास अब आपको अब उनसे कांटेक्ट करना है जो आपके डोमेन में interested हो और उसको खरीदना चाहे.

अगर आप किसी को जानते है, जो आपको लगता है की ये डोमेन इनके काम का है तो आप डायरेक्ट उनसे संपर्क करके उनसे कह सकते है की अगर आपको ये डोमेन चाइये तो में इतने रुपया में आपको दे सकता हु .. तो ऐसे में अगर उनको उसकी जरुरत होगी तो वो आपसे जरुर खरीदेगे.

पर अगर आपने बडिया डोमेन रजिस्टर तो कर लिया है पर ऐसा कोई नहीं है जो उसको खरीदना चाहे तो आप Domain sell वेबसाइट का use कर सकते है.

Top 5 Popular Domain Selling Websites

1. Flippa: Flippa सबसे Popular Website है जिस पर लाखों लोग Trust करते हैं। आप इस वेबसाइट पर Website, Domain Name और Apps Buy और Sell कर सकते हैं।

Flippa की एक ओर खासियत यह है कि यहाँ पर आपको उन Domains और Websites की लिस्ट भी मिल जाएगी जो कुछ टाइम बाद Expire होने वाले हैं।

यह वेबसाइट आपको डोमेन को Sell करने के लिए 2 Option Provide कराती हैं,

  1. Auction
  2. Classified

2. Godaddy Auction: Goddady के बारें में तो सभी जानते ही होंगे। एक ऐसी पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट है जहाँ से आप चीप प्राइस में डोमेन buy और sell कर सकते हैं। Goddady पर Domain Sell करने के लिए आपको Auction Account Join करना होगा।

Goddady पर Auction को Join करने के 400 रूपये साल के Pay करने होंगे। आप Goddady पर 4 Steps को Fill करके Join कर सकते हैं।

3. Sedo.com: यह भी एक Domain Sell करने के लिए बहुत Popular Website हैं। इस वेबसाइट पर आप Domain Name Buy, Domain Sell और अपने Domain को Park कर सकते हैं। Sedo पर Domain Sell करने के लिए आपको सबसे पहले Register होना पड़ेगा।

सही तरीके से Forum को Fill करने के बाद इस वेबसाइट के द्वारा आपके Email Address पर एक Activation Link Send किया जायेगा, जिसे आपको Confirm Account पर क्लिक करके Activate करना हैं। इसके बाद आप रजिस्टर हो जायेंगे। अब आप अपने डोमेन को Sell कर सकते हैं।

4. Namejet: Namejet website भी flippa के जैसे ही Expired होने वाले domains की list provide कराती हैं। इस वेबसाइट पर आप Domain को sell कर सकते है।

5. Namepross: Namepross वेबसाइट पर आप अपने डोमेन को Sell कर सकते है और डोमेन को Buy कर सकते हैं और यहाँ पर डोमेन नाम के बारे में Discuss भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप डोमेन buyer से request भी कर सकते हैं।

इन 5 domain selling websites में से आप किसी भी एक वेबसाइट को सेलेक्ट करके डोमेन सेल्ल कर सकते हैं। लेकिन मै आपको Goddady Auction और Flippa पर डोमेन सेल्ल करने के लिए Recommend करूँगा।

Domain Selling Website एक तरह से डोमेन Seller और Buyer के बिच Mediator का काम करती हैं। सही शब्दों में कहूं तो दलाल का काम करती हैं। जब आपका Domain Sell हो जाता हैं तो Domain Sell करने वाली वेबसाइट Selling Price में से कुछ % खुद रखती हैं और बाकि का पैसा हमें दे देती हैं।

तो अब आप समझ ही गए होंगे की आपको किस प्रकार का Domain Buy करना है और कहाँ पर Sell करना हैं। फिर भी अगर आपका कोई सबल है तो आप comment करके पुच सकते है.

Share on:

नमस्कार मैरा नाम मुकेश सैनी है और मै SureHindi.Com का फाउंडर हूँ. मै अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, एसईओ, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ हिंदी में शेयर करता हूँ. जिससे लोगों की हेल्प हो सके.


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

126 thoughts on “Domain Sell Karke Paise Kaise Kamaye [Full Process]”

  1. Hey Rohit,

    Thanks for sharing amazing post with us and after read your post, I am looking to buy domains.

    Regards,
    Basit Ansari

    Reply
  2. Sir men ek domain buy Kiya he Aur use men apne blog par lagaya he

    Par sir google me Meri sabhi post par purana waala domain hi show ho raha he

    Sirf blog ke andar hi new domain show ho raha he

    Kya problome he sir please help me

    Reply
  3. Rohit Ji , Thanks for sharing article on interesting topic. This is a very interesting topic for all those who want to earn money online.

    Reply
  4. bahut achchhi jankari. domain name se achchhi income tab hi ho skti hae jb hmara domain sabse achchha ho tatha logon men uski dimand ho. anytha koi kyu hmse domain lega.

    Reply
  5. Rohit Ji , Thanks for sharing article on interesting topic. This is a very interesting topic for all those who want to earn money online.

    Reply
  6. Aur sir mene aapki puri jankari ka use krte huaye movie news blog bnaya aur mene only 12 post mai Adsense se full approval paya to sir mai us pr post likh kr aapko ko send kr skta hu mere pas full proof hai sir
    Abi to mere blog pr lgbag 17 post hogaye pr mere pas proof hai sir but mere site pr traffic nai aata to sir mai kya kru

    Reply
  7. Good नॉलेज का आर्टिकल है , और सीखने लायक टॉपिक है ,
    Keep it up…

    Reply
  8. Bhai me mere site par gravatar use karna chahate hu lekin wo uska default logo hi show karta hai…
    Maine gravatar Account bhi bana liya Image bhi lagaya wo bhi same wordpress wale email se…
    Lekin wo abhi default logo hi show kar rha hai… Cache clear karne par bhi! Please Help bahot preshan hu!

    Reply
  9. Maine iss kaam ko try kiya tha 4 sal pehle lekin koi khas safalta nhi mili. Trick ye hai ki aap dictionary words register karne hai tabhi bikenge. Ya phir 4 letter .com bhi kafi paisa me bik jata hai, lekin 4 letter .com dhundhna bhot muskil hai, log pre register kra ke rakhte hain.

    Ab ek hi scope hai ki aap .co.in ya .in kharid ke rakho aaj se 5-10 sal me aacha kimat me bikega agar nam aacha hai to.

    Reply
  10. hello sir मैं ब्लॉग्गिंग me नया हूँ. मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग करता हूँ. जिस तरह से अभी लिख रहा हूँ. yoast seo का use करता हूँ. लेकिन जब मैं कोई अर्तिच्के लिखता हूँ. तो readibility red या orange हो जाता है. मैं अपने तरफ से पूरियो कोशिश करत हूँ. लेकिन more than 20 words , recommended 25 % से ज्यादा हो जाता है. और transition words 2 % ही रहता है. तो क्या मेरा आर्टिकल search रिजल्ट्स में आएगा या मुझे red को green करना पड़ेगा. मैं और दुसरे हिंदी blog post देखता हूँ. तो ना उसमे ज्यादा ट्रांजीशन words होता है.
    मैं क्या करूँ ?

    Reply
  11. Nice Information . Sir How can we Select a Good Domain ? matlab Domain lene se pahle kis cheez ka dhyaan rakhna hota hai jisse use Sell karne se kuch Income ho sake

    Reply
  12. Hindisoch website me jis tarah comment section me website wala option hai hi nhi…
    To mujhe apni site me ye website wala option kaise hatau …

    Reply
  13. Bahut acchi jaankari hai.
    My question –
    1.मैने फ़ास्ट लोडिंग थीम schema को आज इनस्टॉल किया। मेरे वेबसाइट के होम पेज के सारे आर्टिकल के इमेज तो दिखाई दे रहे है। लेकिन जब आर्टिकल को ओपन करता हु तो इमेज नही दिखाई देता है। (ये प्रॉब्लम फीचर्स इमेज के लिए है)
    2. जब फीचर्स इमेज हटा के बेसिक इमेज लगा देता हूं तो, आर्टिकल में इमेज दिखाई देता है, लेकिन होम पेज पर नही दिखता है।
    प्लीज रिप्लाई करे। थैंक्स

    Reply
  14. rohit sir
    mere google adsense ka accont fir se band ho gaya hai ek bar band huwa ha 1 manth ka aab band fir se suwa hai blance 10$ tha jab mai adsense login karata hu to nathi hota hai
    kya karo mai bahut pareshan hu
    pls help me

    Reply
  15. नमस्कार रोहित जी,

    1)जब मैं कोई डोमेन खरीदता हु तोह ये कैसे पता करे की इस डोमेन के साथ ट्रेडमार्क इशू नही होगा। जैसे मेने खरीदा था http://www.ensurethat.com, http://www.ensureplus.com पर अब हाल ये है कि ट्रेडमार्क का हवाला दे कर मुझे godaddy auction team ऑक्शन पर लगती नही है।तोह मैं कैसे सुरु में ही पता कर लूं की ये डोमेन ट्रेडमार्क वाला है। या नही है। ( please प्रश्न 1 पढ़ने के बाद दोनों डोमेन नेम मिटा कर पब्लिअश करे।)
    2)ये कैसे जांच करे कि इस डोमेन को गूगल दुवारा प्रतिबंदित किया गया है या नही।
    3)पेज रेंक क्या होता है और कितना पेज रेंक वाला एक्सपायर्ड डोमेन खरीदार की पहली पसंद रहती है। तथा पेज रेंक कहा जाँच करे।
    5)डोमेन स्नैचिंग से कैसे बचें। क्यों कि मैं ये experiance किया हु की godaddy आपकी ओर हमारी डोमेन अनुसंधान की चोरी करता है। कुछ विअश्वस्नीय टूल बताये जहां उसकी उपलब्धता की जाँच कर सकु। तथा आछे domain registrar बताने कृपा करें।
    6)एस्क्रौ सर्विस का किश प्रकार उपयोग किया जाता है। मेरा एक जापानी खरीदार बोला मैं ऐस्क्रुए सर्विस से पैसा दे सकता हु। पर मुझे ऐस्क्रुए सर्विस कैसे यूज़ करते है मुझे पता ही नही है। इस पर भी प्रकाश डाले।

    Reply
  16. Rohit bhI badiya post hai but yar yar jab Flippa par domain sell karne jata hu to waha par payment hi nahi ho rahi. Isko lekr group me bhi post kiya tha but kisi ne koi help nahi ki isliye yaha post kar raha hu.
    Maine flippa or PayPal dono ko contact kiya but solution nahi mila.
    Main payal ka use kar raha hu kyuki Credit Card nahi hai.
    Please brother help kardo yar. Payment nahi ho rahi.

    Reply
  17. बहुत अच्छी पोस्ट है
    सर मेरे पास एक .website डोमेन है तो क्या मैं इस डोमेन के साथ पोस्ट को सर्च इंजन पर रैंक करवा सकता हूँ

    Reply
    • Haa bilkul.. Par agar aap blogging ke liye usko select karne ka soch rahe hai to bhai mere hisab se wo sahi nahi rahega q ki logo wo type karne me problem hogi..

      Baki aap badiya domain kaise select kare.. Meri wo wali post read kare.. Aapko aapke sabal ka sahi jabab mil jayega

      Reply
  18. Bro kiya aapki wapsite ki templte mil sakti hai mujhe mene aapna blog 1 mahine se banaya ho abtak 25 se upar them change kar chuka hu kiya tumari HMP ki template milegi

    Reply
  19. Rohit bhai mene aapne blog me aptaak 25 se upar them badali par mujhe koi pasand nahi aa rahi hai mujhe aap jaisi them aapne blog par lagani hai kiya aap aapni Hindi me help ki them dege please bhi mujhe aapki wapsite wali them bahut badiya lagti hai ..please

    Reply
  20. Thanks Rohit Ji , बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने , और ये पैसा कमाने का अच्छा जरिया भी है लोगों के लिए ,

    Good

    Reply
    • Aata hai.. Par agar aap link Sahi nahi dalte hoge to wo remove kardi jati hai..

      N please aage se real name use kare.. Agar name ki jagha site name use kiya to aapki site ko blacklist kar diya jayega comment me..

      Reply