Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे

आपके पास जो मोबाइल फ़ोन में उसमें आपने बहुत से ऐप्स को इंस्टॉल करके रखा होगा जो आपके काम ओर आपकी लाइफ़ को आसान बनाने का काम करते होगे।

ओर ये तो में दावे के साथ कह सकता हु आपके फ़ोन में गूगल के ऐप्स ज़रूर इंस्टॉल होगे, जो कि फ़्री होने के साथ साथ बहुत काम के होते है जेसे Youtube, Google Drive, Google Photos आदि पर गूगल के कुछ ऐसे ऐप्स भी है जिनके वारे में ज़दातर लोगों को नहि पता।

Advertisements

अभी इस्स पोस्ट में हम उन्ही गूगल ऐप्स के वारे में जन्ने वाले है जो बहुत काम के है ओर जिनके वारे में बहुत लोगों को नहि पता होता है। हम यू भी कह सकते है की ये गूगल के सीक्रेट ऐप्स है, क्यू की गूगल इनका कही प्रचार नहि करता।

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

Page Contents

Google के Secret Apps List

Google के जो यूस्फ़ुल ओर सीक्रेट ऐप्स है जो बहुत लोगों को नहि पता उनकी लिस्ट ओर उनके काम के वारे में नीचे शेर किया है, जिनको आप direct link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

1. Google Earth

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

इसे भी गूगल के तरफ से ही launched किया गया है यह app google maps की तरह ही लगता है लेकिन ये थोड़ा अलग है इसमे आप दुनिया का 3d व्यू देख सकते है साथ ही इसमे satellite व्यू भी दिया गया है। इसे बनाया ही गया है दुनिया को इक्स्प्लोर करने के लिए इसमे आपको गूगल मैप्स से ज्यादा एतिहासिक जगहे देखने को मिलेंगी जिसे आप 3d व्यू मे भी देख सकते है।

2. Wallpaper by Google

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

फोन मे wallpapers लगाना किसे नहीं पसंद है, wallpapers हमारे फोन की सुंदरता बड़ा देते है लेकिन सिम्पल और खूबसूरत wallpaper मिलन थोड़ा मुस्किल होता है। लेकिन आप इस app से फ्री मे अपने फोन मे वॉलपेपर लगा सकते है। ये app भी google के तरफ से ही आपको प्ले स्टोर मे मिल जाएगा।

इसमे wallpapers के कई केटेगरी हैसाथ मे आप इसमे ऑटोमैटिक wallpapers भी लगा सकते है जिससे आपका wallpaper रोजाना बदलता रहेगा।

3. Google Lens

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

इस app के बारे मे बताना तो बनता है, google की तरफ ये सबसे काम का एप है। इस app से आप कुछ भी स्कैन कर सकते है और उसके बारे मे जानकारी ले सकते है।

ये app आपको live भाषा translate करके दे देगी, इससे आप barcode और qr code scan कर सकते हो, किसी भी फोटो मे लिखे शब्द को कॉपी कर सकते हो, अगर आपको किसी फूल, फल, जानवर के बारे मे जानना हो तो बस फोटो खिचकर उसे सर्च कर सकते हो और भी बहुत कुछ इस एप के मदद से आप कर सकते हो। एक बार इस एप को जरूर डाउनलोड करे।

4. Voice Access

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

अगर आपको अपने पूरे फोन को बिना इंटरनेट के आवाज से कंट्रोल करना चाहते है तो ये एप आपके बहुत काम का है। बस इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करले और चालू करदे उसके बाद आपका फोन आपके आवाज पर नाचेगा (serious मत लो आपका फोन आपके आवाज से कंट्रोल होगा) क्योंकि यह एप गूगल की तरफ से है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

5. PhotoScan by Google Photos

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

हमारे पास हमारी कई पुराने फ़ोटोज़ होते है जिन्हे हम अपने एलबम मे रखे होते है लेकिन कई बार ऐसा होता है के हमारे फ़ोटोज़ खो जाते है क्योंकि वो फ़ोटोज़ हमारे अच्छे पल के होते है तो हमे दुख होता है लेकिन हम उन फ़ोटोज़ को digitaly रख भी नहीं सकते क्योंकि अगर हम अपने फोन के कैमेरे से उस फोटो को खींचेंगे तो वह खराब दिखते है।

लेकिन अगर आप इस एप के मदद से अपने पुराने एलबम मे रखे फोटो को खींचेंगे को वह एकदम original की तरह ही लगेगा। इसके बाद आप उन खींचे हुए फ़ोटोज़ को drive या अन्य जगह रख सकते है।

6. Google Opinion Rewards

Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे - Mobile

जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है के इसमे आपके opinion के बदले आपको पैसे दिए जाएंगे यानि इस एप मे आपको लॉगिन कर लेना है उसके बाद कुछ सवालों के answer दे देना है सवालों के answer दे देने के बाद आपको हमेशा सर्वे भेजा जाएगा उन सर्वे को कम्प्लीट करने का पैसा आपको दिया जाएगा। यह एप भी गूगल के तरफ से ही है इसलिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

गूगल पे App को इंस्टॉल करके भी आप पैसे काम सकते है उसकी जानकारी यह है।

अंत में:

मुझे आशा है के आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, मैं techizone.in का owner और पोस्ट लेखक हु मैंने ये पोस्ट हिन्दी मे हेल्प के लिए guest post के तौर पर लिखा है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो कमेन्ट जरूर करे और ऐसे ही मजेदार पोस्ट पड़ने की लिए आप मेरे वेबसाईट पर भी आ सकते है।

Share on:

मैं techizone.in का संस्थापक और पोस्ट एडिटर हु। hindimehelp वेबसाईट मे मेरे पोस्ट अच्छे लगते है तो आप हमारी वेबसाईट भी चेक कर सकते है। हम अपने वेबसाईट मे ऐसे ही काम के टेक रिलेटेड पोस्ट लिखते रहते है।


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

9 thoughts on “Google के Secret Apps जो अपके बहुत काम आएंगे”