आज के इस सोशल मीडिया वाले युग में, शायद ही कोई ऐसा शक्श बचा हो जो इंटरनेट पर वायरल होना नहीं चाहता होगा। वैसे तो वायरल होने के कई सारे जरिये हैं। लेकिन वर्तमान स्तिथि को देखकर ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की Instagram Unique Nickname से Instagram पर शुरू हुआ सफर, किसी को भी रातों रात स्टार बनाने की क्षमता रखता है।
जिसमे काचा बादाम गाने वाले एक गरीब इंसान से लेकर बचपन का प्यार गाने वाला बच्चा शामिल है। इसलिए लोगों की कोशिश यही रहती है की वो भी किसी तरह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके रातों रात वायरल होकर स्टार बन जाएँ।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप उन्ही सब तरीको के बारे में जानोगे, जिसका इस्तेमाल करके आप भी अपने किसी भी प्रकार के कंटेंट को वायरल कर सकते हो।
Also Read: Instagram se paise kaise kamaye

Page Contents
कॉपी पेस्ट में भी कलाकारी दिखाएँ
जी हाँ ये सुनने में भले ही अजीब लगे की मैं आपको कॉपी पेस्ट करने को कह रहा हूँ। लेकिन आपने कहीं न खिन इस बात पर जरूर गौर फ़रमाया होगा की, Instagram Reels पर आपको ऐसे लाखों वीडियो देखने को मिलेंगे। जो कॉपी किया गया हो या किसी दूसरे प्लेटफार्म से डाउनलोड करके यहां इस्तेमाल किया गया हो।
लेकिन दूसरी बात ये भी सच है की उनमे से ज़्यादातर वैसी ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो पाती है। जिसमे यूजर अपना भी कुछ न कुछ कलाकारी दिखाता हो। कॉपी पेस्ट से इंस्टाग्राम पर वायरल होने की तकनीक ज़्यादातर उन कंटेंट पर कारगर होती है। जो पहले से वायरल हो रहे हो या फिर किसी खास गाने या कंटेंट के ट्रेंड चल रहा हो।
दूसरे प्लेटफार्म की मदद लें
Instagram ही एक मात्रा ऐसी प्लेटफार्म नहीं है, जहां से कंटेंट वायरल होते हैं। कई बार कुछ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, स्नैपचैट या youtube जैसी प्लॅटफॉम से भी कंटेंट वायरल हो जाते हैं।
लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल होने का दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आखिर मतलब क्या है? दरअसल कई बार कुछ ऐसे कंटेंट होते हैं, जिसे फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हद से ज़्यादा शेयर किये जाते हैं। इसके अलावा कुछ कंटेंट ऐसे भी होते हैं, जिसके लाइक्स की गिनती हज़ारो से लाखों में होती है।
तो अगर आप भी कभी ऐसा कोई कंटेंट इंस्टाग्राम पर न देखकर दूसरे प्लेटफार्म पर देखते हो। तब जितना जल्दी हो सके उसे आप कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें। लेकिन पोस्ट करने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें की क्या आपस से पहले तो किसी ने ये पोस्ट न कर दिया और अगर पहले ही पोस्ट किया जा चूका है, तब कितने लोगों ने इसे पोस्ट किया है।
अगर इसे काफी कम लोगों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हो, तब आपके द्वारा कॉपी किये गए कंटेंट की इंस्टाग्राम पर वायरल होने के संभावना काफी बढ़ जाती है।
इंस्टाग्राम के कंटेंट को कॉपी करने से बचें, जी हाँ अगर आप इंस्टाग्राम की वीडियो को बगैर अपनी कलाकारी दिखाए कॉपी पेस्ट करते हो। तब आपकी वीडियो बिल्कुल भी वायरल नहीं होने वाली। इसके अलावा आप अगली बार जब कभी ओरिजिनल वीडियो भी पोस्ट करोगे, तब भी आपको इससे फायदा नहीं होगा।
दरअसल इंस्टाग्राम का अल्गोरिथम काफी स्मार्ट हो चूका है। इंस्टाग्राम का अल्गोरिथम ये समझने में काफी कारगर है, की आपने जो कंटेंट पोस्ट किया है उसे इंस्टग्राम से डाउनलोड करके हूबहू इस्तेमाल किया गया है।
अगर आपने इन्स्टग्रैम काम कैसे करता है आप ये समाज गए तो आप आसानी से इन्स्टग्रैम पर लाखों फ़ॉलोअर बना सकते हो।
ओरिजिनल कंटेंट पर काम करना
कई लोगों के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाना और उसपर काम करना लगभग नामुमकिन सा लगता है, और ऐसा होने के पीछे का एकमात्र कारण है रूचि न होना या फिर क्रिएटिविटी का न होना। इस केटेगरी में जो इंस्टाग्राम यूजर आते हैं, वो ऊपर दिए गए दो तरीकों का इस्तेमाल करके कंटेंट को वायरल कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको अपने ओरिजिनल कंटेंट और अपनी क्रिएटिविटी पर भरोसा है। तब ऐस परिस्तिथि में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉपी पेस्ट से बनाये एक भी कंटेंट को रिपोस्ट करने से बचे।
इंस्टाग्राम पर ओरिजिनल कंटेंट बनाना और उसे पोस्ट करना शुरुआत के दिनों में काफी चुनौतियों भरा होता है। क्योंकि हमें यही नहीं मालूम होता की आखिर हम शुरुआत कहाँ से करें? अगर शुरुआत भी कर दें तो हमारे मन में ये डर लगा रहता है, की क्या हमारा कंटेंट लोगों को पसंद आएगा?
अगर आप भी ऐसी किसी परिस्तिथि का सामना कर रहे हो, तब मैं आपको बतला दूँ, की कंटेंट बनाने से पहले आप एक कलम और कागज़ लेकर बैठे। कुछ घंटे के लिए अपने दिमाग को फ्री कर दें और इस और ध्यान लगाएं की आप ऐसा क्या अनोखा कर सकते हो जिससे लोग आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे। क्या आप कुछ ऐसा कर सकते हो, जिससे आपका कंटेंट बाकियों से अलग और अनोखा हो।
चूँकि ओरिजिनल कंटेंट बनाने और तैयार करने में काफी ज़्यादा मेहनत लगती है। तो अपनी इस मेहनत को लौ क्वालिटी के कैमरे में कैप्चर आकरके जाय होने न दें। अगर संभव हो तब एक अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन या फिर DSLR कर उपयोग करना ज़्यादा उचित होगा।
ओरिजिनल कंटेंट तैयार कैसे करें?
ओरिजिनल कंटेंट तैयार कोई चुटकियों वाला काम नहीं है। अरसल इसमें निवेश के तौर पर पैसों से अधिक समय की जरूरत पड़ती है। अगर ओरिजिनल कंटेंट को बनाने का प्रक्रिया को फॉलो न किया जाये तब आप भी बाकियों की तरह भेड़ चाल का बीएस हिस्सा बनकर रह जाओगे। बाकियों से अलग और अनोखा करने के लिए आप निचे दिए गए प्रक्रिया को अपना सकते हो।
सबसे पहले अपनी काबिलियत और रूचि को पहचाने।
- फिर आपको ये देखना है की क्या आप अकेले स्क्रिप्ट लिख सकते हो या किसी साथी की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
- अच्छी क्वालिटी वाली कैमरे या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल शूटिंग के लिए करें।
- शुरुआत में वीडियो एडिटर पर पैसे खर्च करने के बजाय, खुद ही यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सिख लें।
- ऑडियो किसी भी वीडियो कंटेंट के लिए काफी अहम् हिस्सा होता है। इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी की माइक का इस्तेमाल करें।
- अंत में वीडियो अर्थात रील्स को पोस्ट करने से इंस्टाग्राम पर वायरल hashtag को रिसर्च करे लें।
अंतिम शब्द
उम्मीद है आपको ऊपर दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी और ये आपके लिए कारगर भी हो। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई कमी, शिकायत या सुझाव आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद्।
Great information. Thanks for sharing.
NICE ARTICLE…
hello sir i am founder of hinfointech.online by Learn everything inc. main is website pe kafi time se bahut kuch sikha hai padha hai. mujhe bahut achhi lagi aapki writing style or blogs. main 2020 se blogging kar raha hun magar bahut si dikkaten aati hai, main chahta hun ki aap hamare website ka margdarshan karen, iske liye main aapka bahut aabhari rahunga.
dhanywad.
Very Useful Article
Amazing information sir
Thanks you
Very nice information sir aapke bataye tarike sach main kaam karte hai thanks you
nice article aur bro ye trick mere liye kafi kam aayegi thanks, bro
Bro ye tips kya sach mai kam karta hain?
बहुत सुंदर और उपयोगी जानकारी। आप की ट्रिक अवश्य ही काम आएगी।
Oh, really i definitely try it