अगर आपकी जीमेल ID है तो उसपर ईमेल ज़रूर आते होगे। ओर अगर आपने अपनी ईमेल ID को बहुत सी वेब्सायट पर रेजिस्टर करके रखा है तो बहुत ईमेल भी आते होगे। उन्मे से कुछ ऐसे भी होगे जिनकी आपको कोई ज़रूरत नहीं। तो ऐसे जितने भी ईमेल है जो आपके काम के नहीं उसको कैसे बंद करे वो हम अभी जन्ने वाले है।
अगर आप Spam ईमेल से बचना चाहते है तो कोसिस करे अपने ईमेल को किसी भी ऐसी वेब्सायट पर ना दे जो टभरोसेमंद ना हो। ओर अगर आपको किसी ऐसी वेब्सायट पर ईमेल मग जाए जिसमें वसस एक वार उसकी ज़रूरत है तो आप Temporary EMail उसे कर सकते है।
Page Contents
जीमेल पर फालतू के ई – मेल आने से कैसे रोके ?
अगर आप किसी भी ईमेल या वेब्सायट से आ रहे Emails को आना बंद करना चाहते है तो उसको करने के ३ तरीक़े है:
- ईमेल के नीचे दिए Unsubscribe लिंक पर क्लिक करके
- EMail को ब्लाक करके
- unroll.me website का इस्तमाल करके।
ये जो प्रॉसेस है वो कम्प्यूटर ओर मोबाइल में एक जेसी ही है तो आप कही से भी कर सकते है।। चलिए जानते है अनचाहे ईमेल को बंद करने के लिए क्या करना है।
Email को Unsubscribe कैसे करे
- सबसे पहले आपको Gmail open करना है।
- अब आपको उस e-mail को open करना है जिससे आपको बार – बार e-mail आ रहा है जिनकी आपको ज़रूरत नहीं।
- अब आपको उस e-mail के के निचे आना है और आपको unsubscribe का button दिखेगा उस पे क्लिक कर देना है।
- अब आपको निचे फिर से unsubscribe के button पे क्लिक कर देना है।
ईमेल को Block कैसे करे
- सबसे पहले आपको Gmail open करना है।
- अब आपको उस e-mail को open करना है जिससे आपको बार – बार e-mail आ रहा है।
- अब आपको right side में 3 dot दिखाई देगा उस पे क्लिक करना है।
- अब बहुत सारे option आ जाये आपको Block के option पे क्लिक कर देना है।
unroll.me से Spam ईमेल बंद कैसे करे
- सबसे पहले आपको unroll.me वेब्सायट पर जाना है।
- अब आपको वेब्सायट पर अपनी जीमेल ID से लोगिन करना है, जिसके बाद जितने भी ईमेल इन्बाक्स में होगे उनकी Unsubscribe लिंक आ जाएगी।
- अब जिसने भी ईमेल है जो आ नहीं चाटे उनके आगे के Unsubscribe पर क्लिक कर सकते है ओर जो ईमेल आप चाहते है उनके आगे Keep in Inbox पर क्लिक करे।
- लिस्ट को अप्डेट करने के बाद Finish Editing बटन पर क्लिक कर दीजिए।। जिसके बाद जितने भी ईमेल आपने unsubscribe किए है वो आना बंद हो जायेंगे।
अंत में:
तो इस्स तरह आप अपने जीमेल पर आ रहे सही अनचाहे ईमेल को बंद कर सकते है ओर अपने इन्बाक्स को स्पैम होने से बचा सकते है है।
स्पैम ईमेल के कारण हमारा अकाउंट हैक होने के भी संभाबन होती है वो कम हो जाती है ओर जादा जानकारी के लिए यह पढ़े जीमेल को हैक होने से कैसे बचाए।
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो Share जरुर करना। अगर कोई भी Question आपके मन में है तो आप Comment में पूछ सकते है।
Aapke lekh se maine apana email inbox clean kiya,
Thank You
अति सुंदर लेख। आपका लेख पड़कर मैंने भी किया कुछ हद तक सफल रहा
उत्तम जानकारी अतुल भाई।
पढ़ कर लग रहा है कि आपने अपने लेखन कला को काफी अच्छे से संवारा है।
पढ़ कर अच्छा लगा और काफी जानकारी प्राप्त हुई।
धन्यवाद्।
bahut achchhi jankari share ki hai atul ji thanks
बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है
Sunder Post Rohit ji,
Mujhe bhi bahut sari aaltu faltu email aate the,
Ab unwanted wali faltu emails sources ko unsubscribe kar di ek ek kar diya hai.
Thanks
मेरे ईमेल में भी ऐसे बोहोत सारा spam email आते रहते हैं।में भी चाहता था कि ये emails को रोखना।आपके आर्टिकल ने मुझे काफी अच्छी जानकारी दी हैं।Thank you।