Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi

Top 10 Backlink checker tool 2020 : नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं HindiMeHelp, आज मैं आपको Top 10 Backlink checker tool के बारे मे बताने वाला हूँ, जिनके इस्तेमाल से आपके website मे कितने Backlink हैं, इसके बारे मे आप जान पायेंगे, आप ये बात जान ते ही होंगे, कि Backlink हमारे Website के लिये कितना important हैं।

आज से कुछ साल पहले अगर आपके वेबसाइट के पास low quality के भी Backlink होते थे, तो Google ranking मे वो काफी helpful रहता था। लेकिन Google के नये Algorithm के अनुसार आप के पास High quality Backlink होना बहुत ही जरूरी हैं, नही तो Google ब्लॉग को penalise भी कर सकता हैं, इसलिये आज मैं आपको Top 10 Backlink checker Tool के बारे मे बताने वाला हूँ, जिनके इस्तेमाल से आप अपने website के backlink के बारे मे जान पायेंगे।

Advertisements

वेब्सायट को रैंक करने के लिए या जो ब्लॉग हमारे आगे है उनके कितने backlink है वो आप इन टूल की मदद से पता कर सकते है। जिसमें आपको ये भी पता चल जाएगा की कोनसी लिंक अच्छी है या कोनसी नहीं।

Backlink कैसे बनते है उसके 20 तरीक़े यह बताए है, अगर आपको Backlinks बनाना सिखता है तो आप यह पढ़ सकते है।

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi

Page Contents

Best Backlink Checker Tools

यहाँ पर मैं आपको कुछ फ्री और paid platform के बारे मे बता रहा हूँ, जो आपको Backlink check करने मे काफी मददगार साबित होंगे। इसलिये चलिये इन Tool के नाम के साथ ही इनके काम और खासियत के बारे मे भी जान लेते हैं।

1. Ahref Backlink Checker Tool

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह काफी ही popular Seo analytics tool हैं, जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के Backlink के साथ ही आपके website पर कितने visitor आ रहे हैं, आपके Website पर कितना organic traffic & organic keyword हैं, इन सभी information को आप इस tool की मदद से आप ले सकते हो। Ahref seo tool एक paid tool हैं, जो कि आपके website के 15 min बाद हमेशा अपने Database को update करता हैं, यही इसकी खासियत लोगो के बीच इसे और भी popular बना देती हैं। इसलिये अगर आप भी अपने website के Backlink के बारे मे जानना चाहते हैं। तो आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Semrush Seo Backlink Checker

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह एक world famous seo tool हैं, जिस पर करोडो लोग trust करते हैं। इसकी मदद से आप Backlink के साथ साथ दुसरे website से आप कितना आगे है,और कितना पिछे इसके बारे मे भी आप इसके इस्तेमाल से पता कर सकते हैं। जबकि यह एक paid tool हैं, लेकिन इसका Backlink checking tool version फ्री आता हैं। जिसके जरिये आप अपने website के Backlink के बारे मे फ्री मे जान सकते हैं, यह सिर्फ backlink को ही फ्री मे नही बल्की इसी के साथ साथ आपको और भी कई तरह की जैसे visitors, Competitor website के बारे मे भी आपको बताता हैं।

3. Moz.com

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह भी काफी powerful Backlink seo checker tool हैं। अगर आप इसका फ्री version use करते हैं, तो आप सिर्फ इसमे Backlink को ही चेक कर सकते हैं, अगर आप इसका paid version use करते हैं, तो आपको Backlink की information के साथ ही आप को और भी जैसे Domain authority, Page authority को भी चेक कर सकते हैं।

4. Open Link Profiler Backlink Checker Tool

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

इस Backlink checker tool का इस्तेमाल आप free मे कर सकते हैं, और साथ ही इसका इस्तेमाल आप किसी भी वेबसाइट के Backlinkको check करने के लिये कर सकते हैं। अगर आपके Website पर low quality वेबसाइट हैं, तो आप उसे इसके इस्तेमाल से देख सकते हो। और उस Low Quality Backlink को जान कर आप उसे remove भी कर सकते हो। अगर आप Backlink checker tool का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. BackLinkWatch Checker Tool

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह सिर्फ Backlink checker tool हैं, जिसकी हेल्प से आप अपने वेबसाइट के कितनी बार भी Backlink को चेक कर सकते है। यह बिल्कुल ही free हैं।

6. Monitor Backlinks

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह बहुत ही popular seo tool हैं, जिसके इस्तेमाल से आप दो डोमेन के backlink को एक साथ देख सकते हैं, कि किस वेबसाइट का backlink अच्छा हैं और किसका low quality Backlink हैं, और यह बिल्कुल सही result देता हैं।

7. SEOkicks Backlink Checker Tool

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

यह भी काफी Good Backlink checker tool हैं, जिसकी हेल्प से आप अपने वेबसाइट पर उप्लब्ध Low quality Backlink को हटा सकते हैं, इससे आपको काफी फायदा भी होता हैं। और यह External & Duplicate लिंक को भी बताता हैं।

8. Google Search Console

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

इसमे भी आप अपने website के Backlink को देख सकते हैं। इसके traffic section मे आप Backlink को देख सकते हैं। और वो भी फ्री मे आप देख सकते हैं।

यह हम देख सकते है कितने Backlink हमें मिल रहे है, ओर कितने लिंक्स हमारी साइट से जा रहे है इसके साथ साथ हम Internal लिंक भी देख सकते है हमारे साइट की गूगल सर्च कान्सोल में।

9. Linkody Backlink Checker Tool

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

इसके फ्री Version को आप दिन मे एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमे आप Backlink को चेक कर सकते हैं, और साथ ही इसके इस्तेमाल से आप competition blogger के बारे मे भी जान सकते हैं।

10. Rank Signal

Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi - Blogging

इस टूल की मदद से आप फ्री मे Backlink चेक करने के साथ आप अपने social media के follower को भी यहा से Count कर सकते हैं, और साथ ही आपकी Alexa rank कितनी हैं, इसके बारे मे भी यह वेबसाइट आपको बताता हैं।

At Last:

तो दोस्तों उम्मीद करता हु, अब आपको समाज आ गया होगा आप अपनी साइट की backlink कहा से देख सकते है। अब आप मज़े कॉमेंट करके ये ज़रूर बताए आपकी सबसे पसंदीदा वेब्सायट कोनसी है Backlink चेक करने के लिए।

Share on:

Hello every one mera nam Bhaskar hain, meri age abhi 14 hain, main ek part time blogger hun. main study ke sath sath blogging bhi karta hun. mere website ka nam knowledgewap hain.


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

35 thoughts on “Top 10 Best Free Backlink Checker Tools in Hindi”

  1. Thank you for the article, you are an inspiration to us all. Heres a great way i found to be Overnight Millionaire

    Reply
  2. very nice bro,
    aap ek baar meri website ko jarur visit kare, kul milakar sarkari naukri ki is website me, aapka bhi badaa yogdan raha hai, iske liye aapka dhanyvaad, duva karen bro ki meri website jald hi yuvaon tak pahuch jae, jisse wo rojgar prapt karne men safal rahen.
    bro lekin hame sabse jyada pareshani backlink banane me ho rahi hai. me pahale ise ignore karta tha, lekin mene jankaari prapt karne baad kuch website par account banae aur comment bhi ki to mujhe thoda fark dikhai diya .
    bro hamara aapse nivedan hai ki aap ek baar, ek aur video backlink ke upar banae, baki shesh video aapke kafi madadgar hai. hame aapke artical / reply /aur video ka intzar rahega thanks

    Reply
  3. एक बार फिर से बहुत ही उपयोगी और सुंदर जानकारी के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

    Reply