Online Programming Language Sikhne ki 7 Best free Website

Programming Language को सिखने के बहुत तरीके है, बहुत से coaching है जहा से सिख सकते है, पर अगर आप खुद से online free में प्रोग्रामिंग सीखना कहतें है तो उनके लिए कोंसे अच्छे वेबसाइट है उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी !

एप्पल के सीईओ का मानना है! की लोगो को कोडिंग के बारे में बताना मतलब नए लैंग्वेज सीखने जैसा है! उनका मानना है की अगर बच्चो को मनोरंगन तरीके से कोडिंग यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताया जाये, तो वह बड़े होकर टेक वर्ड में शानदार जॉब हासिल कर सकते है!

Advertisements

अगर आपको भी कंप्यूटर की दुनिआ में बहुत इंट्रेस्ट है! तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा! क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बतायेगे जहा से आप घर पर बैठ कर कोडिंग यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है!

प्रोग्रामिंग कंप्यूटर का एक महत्यपूर्ण भाग हो गया है! जिन वेबसाइट की हम बात कर रहे है! वह बिलकुल फ्री है! और वह पर आप पूरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को स्टेप by स्टेप स्टार्टिंग से सिख सकते है! बिना आपका टाइम वेस्ट किये हुए! आपको उन वेबसाइट को बताते है!

Online Programming Language Sikhne ki 7 Best free Website

Page Contents

Free Website Programming/Coding Sikhne ke liye

1. Codecademy.com

अगर आप ऑनलाइन कोडिंग सीखना चाहते है! तो Codecademy वेबसाइट से सिख सकते है!

Codecademy कोडिंग सीखने वाले वेबसाइट में से सबसे पॉपुलर वेबसाइट है! इस वेबसाइट की बढ़िया बात ये है! की ना सिर्फ इसका इंटरफ़ेस अच्छा है! बल्कि इनमे कोडिंग से रिलेटेड कोर्स भी अच्छे से बनाये गए है!

इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको लोगिन करना पढता है! आप इस पर अपने जीमेल अकॉउंट या फिर फेसबुक अकॉउंट से लोगिन कर सकते है!

आप यहाँ पर वेब फंडामेंटल, पीएचपी, जावा स्क्रिप्ट, पायथन, रूबी, जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है!

हर लेशन में कोड को एक्सप्लेन करने के साथ निर्देश भी दिए गए है! अगर आपको कोड लिखने के समय गलतिया होने लगे तो परेशान होने की जरुरत नहीं है! क्योकि यहाँ पर आपको अलर्ट के साथ साथ हिट्स भी मिल जायेगे !

2. CodeAvengers.com

CodeAvengers को एकदम यूजर के फ्रेंडली तरीके से बनाया गया है!

यहाँ पर आप html 5, CSS 3, और Java Script के बारे सिख सकते है! इस वेबसाइट का हर एक कोर्स बहुत ही ध्यानपूर्वक बनाया गया है!

ये वेबसाइट आपको कोडिंग सिखने के साथ साथ काफी entertainment भी करायेगा! दरअसल कोर्स के अंत में आपको खेलने के लिए एक छोटा सा गेम मिलेगा! ताकि आप कोडिंग सिखने के स्टेप को ख़त्म कर सके!

अगर आप कोडिंग सिखने की सुरुवाल कर ही रहे है! तो यहाँ पर दिए गए इंटरेक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ कर कोडिंग के साथ खेल सकते है! इस वेबसाइट की सबसे बड़ी क्वालिटी ये है! की आप कोडिंग सिखने के साथ साथ यहाँ पर वेब पेज, ऐप्प, और गेम बनाना भी आसानी से सिख सकते है!

3. CodeSchool.com

Codecademy और CodeAvengers से कोर्स पूरा करने के बाद अपनी कोडिंग स्किल को और बढ़िया करने के लिए आप codeschool के वेबसाइट पर जा सकते है!

इस वेबसाइट के कोडिंग का कोर्स आपके कोडिंग स्किल को और मजबूत कर सकता है!

यहाँ पर आप Ruby, Java Script, html, CSS, IOS जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बढ़िया तरीके से सिख सकते है!

इस वेबसाइट का कोर्स बहुत ही उपयोगी है! और इसको बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाया गया है! इस वेबसाइट के कोर्स को जैसे जैसे आप सीखते जायेगे वैसे वैसे आपकी कोडिंग hard होती जाएगी!

कोडिंग सिखने के समय आपको आंसर और हिट्स भी मिलेंगे! यहाँ पर दिए गए ज्यादातर कोर्स फ्री है! फिर भी यहाँ पर कुछ ऐसे भी कोर्स है! जिसके लिए आपको पैसे देने पढ़ते है!

4. TeamTreeHouse.com

इस वेबसाइट के कोर्स लैंग्वेज बहुत अच्छे के साथ साथ बहुत एडवांस है!

यहाँ पर आप वेबसाइट एप्लीकेशन बनाने के बारे में बहुत आसानी से स्टार्टिंग के साथ सिख सकते है! एप्लीकेशन बनाने के साथ साथ यहाँ पर आप इंटरैक्टिव वेबसाइट, WordPress them भी बनाना सिख सकते है! इसके साथ साथ आप इनमे प्रयोग होने होने वाले लैंग्वेज को भी सिख सकते है! और भी बहुत से चीज़ आप इस वेबसाइट में सिख सकते है! जैसे- html, CSS, Ruby, IOS, Android, Ux, आदि के बारे में जान सकते है!

यहाँ के हर एक कोर्स को अलग अलग स्टेज और मॉडल में बाटा गया है! यहाँ पर फ्री कोर्स के अलावा और भी बहुत से कोर्स को पैसे के द्वारा सिखाया जाता है!

5. Codehs.com

ये भी एक पॉपुलर वेबसाइट है! जहाँ पर फन गेम और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़े गेम दिए गए है!

यहाँ पर आप जावा स्क्रिप्ट, एनीमेशन, डेटा स्ट्रक्टर, और गेम बनाने के बारे में सिख सकते है! इसके अलावा आपको यहाँ पर कई तरह के टास्क भी मिलेंगे! जिनको साल्व्ड करने के लिए आपको बोला जायेगा!

यहाँ पर आप कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड चीज़ सिख सकते है! यहाँ पर टीचर टूल भी मुहैय्या कराया जाता है! यहाँ पर मेड फॉर बीगनर, इंडिविजुवल सपोर्ट, और हैवे फन लर्निंग जैसे टूल भी दिए गए है!

6. Sqlzoo.net

अगर आप SQL प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते है! तो इस वेबसाइट पर आपको इससे रिलेटेड काफी चीज़ मिल जाएगी!

इस वेबसाइट का इंटरफेक्ट भी काफी इंटरैक्टिव है! इस वेबसाइट को आप जैसे जैसे सीखते जायेगे! वैसे वैसे आपके लेवल बहुत ही हार्ड होते जायेगे! लेकिन इस बात का ध्यान दे की इस वेबसाइट के कोर्स बहुत ही बढ़िया है! और आपको इससे बहुत ही मदद मिलेगी!

अगर आप इस वेबसाइट से कोर्स पूरा कर लेते है! तो पक्का आप SQL में बहुत ही ज्यादा जान जायेगे!

7. Udacity.com

Udacity एक वीडियो लेक्चर प्रोग्रामिंग वेबसाइट है! और यहाँ पर वीडियो के द्वारा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाता है!

जिन स्टूडेंट को पढ़ना पसंद नहीं है! उनके लिए इस वेबसाइट पर वीडियो लेक्चर दिए गए है! आपको यहाँ पर कोडिंग से जुड़े कोर्स से रिलेटेड टॉपिक इंटरैक्शन के स्क्रीन कास्ट भी दिया गया है!

इस वेबसाइट में प्रोग्रामिंग टास्क भी खेला जाता है! आप उस टास्क में हिस्सा लेकर अपने प्रोग्रामिंग स्किल को और भी मजबूत कर सकते है!

इस वेबसाइट में दूसरे वेबसाइट की तुलना में ज्यादा वीडियो टूटोरियल दिए गए है! और वह वीडियो टूटोरियल इंटरैक्शन के एक्सपर्ट के दौरा बनाया गया है!

हर एक वीडियो को ऐसे बनाने की कोशिश की गयी है! ताकि एक नार्मल स्टूडेंट को भी समझ में आ जाये! कुल माल कर ये वेबसाइट आपके लिए एक परपेक्ट place है ऑनलाइन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना का!

अंत में:

में आपको वास यही कहना चाहुगा की अगर आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो आप इन free वेबसाइट का इस्तमाल करके सिख सकते है!

आपको इन् useful वेबसाइट के आलावा अगर कोई और अची वेबसाइट के वारे में पता हो जहा से हम free में programming सिख सकते तो उसके वारे में comment करके जरुर बताये :)

Share on:

Hello Friends, I'am Rohit Mewada .. HMH ka Admin. Muje Logo ki Help Karna Acha Lagta hai or Is website Par Me Logo ki Hindi Me Help karta hu :)  Read More...


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

99 thoughts on “Online Programming Language Sikhne ki 7 Best free Website”

  1. मैं Programming सीखने के लिए कई website पर गया लेकिन आखिर में मुझे ये website मिली जहाँ पे काफी अच्छे से explain की गयी है। धन्यवाद् Sir

    Reply
  2. Bahut He achi Post hai Sir. mai Soonch Raha hoon ki mai bhi aapke website mai ek acha sa guest Post Karo. Kyu ki aapki website bahut he achi hai. Luv u brother…

    Reply
  3. Hlo
    Your all content are unique form other site thanx you for sharing your all experience with us

    Glad to read your article

    Hope you are enjoying the day
    -vj

    Reply
  4. sir meri website ko kisi imam ahmad name ke hacker ne hack kar liya tha mene login detail to recover kar li hai but jab bhi me website ka koi bhi page open kar raha hu hacked by imam he likha aa raha hai please bataiye me kaise sahi karu ise. or jab me 1 month purane database ko impart karke website ko surf kar raha hu to sab sahi se surf ho rahi hai but mujhe latest updated backup ko hi rakhna hai ap please bataye me kya karu kaise ise sahi karu.

    Reply