25+ Social Network साइट लिस्ट ओर उनकी जानकारी हिंदी में

website पर अगर बिना SEO के ट्रैफ़िक लाना है तो उसका सिर्फ़ एक तारिक है, Social site जहाँ हम अपनी वेब्सायट को share करके जादा से जादा लोगों को उसपर ला सकते है। इंटर्नेट पर अभी अनगिनत सोशल वेब्सायट होगाए है जिनका हम इस्तमाल कर सकते है पर सभी को उनकी जानकारी नहीं होती की कोनसी Popular Social साइट्स है।

हिंदी में हेल्प पर पहले एक आर्टिकल में बताया था वेब्सायट पर ट्रैफ़िक लाने के ५० तरीक़े ओर फ़ेस्बुक से ट्रैफ़िक लाने के तरीक़े भी share किए थे।। वो भी आप ज़रूर पढ़े।

Advertisements

चलिए अब जान लेसे है सोशल (सामाजिक) नेटवर्क साइट के वारे में जिनको हमें इस्तमाल करना चाहिए।

25+ Social Network साइट लिस्ट ओर उनकी जानकारी हिंदी में - Social Network

Page Contents

सोशल नेटवर्क साइट क्या है?

सोशल नेटवर्क साइट वो साइट होती है जिंपर लोग अपना अकाउंट बना कर अपनी दिन चरियाँ या जो भी उनको अच्छा लगता है वो साझा करते है। जेसे फ़ेस्बुक, ट्विटर ओर इन्स्टग्रैम का नाम तो आपने सुना ही होगा।

सोशल नेटवर्क में हमें सामाजिक सम्बंध बनाने का मोका मिलता है, जिनकी मदद से हम सबसे जुड़े रह सकते है।

पॉप्युलर सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी

Facebook

आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली फेसबुक एप्लीकेशन है, इसकी Lunching 2004 में हुई थी। फ़ेस्बुक पर हम ५००० दोस्त बना सकते है ओर सबसे जुड़े रह सकते है।

अगर कोई बड़ी हस्ती है तो वो फ़ेस्बुक पर पेज भी बना सकते है। इसके साथ ही फ़ेस्बुक ग्रूप भी बना सकते है जिसमें कितने भी लोग जुड़ सकते है जो उससमे इंट्रेस्ट रखते है।

फ़ेस्बुक पर Hindi Me Help ग्रूप ज़रूर जॉन करे।

Twitter

ट्विटर एक यूनिवर्सल मंच है, जिसकी एक खास बात है की इस पर किसी को भी अपनी पोस्ट में टैैैग कर सकते है। मार्च 2006 में इसका शुभारम्भ हुआ था। ट्विटर पर 330 मिलियन उपयोगकर्ता नियमित तौर पर इसका प्रयोग कर रहे है।

अगर हम यहाँ पर अपनी एक अच्छी पहचान बनाते है और अच्छी उद्धरण, चित्र, वीडियो और गिफ पोस्ट डालते है। अच्छी बातें, अच्छा देखना और अच्छा पढ़ना लोग पसंद करते है, इस लिए आप यहाँ पर अपने विचार लोगों के साथ साँझा कर सकते है।

ट्विटर की प्रमुख बातें:

  • यह जो हम पोस्ट करते है जिनको Tweet कहा जाता है वो २५० सब्दो से जादा नहीं कर सकते, हमें जो भी कहना है थोड़े में कहना पड़ता है।
  • #HasTags का सबसे जादा इस्तमाल होता है जिससे उसस तरह की सभी पोस्ट एक जगा मिल जाती है।
  • फ़ॉलो करने की कोई लिमिट नहीं है।

Tumblr

टम्बलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, इस पर हम कोई भी सामग्री साँझा कर सकते है।

वेबसाइट को यहां पर डिज़ाइन कर सकते है। Tumblr पर हम अपना एक ब्रैंड बना सकते है क्योकि Tumblr वेबसाइट 2007 से हमारे बीच काम कर रही है।

Tumblr कितनी पॉप्युलर है ओर कितने यूज़र इसको उसे करते है उसका अंदाज़ा आप इसकी Alexa Rank से लगा सकते है जो ५० से १०० के बीच में रहती है। इसका जो महीने का ट्रैफ़िक है वो ४०० मिलियन है।

आप यह अपने ब्लॉग को शेर कर सकते है जिससे अच्छा ख़ास ट्रैफ़िक आपको अपने ब्लॉग पर भी मिल जाएगा।

Youtube

यूटूब के वारे में तो वेसे कुछ बताने की ज़रूरत है नहीं, आज के टाइम में लगभग हर इंटर्नेट यूज़र एक Youtuber बना चाहता है, या सोचते है की उनके भी विडीओ ट्रेंडिंग में आए।

यूटूब एक विडीओ प्लाट्फ़ोर्म है यह कोई भी अपनी चैनल बना कर विडीओ अपलोड कर सकते है ओर साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते है।

यूटूब २००५ में स्टार्ट हुआ था ओर आज गूगल के बाद यूटूब दूसरे नम्बर का सर्च एंजिन है जहाँ लोग कुछ देखने के लिए सर्च करते है।

Youtube पर आप अपने Business को बड़ी आसानी से बाद सकते है। यूटबे पर जड़ा Views ओर Subscriber कैसे लाए उसकी जानकारी हमने शेर की हुई है।

Quora

2009 में शुरू हुई Quora वेबसाईट बर्तमान समय में सबसे अधिक सवाल जवाब करने वाली वेबसाइट बन चुकी है।

अगर आपके पास सवाल पूछने का अंदाज़ है और उत्तर देने का रुतबा है, फिर यह साइट आपके लिए सबसे अच्छी है।

Quora का इंटरनेट की दुनिया में 85 वां स्थान है, और इसकी 2018 की इनकम 20 मिलियन देखी गयी थी।

Quora में अभी पैसे कमाने का ऑप्शन भी आ रहा है, जिसमें जो जड़ा एक जबाब देंगे उनको पैसे मिलेंगे। तो इस्स तरह आप Quora से पैसे भी कमा सकते है।

अगर आपकी वेब्सायट है तो आप Quora से ट्रैफ़िक भी ला सकते है अपनी साइट पर।

LinkedIn

LinkedIn एक समाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट है जो 2002 में शुरू हुई थी वेबसाइट का आज के समय में इंटरनेट पर 23 नंबर पर स्थान है और 990 मिलियन इसकी महीने की ट्रैफिक है, जिसमें रोज़ 1 लाख से ज्यादा यहां पर लेख लिखे जाते है।

इसके आज के समय में 635 मिलियन ग्राहक है।

यहाँ पर हम अपना खाता बनकर कुछ भी कर सकते है, मगर हमे कुछ नियमो की पालना करनी पड़ती है क्यू की यह एक पेशेवर वेबसाइट है। यह लोगो के पेशेवर को देखती है, और उन्हें एक दूसरे के साथ मिलवाती है।

मतलब आसान सब्दो में कहे तो बिज़्नेस के लिए ये सोशल वेब्सायट सबसे बेस्ट है, इसको बनाया ही ये सोच कर गया है।

Linkdin पर आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते है जो आपको आपकी फ़ील्ड में आगे बदने में भूत मदद रकेगी।

भूत से कम्पनी जॉब देने से पहले उनकी Linkedin Profile को चेक करती है।

Pinterest

Pinterest एक दृश्य खोज, संग्रह और भंडारण उपकरण है। इसका शुभारंभ 2010 में हुआ था जिसने एक अच्छी प्रशंसक निम्नलिखित सेवा प्रदान की है।

आप यहां खुद को व्यापक और यहां आप अपना पसंदीदा संग्रह बना सकते हैं। उद्धरण के लिए, हमें गानों की एक प्लेलिस्ट बनानी होगी। उसी तरह, आप पिनटेरेस्ट पर तस्वीरों का एक संग्रह बना सकते हैं।

सामाजिक नेटवर्किंग साइटों के फायदे और नुकसान हिंदी में निबंध

5 सोशल नेटवर्किंग के नुकसान

  • कुछ बच्चे, व्यक्ति, लड़कियां हैं जो अपनी पढ़ाई छोड़कर, काम छोड़कर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर ऑनलाइन रहते हैं। जिससे उनका बहुत समय बर्बाद होता है।
  • सोशल मीडिया साइट्स का इस्तमाल करके लोग लाइक ओर कॉमेंट जेसी चीज़ों के लिए भागते है जिससे वो रियल वर्ल्ड से दूर चले जाते है।
  • सोशल साइट पर अगर ग़लत लोगों से जुड़े है तो उसका ग़लत प्रभाव भी हम पर पड़ता है।
  • सोशल साइट पर बहुत सी अफ़वाहें बड़ी आसानी से फ़ेल जाती है, जिसके वारे में भूत लोगों को उसकी सचाई का पता तक नहीं होता ओर वो उसस अफ़वाह पर भरोसा कर लेते है।
  • सोशल साइट की साइट जानकारी ना होने के कारण बहुत लोग इनपर कुछ ऐसा भी अपलोड कर देते है जो नहीं करना चाहिए, जिसके बाद उन्हें भूत परेसनी का सामना करना पड़ता है।

5 सोशल नेटवर्किंग के फायदे

  • सोशल नेटवर्किंग से आप ऑनलाइन अपनी एक अलग पहचान बना सकते है, जिससे आपको किसी भी काम में मदद मिलेगी।
  • सोशल नेटवर्क साइट की मदद से हम अपने बिज़्नेस को बाद सकते है ओर जड़ा लोगों तक फुच सकते है।
  • सोशल नेटवर्क साइट की मदद से ऐसा महसूस होता है की पूरी दुनिया बिलकल जुड़ी हुई है, हम यह Live विडीओ, कोल मेसिज कर सकते है ओर जो भी हमारी ज़िंदगी में चल रहा है वो दुनिया से share कर सकते है।
  • बहुत से बिज़्नेस है जो सोशल मीडिया की मदद से ही आ चल रहे है, ओर भूत लोगों को इनकी बजा से रोज़गार मिला हुआ है।
  • देश ओर दुनिया में क्या चल रहा है उसकी जानकारी हमें इनपर आसानी से मिल जाती है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिस्ट

फोटो शेयरिंग सामाजिक नेटवर्क

  • Uplike
  • 43Things
  • WeHeartIt
  • Fotolog
  • Dronestagram
  • Flickr
  • 500px
  • Photobucket
  • Snapfish

सामान्य प्रयोजन सामाजिक नेटवर्क

  • Instagram
  • Snapchat
  • GirlsAskGuys
  • ProductHunt
  • WeChat
  • Skype
  • Kickstarter
  • Viber
  • Yelp
  • MeetMe
  • MeetUp
  • Reddit
  • Tumblr

गेम नेटवर्क वेबसाइट

  • Habbo
  • MocoSpace
  • Zynga

वीडियो नेटवर्किंग साइट्स

  • Tiktok
  • Youtube
  • Vine
  • Viddler
  • Dailymotion
  • Vimeo
  • Ustream
  • Facebook

Author View :

तो दोस्त अब आप जान चुके है सोशल नेटवर्क साइट क्या होती है ओर इनका क्या काम है ओर कैसे इनको इस्तमाल करके हम अपनी ज़िंदगी ओर ओर जड़ा बेहतर बना सकते है।

आपको ये जानकारी केसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताए!

Share on:

ShayariPicture.com की हमारी वेबसाइट पर आप बहुत अच्छी शायरी की पंक्तियाँ पढ़ सकते हैं। और यहां आपको रोज नई शायरी पढ़ने का मौका मिलता है। आप यहां त्योहार की शुभकामनाओं(Photos,Gif) का आनंद भी ले सकते है.


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

3 thoughts on “25+ Social Network साइट लिस्ट ओर उनकी जानकारी हिंदी में”