50+ Traffic Tips : वेबसाइट के विज़िटर बढ़ाने के सही तरीके

एक सवाल जो हर एक ब्लॉगर के दिमाग में होता है कि ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाएं, अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो इस पोस्ट को पूरा Read करें, इसमें आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी इसमें मिलने वाली है ट्रैफिक को बढ़ाने की।

ब्लॉग में हम मेहनत करके अच्छी पोस्ट डालते हैं उसके बाद अगर अच्छा result ना मिले तो निराशा होती है, तो चलिए जानते हैं क्या क्या तरीके हो सकते हैं हमारी उस मेहनत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के।

Advertisements

मैं आपको जो तरीके बताने वाला हूं, उनसे आपको जरुर फायदा होगा यह मैं दावे से कह सकता हूं। बस आप उनको सही से फोलो करें –

Apne Blog Website ki Traffic Kaise Badaye uski jankari yaha bhi hai jo aapko pata hona chahiye.

वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ाये 50+ तरीको से Traffic Tips in Hindi

Page Contents

वेबसाइट की ट्रैफिक बढाने के तरीके

चलिए स्टार्ट करते हैं और देखते हैं क्या क्या तरीके हो सकते हैं अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के

सोशल मीडिया (Social Media)

1: Quora पर पोस्ट करें

Quora वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और अपनी प्रोफाइल को पूरा कंप्लीट करें जिसमें अपनी वेबसाइट की URL भी जरूर दें।

अब आपको करना यह है आपकी वेबसाइट का जो भी Topic है, उससे संबंधित जितने भी सवाल Quora पर पूछे गए हो, आप उनका अच्छे से जवाब दे और हो सके तो अपने आर्टिकल का लिंक भी वहां दें। यहां ध्यान में रखने वाली बात यह है कि, आप को SPAM नहीं करना है नहीं तो आप Block किए जा सकते हो site से।

Quora से Quality Traffic कैसे लाए उसकी डिटेल में जानकारी यह है।

2: आर्टिकल को facebook whatsapp twitter गूगल प्लस पर शेयर करें

यह Point आपको पता होगा फिर भी एक बार mene याद दिला दिया :)

Social Media पर अपनी वेब्सायट को प्रमोट कैसे करे उसकी पूरी जानकारी डिटेल में यह है।

3: Facebook Page बनाए

अगर आपकी वेबसाइट है तो उसका एक ब्रांड नेम होना जरूरी है और उसके लिए Facebook Page बहुत ही ज्यादा जरूरी है, जिससे होगा यह जो भी आप की वेबसाइट को पसंद करते हैं और नए आर्टिकल की जानकारी Facebook पर पाना चाहते हैं वह आपके फेसबुक पेज को लाइक करेंगे।

इससे होगा यह, जो भी आपको फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। जब भी आप New Post अपनी वेबसाइट पर डालेंगे तो उसको अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी करेंगे तो डायरेक्ट आपके जो Follower है उन तक उसकी जानकारी पहुंच जाएगी।

Read: फेसबुक पेज कैसे बनाते है वेबसाइट के लिए।

4: Twitter की प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करें

ट्विटर की हमारी प्रोफाइल सेटिंग में एक जगह होती है URL डालने की, वहां आप अपनी वेबसाइट का URL जरूर डालें ताकि अगर कोई आपकी वेबसाइट पर वहां से आना चाहें तो डायरेक्ट क्लिक करके आ सके।

Read: ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते है।

5: Instagram में भी url ऐड करें

इंस्टाग्राम भी ट्यूटर की तरह URL डालने का दिया है, वहां भी आप अपनी वेबसाइट के लिंक जरूर डालें।

Instagram ID कैसे बनाए उसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी यह है।

6: Skype Stutas में अपने url डालें

जब भी आप skype पर लॉगिन करें, अपनी वेबसाइट का URL यहां भी जरूर डाले ताकि अगर कोई आप से कोंटेक्ट करना चाहे तो वह आपकी वेबसाइट को भी विजिट करें।

7: Pinterest में अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करें

Pinterest एक बहुत पोपुलर वेबसाइट है, जिसको हम इमेज की सोशल नेटवर्क वेबसाइट बोल सकते है, आप इसमें अपनी वेबसाइट जरूर बेवफाई करें यह SEO की नजर से भी अच्छा है।

Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी मेने दी हुई है अगर आपको नहीं पता तो आप वहां जाकर पढ़ सकते हैं।

8: Podcast बनाए

आपका जो भी प्रोडक्ट या वेबसाइट है, उससे संबंधित आप छोटा-मोटा पॉडकास्ट भी बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी वेबसाइट की लिंक देकर उसका फायदा भी उठा सकते हैं।

Podcast क्या है ओर कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी यह है। आप HMH Podcast सुन्न भी सकते है।

9: Youtube पर वीडियो डालें

youtube क्या है और कितना पॉपुलर है यह तो आप जानते ही होंगे। आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड वीडियो youtube पर डाल सकते हैं, अपनी चैनल बनाकर। उन वीडियो को अपनी पोस्ट में embed जरूर करें वह SEO की नजर से भी अच्छा है।

Youtube की ये कुछ जानकारी –

10: इमेजेस को फोटो शेयरिंग साइट पर शेयर करें जैसे Flickr

अगर आपने कोई इमेज बनाई है या कोई फोटो आपने खींचा है तो आप उसको इमेज शेयरिंग वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे होगा यह कि अगर कोई उस इमेज को यूज करना चाहेगा तो वह उसमें आपकी वेबसाइट की लिंक भी देगा source के रूप में।

11: Vine की प्रोफाइल में url ऐड करें

अगर आप Vine यूज करते हैं तो आप उसकी प्रोफाइल में भी अपनी वेबसाइट की url जरूर ऐड करें।

12: Linkedin Page मैं url ऐड करें

Linkedin पेज में अपनी वेबसाइट का URL डाल कर उसको भी जरूर कंप्लीट करें।

13: GitHub प्रोफाइल में URL ऐड करें

अगर आप एक developer हैं तो आप GitHub पर अपना अकाउंट जरूर बनाए और वहां भी अपनी वेबसाइट का URL एड करें।

14: Other सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी अपना URL ऐड करें

अगर आप इन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के अलावा भी कोई दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूज़ करते हैं । जहां वेबसाइट का url डालने का ऑप्शन दिया है तो आप वहां भी अपनी वेबसाइट का URL जरूर डालें।

कहने का मतलब यह है कि जितने भी possible जगह हो आप अपनी वेबसाइट का URL डालें, सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी काम इस तरह से ना करें कि वह लगे कि यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, SPAM कर रहे हैं।

25+ Social Network साइट लिस्ट ओर उनकी जानकारी हिंदी में आपको यह मिलेगी। आप सभी पर अपना अकाउंट बना कर रखे।

15: Buffer का यूज करें

जब आप पोस्ट पब्लिश करते हैं उसके बाद सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पोस्ट को एक साथ शेयर करने के लिए आप Buffer या IFTTT का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप एक साथ सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं, इससे आपका टाइम बचेगा।

16: Pinterest में शेयर करें

अगर आपकी पोस्ट में हाई क्वालिटी इमेज आप यूज करते हैं तो आप Pinterest पर भी अपनी पोस्ट को शेयर करें।

Pinterest kya Hai ओर कैसे इसकी मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक ला सकते है उसकी जानकारी यह है।

17: Snapchat पर शेयर करें

दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह आप Snapchat की भी हेल्प ले सकते हैं, अपनी वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ाने के लिए।

18: Instagram पर शेयर करें

इंस्टाग्राम पर भी आप पोस्ट को शेयर करें इसके लिए आप बढ़िया इमेज शेयर करें और उसके डिस्क्रिप्शन में आप पोस्ट url भी जरुर दे।

17: Whatsapp पर शेयर करें

whatsapp को हम कैसे भूल सकते हैं, यह तो आप जानते होंगे मोबाइल का सबसे पॉपुलर ऐप है, इस पर भी आप अपनी पोस्ट को जरुर शेयर करें।

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए अगर आपको जानना चाहते हैं तो उसकी जानकारी मैंने दी हुई है।

20: SlideShare बनाए

आप अपने आर्टिकल की स्लाइड्स बनाकर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और वहां अपनी वेबसाइट के url भी डाल कर उसका फायदा उठा सकते हैं।

21: इंफोग्राफी (Infographics) बनाएं

इंफोग्राफी ज्यादातर लोग पसंद करते हैं क्योंकि उसमें जो जानकारी है वह एक ग्राफ़िक के साथ समझाई जाती है।
HMH पर मैंने कुछ इंफोग्राफी शेयर की है आप उनको भी जरूर देखें।

इंफोग्राफी से फायदा यह है, कि अगर किसी को वह पसंद आती है और वह उसको अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहता है तो वह आपकी वेबसाइट की url वहां add करेगा जिससे हमें backlink और traffic मिलेगी।

22: शेयर बटन ऐड करें

आपके ब्लॉग में शेयर बटन होना बहुत जरुरी है। अगर किसी को कोई जानकारी पसंद आए और वह उसको शेयर करना चाहे तो शेयर बटन पर क्लिक करके आसानी से शेयर कर सके।

23: लोगों को Tag करें

लोगों को Tag करने से मेरा मतलब है कि अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं जिसमें आपने किसी के बारे में लिखा है, तो आप उस को मैसेज करके बताएं कि आपने उसके बारे में अपनी वेबसाइट पर लिखा है ताकि वह भी आपके उस आर्टिकल को उसके followers से शेयर करें जिसका फायदा आपको भी मिले।

24: Twitter Chat ज्वाइन करें

Twitter पर आपने देखा होगा #Hastag की मदद से लोग किसी भी टॉपिक पर चैट करते हैं, आप अपने Topic से related चैट का हिस्सा बनकर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं।

25: Yahoo ग्रुप में पोस्ट करें

आप याहू के ग्रुप में पोस्ट करके भी अपनी वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

यहाँ जाकर account बनाये yahoo group में 

26: Facebook ग्रुप में पोस्ट करें

आपके टॉपिक से रिलेटेड जितने भी facebook ग्रुप है आप उसमें अपनी वेबसाइट का Post शेयर करके भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। यहाँ धियं रखे जिस group में पोस्ट शेयर करना allow है वही करे नहीं तो आपको group से निकाला भी जा सकता है।

27: खुद का facebook ग्रुप बनाएं

खुद का फेसबुक ग्रुप बनाकर आप एक बढ़िया कम्युनिटी भी बना सकते हैं facebook पर, जहां सब लोग एक साथ जोड़ सकें।

facebook ग्रुप कैसे बनाते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो यहां क्लिक करके जान लीजिए।

अगर आपने अभी तक हिंदी में हेल्प का फेसबुक ग्रुप ज्वाइन नहीं किया है तो यहां क्लिक करके ज्वाइन जरूर करें

28: Forums में पोस्ट करें

आप अपने वेबसाइट के टॉपिक से रिलेटेड फोरम्स में भी पोस्ट करें और अगर कोई सवाल है तो उनके जवाब भी जरुर दें।

29: Reddit पर पोस्ट करें

सर्च करें Subreddits आपके टॉपिक से संबंधित और वहां भी पोस्ट करें।

यहां से अच्छी खासी ट्राफिक पाई जा सकती है पर मेरे हिसाब से हिंदी यूजर्स के लिए यह ज्यादा फायदेमंद नहीं है फिर भी आप ट्राई करके देख सकते हैं। और अगर आप पोस्ट कर पाए तो आप एक हाई क्वालिटी backlink पासकते है।

30: ईमेल से ट्रैफिक बढ़ाएं

आपका जो इमेल है उसमें Signature का एक ऑप्शन होता है। आप उसमें अपने नाम के साथ साथ अपनी वेबसाइट का URL भी जरूर add करें, ताकि जब भी आप किसी को ईमेल भेजें तो आपकी वेबसाइट का URL भी जाए।

31: डायरेक्ट ईमेल सेंड करें

आप अपने प्रमोशन के लिए डायरेक्ट ईमेल भी सेंड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपको SPAM (फर्जी) नहीं करना है।

Read: बढ़िया ईमेल कैसे करते है उसके टिप्स 

32: Advertise (विज्ञापन) करें

इस तरीके में आपके पैसे लगेंगे लेकिन अगर आपका कोई ऐसा बिजनेस है जिसका आपको प्रमोशन करना है तो आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट तो कर ही सकते हैं।

Advertise के लिए आप Google Adwords, Facebook का use कर सकते हैं।

33: बिजनेस कार्ड बनाए

आप अपना बिजनेस कार्ड भी जरूर बनाएं, जिसमें आप अपनी जानकारी के साथ-साथ अपनी वेबसाइट की जानकारी भी दे। ताकि जब भी आप किसी व्यक्ति से मिले तो आप अपना बिजनेस कार्ड देकर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकें।

34: Sponsor करें

अगर कहीं कोई कार्यक्रम हो रहा है तो आप वहां पैसे देकर उसका स्पोंसरशिप ले सकते हैं जिसमें आपका प्रमोशन भी होगा।

35: Meetups मैं जाए

आप किस फिल्ड में है उसका अगर उसका कोई इवेंट हो जहां और भी लोग आ रहे हो तो वहां आप जरूर जाएं और अपनी वेबसाइट को उन लोगों से शेयर करें।

36: ईमेल लिस्ट बनाए

आप अपनी वेबसाइट का ईमेल लिस्ट जरूर बनाएं ताकि जो लोग आपकी वेबसाइट को ईमेल पर फॉलो करना चाहते हैं वह subscribe कर सकें।

Email Subscribe विजेट कैसे add करे उसकी जानकारी यहाँ है।

37: Giveaway करें

आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए Giveways कर सकते हैं, जिसमें आप कोई प्राइस रखे। आप लोगों से कह सकते हैं कि आप वेबसाइट को अगर शेयर करेंगे तो वह उस प्राइस को जीत सकते हैं।

38: फ्री प्रोडक्ट दे

आप अपने Visitors को फ्री में प्रोडक्ट्स देकर भी अपना प्रमोशन कर सकते हैं। जैसे आप कोई e-book लिखे और उसको फ्री में डाउनलोड करने के लिए अपने विजिटर को दें, जिसमें आप अपनी वेबसाइट का url भी जरूर दें, ताकि जब भी कोई उस बुक को रेट करें तो वह URL पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर भी आ सके।

39: इंटरव्यू करें

आप अपनी फिल्ड के दूसरे लोगों का इंटरव्यू करके भी अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं। इंटरव्यू में होगा यह जिसका आप इंटरव्यू ले रहे हैं वह भी अपने follower से आपकी उस पोस्ट को शेयर जरूर करेगा।

40: Forum बनाए

अगर आपकी वेबसाइट किसी ऐसे टॉपिक पर है जिस पर लोग एक दूसरे से बात करना चाहते हैं, किसी टॉपिक पर डिस्कस करना चाहते हैं तो आप उनके लिए फोरम बना सकते हैं।

41: खुद का इंटरव्यू कराएं

अगर आप किसी टॉपिक में एक्सपर्ट हैं तो आप भी अपना इंटरव्यू दूसरी वेबसाइट को दे, जिससे आपका और भी प्रमोशन होगा, और लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे।

42: कमेंट करें

दूसरे ब्लॉक पर भी comment करें, इससे भी आपकी इमेज है वह बढ़ेगी और लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे।

अच्छा कमेंट कैसे करें उसकी जानकारी यहां पर ही हुई है।

43: वेब डायरेक्टरी में वेबसाइट को submit करें

आप ऑनलाइन वेब डायरेक्टरी में अपनी वेबसाइट को सबमिट जरूर करें, इससे भी वेबसाइट को फायदा मिलता है।

44: गेस्ट पोस्ट करें

आप अपने ब्लॉक से संबंधित दूसरे ब्लॉक पर गेस्ट पोस्ट करें, इससे आपको Backlink भी मिलेगी और जो उस ब्लॉग की ऑडियंस होगी उन तक भी आप अपनी जानकारी को पहुंचा पाएंगे इससे वह आपके ब्लॉग पर भी विजिट करेंगे और एक आपका उनसे कनेक्शन भी बन जाएगा।

अगर आप हिंदी में हेल्प पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके ग़ुएअत पोस्ट करके की जानकारी ले सकते है।

Guest Post करने के क्या फ़ायदे है वो आप यह देख सकते है।

45: Wikipedia पेज बनाएं

Wikipedia एक बहुत बड़ी वेबसाइट है यह तो आप जानते ही होंगे। तो अगर इसमें अपनी वेबसाइट का wikipedia पेज बन जाए तो उससे हमारी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है। लेकिन उसकी कुछ रिक्वायरमेंट है और वह इतना आसान नहीं होता उसके बारे में हम आगे चलकर जानेंगे कि कैसे हम विकिपीडिया पर पेज बना सकते हैं।

46: अपने प्रोडक्ट को Affiliates Marketing की मदद से सेल करें

अगर आप का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसका Affiliates प्रोग्राम बना सकते हैं और उसकी मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवा सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट का भी प्रमोशन हो जाएगा। बस आपको कुछ परसेंट कमीशन उसमें से देना होगा जो आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं उनको।

47: Internal Link करें

जब भी आपको नया आर्टिकल लिखे उसमें जितनी जगह भी पॉसिबल हो वहां अपनी पुरानी आर्टिकल की url जरूर दें। इससे फायदा यह है कि आपके जो विजिटर है वह उस पर क्लिक करके आपकी पुरानी पोस्ट को भी आसानी से read कर सकेंगे और इससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होगा।

बाउंस रेट क्या है और इसको कैसे कम करें उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है।

48: App बनाए

आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए App भी बना सकते हैं। जिससे जो आपके विजिटर है, वह उस को इंस्टॉल कर के आप की वेबसाइट के कांटेक्ट में रह सकेंगे।

Android ऐप कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है।

49: ऑनलाइन कोर्स बनाएं

अगर आप किसी टॉपिक में एक्सपर्ट हैं तो आप उसका कोर्स भी बना सकते हैं।

ऑनलाइन पढ़ा कर कैसे पैसे कमाते हैं उसकी जानकारी मैंने शेयर की हुई है वहां जाकर आप डिटेल में पढ़ सकते हैं।

50: Reader से पूछे क्या read करना चाहते हैं

आप अपने वेबसाइट के जो विजिटर हैं उनसे पूछे कि वह क्या पढ़ना चाहते हैं इसे होगा यह वह आपकी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहेंगे क्योंकि उन्हें जो चाहिए वह उन्हें मिलता रहेगा।

अपनी वेबसाइट के विजिट का इंटरेस्ट किस चीज में ज्यादा है कैसे पता उसके लिए Google Analytics का इस्तमाल कर सकते है।

SEO करें अपनी पोस्ट का

51: SEO Title लिखें

वेबसाइट को सर्च इंजन में Rank दिलाने के लिए उसका टाइटल बहुत ही जरूरी होता है तो आप एक बढ़िया एसईओ फ्रेंडली टाइटल लिखें।

SEO टाइटल कैसे लिखते हैं उसकी टिप्स मैंने शेयर की हुई है आप वहां जाकर read कर सकते हैं।

52: SEO फ्रेंडली इमेज

आप अपनी पोस्ट में जो इमेज यूज़ करते हैं, उनको भी optimize जरूर करें और इमेज को पोस्ट में ऐड करने से पहले उसको rename भी जरूर करना है।

इमेज को SEO फ्रेंडली कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है।

53: Keywords का सही यूज करें

आप जब भी किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखे तो उसका जो Keyword है उसका ध्यान रखें उसको सही तरह से यूज करें Title में, permalink में, Paragraph में, Image में।

Keyword को कैसे यूज करना है और उसकी क्या quantity होनी चाहिए उसकी जानकारी मैंने दी हुई है आप वहां जाकर डिटेल में पढ़ सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और इसमें बहुत से ऐसे नए पॉइंट भी आपको जानने को मिले होंगे जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं और विजिटर बढ़ा सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपके क्या सुझाव है या सवाल है आप कमेंट करके जरूर बताएं।

ब्लॉगर नोट: Agar aap Ye Soch rahe hai, ki ye Post Hindi me q likhi hai, to wo ye dekhne ke liye.. Q ki me ye dekhna chahta tha ki Hindi Ya Hinglish kon Best hai or Q.. aap iske ware me bhi jarur read kare

आप मुझे कमेंट करके यहाँ जरुर बताये की आपको पोस्ट रीड करना Hinglish में जादा पसंद है या हिंदी में ।

Share on:

Hello Friends, I'am Rohit Mewada .. HMH ka Admin. Muje Logo ki Help Karna Acha Lagta hai or Is website Par Me Logo ki Hindi Me Help karta hu :)  Read More...


Leave a Comment

Please Read HMH Comment Policy before Comment.

221 thoughts on “50+ Traffic Tips : वेबसाइट के विज़िटर बढ़ाने के सही तरीके”

  1. Hi Rohit Ji, Apne is post hindi me likha hai.

    sachmuch main janana chahta hun ki Hinglish ki vajah se..
    1.kya aapki Traffic kam hui hai. (supportmeindia ki kam hui thi)
    2.kya aapki bounce rate increase hui hai.

    ya fir aap supportmeindia se inspire hue hai.
    vaise jo bhi ho ye aapka experimental post,
    jiske datas ka mujhe bhi intejar hoga.

    Aur ek baat main aapse puchna chahta hun kya google future men hinglish blogs ko outrank kar dega ?
    please iska reply kare, maine comment subscribe kar liya hai.

    Reply
    • me kisi se naa inspire huaa hu or naa houga.. wass me meri baja se kisi ka nisan nahi kar sakta wo jaanne ke liye mene ye post dali hai.. or mera kya view hai Hindi or Hinglish ko leke.. uske upar me jald hi post daluga.. jisme aapko clear ho jayega aapke liye konsi best rahegi..

      Reply
  2. hiiiii sir mere blog m main page per 2-3 post show hoti h jabki mne setting m 10 post apply ki hui h aap btaynge ki kya problm h n ise solve kse ki jaye

    Reply
  3. मेने WordPress.com पर साईट बनाई हे और दिक्कत ये आ रही हे की मेनू में add new plugin, tools, और user जेसे मेनू नहीं दिख रहे हे ।
    Please help…

    Reply
  4. बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल।
    मुझे हिंदी में पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है।
    मैं हिंदी और hinglish दोनों में लिख कर देख चुका हूँ।अब गूगल धीरे धीरे हिंदी भाषी ब्लॉग और पोस्ट को prefer कर रहा है।

    अब देखना है आगे आगे होता है क्या……☺

    Reply
  5. Hello bhai mera blog mobile me khul raha hai, lekin compute me nahi khul raha hai usme error- “The domain exam goal guru.in is no longer parked by GoDaddy” bata raha hai
    Our mere blog par traffic bahut kam mil rahi hai, mai apna blog search console me add kiya hu

    Reply
  6. Rohit sir ,, mera personal thought te khta hai ,, google Dono language ko support karega , but ha Jesse Jesse hindi blog ki quantity badegi to hinglish blog ki rank.down jayegi. ,kyuki google ney to keyword par jaankari provide kraani hai chahiye vo Hindi mai crawl ho ya english mai ,, but khtey hai jab Koi new thought viral hoti hai to sab uskey pichey chal dete hai ,,, but aapney bahut acha experiment kiya ,,, Thnks Rohit

    Reply
    • me aapki baat se puri trha shamat hu.. or Hindi ho ya hinglish dono ko mere hisab se barawar hi value milegi.. main hai contant me dam ho.. Hinglidh ham bolte hai par google usko hindi hi read karta hai..

      Reply
  7. Bro aapko es article ko hindi me likh kar yeh pta chl he gya hoga ki ab kon se language me likhna better hai. To jara thoda hame bhi detail se bata degiye…

    Reply
  8. sir muje yeh janana hai ki ager hum youtube ke kisi chhanel se koi video utha kr uska link apne blog mai dal de aur yeh bhi dikh de ki yeh video kis channel se liya gaya hai toh copyright ayega kiya

    Reply
  9. mai ne nya pc liya hai . mai nhi janta ki pc per Internet kaise chalate hai . kya Aap mujhe bta sakte hai ki computer per Internet chalane ke liye kya Kya chahiye details me bataye plz reply :)

    Reply
  10. bhai mai apne blog ki post ko jab bhi share karta hu to uska features image social site pe show nahi hota hai. aap facebook.com/techloverguide ko dekh lijiye esa twitter par bhi ho raha hai . plz solution dijiye.

    Reply
  11. Hello Rohit जी अपने blog पर visitors को बढ़ाने की कोशिश जब 5-10 post हो, तब से ही कर देनी चाहिए या फिर कम से कम 30-40 post हो जाए तब करनी चाहिए |

    By the way Rohit जी मेरा blog (www.techindime.com ) कैसा बना है check करके बताइए और इसमें क्या क्या कमियां है इसको भी बताइएगा |

    Reply
  12. Rohit Sir Accha Kiya Apne Asa Idea Lekar Esse Hamare Ko Bhi Kaafi Kuch Sikhne Ko Milega And Apki Post Bahut Acchi Hai

    But Uske Sath Sath mera 1 Question Bhi Hai Apki Website Ki Jo Theme Hai wo Bilkul Clean Hai Jaise Background ! Iske Liye kya koi Graphics Plugin Aati hai kya

    Reply
  13. Very useful information to increase blog traffic
    Muje Post Read krna Hinglsih ki jagah Hindi me jyaada psnd he or isi vajah se maine meri sabhi blog post Hindi me hi likhi he or aage bhi isi language me likhunga,jaisa aapne writing me apne blog par bdlaav kiyaa he vaisa badlav Mr.Jume deen khan ne bhi kiya he yhaa https://www.supportmeindia.com/why-i-am-writing-in-hindi/ isse smbndhit kaafi discussion bhi huva he,yah nyaa badlaav kaabile tarif he isse humare Indian bloggers ko aek nayi udaan or pehchan milegi

    Reply
    • mera ye sirf expriment hai.. taki jo muje follow kar sake.. me uske confusion dur kar saku or kisi ka meri baja se koi nuksan naa ho.. baki me kisko jada prefer karta hu or q ya aapke liye kya best rahega uski me ek post share karuga jald hi..

      Reply
  14. Sir,

    main aapke blog par guest post karna chahata hu. maine ek qualit post aapko provide kar dunga.

    sir maine ek microniche blog par kam kar raha hu. aur ise rank karne keliye mujhe ek backlink ki jarurat hai.
    main aapko quality post dunga bus aap mujhe mere anchor text ke saath backlink jarur de please kyunki google ka fread ka update aa chuka hai. aur isme anchor text ko sabse important mana hai. aur bahut se blogs isase penalize ho chuke hai isiliye mujhe aapke blog ke related post me backlink de .

    thanks you

    Reply
  15. bhai meri ek site hai dekh ke bata bhai kaise hai ispe 300 visitors ate hai daily lekin revenue badhta hi nahi bhai batao kya karu

    Reply
  16. हल्लो रोहित एंड वेलकम back इन हिंदी फॉण्ट ब्लॉग्गिंग

    मेरा ये सवाल की आपकी साइट किस होस्टिंग पे होस्ट है

    Reply
  17. Awesome bro bahut hi ache se tips di hai apne traffic ko increase karne ki . Mai khud kuch tips use karne wala hu thankss…..

    Reply
  18. Rohit sir, jab meine blogging shuru nahi ki to aap site par regular rahte the uske baad meine bhi apna blog banaya uske baad aap gayab ho gaye. sir, mat bhooliye ki aap jeise blogger bahut logo ko motivate karte hai aur blogging ke kaabil banate hai. aaj me bhi blogging kar rha hoo to sirf aapki wajah se. so pls sir regular rahne ka try kare and Welcome back sir. Keep Blogging

    Reply
  19. नमस्ते सर जी जानकारियों के गुलदस्ते में एक और तजा ,खुसबुदार और खुबसुरत फूल लगाने के बहुत बहुत धन्यवाद. आप ने इस आर्टिकल की मुख्य शीर्षक भी बहुत खुबसूरत बनाया है हम जानना चाहेगे की आप के किस सॉफ्टवेर से इसको काम्पोस किया है और इमेज किस वेबसाइट से लिया है और रही हिंदी भासा की तो यह हमरे अनुसर पहले से काफी प्रभावसाली है और सही रूप में हिंदी कर प्रयोग है सर इसको लिखने में आप कौन सा टूल और font प्रयोग किया है बताने की क्रिपा करे. बाकि अगले कमेन्ट में
    धन्यवाद

    Reply
  20. article accha he par kuchh jagah mistakes hen….jese वेबसाइट के लिंग की जगह वेबसाइट के लिंक ana chahiye. Please correct kar lijiye, warna users par galat impression padega.

    Reply
  21. Thanx Sir,,,, Sir Mera Ek Question He, Maine Apne Blog Par SSL Ka Certificate Install One Weak Pahle Kiya Tha,, Par One Weak Bad Achanak Se Google Search Engine Se 90% Post Remove Ho Gaya. Ur Traffic V 80-90% Kam Ho Gayi… To Ye Problem SSL Certificate Install Karne Ke Vajah Se Hua hain Ya Koi Ur Reason He???, Sitemap Me V 10% Post Index Dikha raha Hain.

    Reply
    • aap Webmaster me https:// le sath add karo apni site ko.. jo post index nahi bata raha wo isliye q ki ab ssl ke sath search me aa rahi hogi site.. aap webmaster me https ke sath add kare..

      Reply
  22. Aap bhi pure hindi me blog post likhne lage. iski koi khash wajah? aur kya aap bhi iss baat se sehmat ho ki hinglish blogs ki tulna me ab hindi blogs search result me zyada show ho rahe hai aur google ab hindi ko zyada impportance de raha hai.

    Reply
    • ye post hindi likhne ka sirf ye karan hai ki me dekhna chata hu ki sab logo ko or google ko kya jada pasand hai.. Hinglish ya Hindi.. q ki kuch bhi aage karne se phele usko sahi trha se analyse karna jaruri hai.. baki bhi me ye bhi nahi khe sakta ki hindi jada acha hai.. ya hinglish..

      Reply
    • Me wass dekhna chata hu, ki jada kya acha hai Hindi ya Hinglish.. baki mene abhi decide nahi kiya ki jada acha konsa hai.. par bhut logo ko doubt hai to usko clear karna jaruri hai..

      Reply
  23. Bohot Accha Rohit Bhai..
    Aap jab bhi koi Article leke aate hai to Bohot hi interesting ldke azte hai. Jisse logo ko 100% help mil jati hai.. ????
    JustHindiTech

    Reply